दुल्हन निकली लुटेरा 23 बाद खुला राज जयपुर प्रताप नगर थाना क्षेत्र की घटना ।
www.deshkadarpannews.com. 23 दिन बाद दुल्हन का खुला ऐसा राज, परिवार सहित रिश्तेदार भी रह गए हैरान । By देशकादपॅण.न्यूज Jan, 18 2020 . जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में शादी के 23 दिन बाद एक दुल्हन का ऐसा राज खुला की परिवार सहित रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। घुंघट की ओट में रहने वाली दुल्हन लुटेरी निकली... जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में शादी के 23 दिन बाद एक दुल्हन का ऐसा राज खुला की परिवार सहित रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। घुंघट की ओट में रहने वाली दुल्हन लुटेरी निकली। लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के गहने और तीस हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। इस संबंध में कोटा निवासी चंद्र प्रकाश गोयल ने रिपोर्ट दी है। होटल में लडक़ी से मिलवाया पुलिस ने बताया कि पीडि़त को कुछ दिन पहले कोटा में पिन्टू नाम का व्यक्ति मिला था। उसने कहा कि वह शादियां करवाता है। पीडि़त उसके झांसे में आ गया। इसके बाद पिन्टू ने पीडि़त से कहा कि शादी के लिए लडक़ी के घरवालों को 2.50 लाख रुपए और जेवरात देने होंगे। बीती 24 जनवरी को पिन्टू उसे जयपुर में संजय के पास लेकर आ गया। यहां पर संजय ने सिंधी कैंप स्थित एक होटल में आकर रुकी लडक़ी और उसके भाई से मिलवाया। संजय ने लडक़ी के घरवालोंं को 2.20 लाख रुपए देने के लिए अपने पास रख लिए। कोर्ट में करवा दी शादी पिन्टू, संजय और लडक़ी के परिजनों ने पूजा नाम की लडक़ी से कोर्ट में शादी करवा दी। शादी के बाद वह पत्नी पूजा के साथ प्रताप नगर में मामाजी के मकान पर रुक गया। वहां पर चंद्र प्रकाश की मां ने सोने का हार, टॉप्स, पाजेब, ङाूमकी, अंगूठी, मोबाइल और तीस हजार रुपए नकद पूजा को दिए थे। इसी बीच वह 15 जनवरी को सुबह मौका देखकर घर से भाग गई। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment