जयपुर एसएमएस अस्पताल ने हाटॅ ट्रांसप्लांट का कीर्तिमान रचा ।


www.deshkadarpannews.com.
    हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम ने कहा- दिल लेने वाले ने तीन घूंट पानी पीया, तब हम माने- कायमाब रहे एसएमएस की वह टीम जिसने पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया। एसएमएस की वह टीम जिसने पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया। जयपुर एसएमएस में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने पत्रकारों  के साथ साझा किया हर पल कहा- दिल का डोनर मिला, लेने वाले को मुश्किल से मनाया,ऑपरेशन से पहले14 घंटे तैयारी की Desh ka Darpan News. Jan 18, 2020,  जयपुर.गुरुवार को एसएमएस अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट कर कीर्तिमान रचा। यह प्रदेश ही नहीं, पूरे उत्तर भारत में पहला हार्टट्रांसप्लांट रहा।एसएमएस के हार्ट ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल शर्मा सहित नौ डॉक्टर्स व 17 जनों की टीम ने करीब 6 घंटे में ये सफलता हासिल की।पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने पत्रकारों  के साथ साझा हर पल साझा किया। उन्होंने कहा-दिल लेने वाले ने तीन घूंट पानी पीया, तब हम माने- कायमाब रहे हैं। डॉक्टरों से बातचीत के अंश :- टीम ने बताया- हमने सोचा था रिसिपिएंट (जिसे हार्ट लगा) की रिकवरी के बाद ही हार्ट ट्रांसप्लांट के बारे में बताएंगे, क्योंकि यह हमारे एसएमएस की साख का सवाल था। जैसे ही ट्रांसप्लांट करने के बाद मोबाइल उठाया तो सैकड़ों बधाई के मैसेज और दर्जनों मिसकॉल हमारे मोबाइल में थे। ट्रांसप्लांट के वो 6 घंटे जितने जटिल थे, उससे ज्यादा चिंता रिसिपिएंट की रिकवरी की होने लगी थी। ट्रांसप्लांट करने की खुशी थी लेकिन सभी के चेहरे बता रहे थे कि उन पर कितना दबाव है। उस रात के हर 20 मिनट में व्हाटसएप ग्रुप पर अपडेट डालते रहे। शुक्रवार सुबह 7:20 बजे रिसिपिएंट ने तीन घूंट पानी पीया। कुछ देर बाद तक भी सबकुछ सही रहा... पूरी थकान एक पल में उतर गई। हम कामयाब थे..पूरी तरह। कामयाबी के पीछे हार्ट बॉक्स लेकर ओटी तक भागने वाले वार्ड बॉय सहित, नर्सिंग, जूनियर व सीनियर डॉक्टर, एनेस्थेसिस्ट, सोटा संचालक सभी थे, जो इससे जुड़े थे। 15 जनवरी दोपहर 2:30 बजे सांवरमल के परिजनों ने अंगदान की सहमति दी। 2:45 बजे रेपिड एक्शन टीम बनाई। विशाल (मरीज) सवाई माधोपुर से आने को तैयार नहीं हुआ। दूसरे मरीज श्याम सिंह से बात की। घरवाले नहीं माने। 3 बजे हमीराराम एवं रामरतन को माधोपुर भेजा। विशाल के परिजनों को समझाया। शाम 7:30 बजे मरीज को एसएमएस लाकर जांचें कीं। 8 बजे हृदय को डोनर से निकालने वाली टीम को बुलाया। 10:30 बजे डॉ.सुनील दीक्षित, डॉ.विमलकांत यादव, डॉ. ध्रुव शर्मा, डॉ.अधोक्षज जोशी, डॉ.अनुराग गोयल, डॉ.सौरभ अग्रवाल, वार्ड बॉय कमलेश शर्मा, चन्द्रप्रकाश, राकेश ट्रोमा गए। 15-16 जनवरी की देर रात 2 बजे हृदय प्रत्यारोपित करने वाली टीम ने एनेस्थीसिया की टीम काम शुरू किया। डॉ.रीमा, डॉ.अंजुम और डॉ.इंदु सहित सर्जन्स डॉ.अनिल शर्मा, डॉ.सुनील दीक्षित, डॉ.मोहित शर्मा, डॉ.केके महावार और परफ्यूज़न विशेषज्ञ विश्वनाथ शर्मा, पवित्र चौहान, अभिषेक मिश्र जुट गए। 4:22 हृदय डोनर कि मुख्य धमनी बांधी। 4:45 हृदय को आइस बॉक्स में बंद कर कार्डियक ऑपरेशन थिएटर दौड़े। सुबह 8:30 बजे विशाल में हृदय धड़का। 17 तारीख को सुबह 7.20 बजे विशाल ने पानी पीया। (जैसा हार्ट ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल शर्मा और डॉ. मोहित शर्मा ने संदीप शर्मा को बताया। ) Heart Transplant SurgerySMS Medical College.  देशकादपॅण.न्यूज ।www.deshkadarpannews.com                                                                            

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता