BSNL ने जारी किया 96 रूपए वाला प्लान ।
देशकादपॅण .न्यूज; BSNL का 96 रुपये वाला प्लान आया वापस, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी नई दिल्ली, 4 January, 2020 BSNL ने एक बार फिर अपने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. हालांकि इस बार ऑपरेटर ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. BSNL के 96 रुपये वाले प्लान को वसंतम गोल्ड प्लान या PV96 के नाम से जाना जाता है. BSNL का 96 रुपये वाला प्लान आया वापस, मिलेगी 90 दिनों की वैलिडिटी Photo For Representation BSNL का 96 रुपये वाला प्लान आया वापसइस बार इस प्रीपेड प्लान की घट गई वैलिडिटी BSNL ने एक बार फिर अपने 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को पेश किया है. हालांकि इस बार ऑपरेटर ने इस प्लान की वैलिडिटी को घटा दिया है. BSNL के 96 रुपये वाले प्लान को वसंतम गोल्ड प्लान या PV96 के नाम से जाना जाता है. इस 96 रुपये वाले प्लान को पिछले साल पेश किया गया था. हालांकि तब इसे प्रमोशनल तौर पर 90 दिनों के लिए लाया गया था. बाद में इस प्लान को फिर अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया गया था. उस वक्त भी इसे 90 दिनों के लिए उतारा गया था. अब एक बार फिर इस प्लान को कंपनी ने लॉन्च किया है. वैलिडिटी कर दी आधी टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक BSNL 96 रुपये वाले प्लान में पहले 180 दिनों की वैलिडिटी दी जाती थी. लेकिन अब इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. यानी कंपनी ने इस प्लान की वैलडिटी घटा कर अब आधी कर दी है. हालांकि इसमें मिलने वाले फायदों की वैलिडिटी नहीं बदली गई है. इनकी वैलिडिटी पहले की ही तरह 21 दिन रहेगी. इस प्लान में मिलने वाले फायदों के बारे में बात करें तो इस प्लान में कॉलिंग के लिए रोज 250 मिनट्स दिए जाते हैं. कॉलिंग के लिए अलावा 21 दिनों तक रोज 100 SMS भी दिया जाता है. हालांकि इस प्लान में कोई डेटा के बेनिफिट्स शामिल नहीं है. बीएसएनएल ये प्लान भी कर चुकी है लॉन्च इसके अलावा हाल ही में BSNL ने 299 रुपये और 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान्स को भी लॉन्च किया है. 299 रुपये वाले प्लान में BSNL लैंडलाइन सर्विस के जरिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50GB तक 20Mbps की स्पीड दी जा रही है. हालांकि इस लिमिट के बाद डेटा की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. इसके लिए कोई FUP लिमिट नहीं है. इस प्लान को लेने वाले ग्राहकों को 6 महीने बाद 2GB CUL प्लान में माइग्रेट कर दिया जाएगा. BSNL के 491 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें भी ग्राहकों को भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है. साथ ही हर महीने 20Mbps की स्पीड के साथ 120GB (FUP) डेटा भी दिया जा रहा है. हालांकि इसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 1Mbps हो जाएगी. कंपनी 6 महीनों के बाद इस प्लान के ग्राहकों को 3GB CUL ब्रॉडबैंड प्लान में माइग्रेट कर देगी. www.deshkadarpannews.com.
Comments
Post a Comment