नल-जल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश
नल-जल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश
देश का दर्पण न्यूज
सी.एस. राठौर
जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/15 फरवरी 2023/
केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना के संबंध में जिले में किए गए कार्यों, प्रगतिरत कार्यों तथा नल-जल से लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अधिकारी तथा महिला बाल विकास, विद्युत, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में हर घर नल से जल के तहत लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्र तथा शासकीय संस्थाओं में किए गए नल कनेक्शन की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जल निगम के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी गई।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने योजना के कार्यों का भौतिक सत्यापन तथा कार्य की माॅनीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। नल-जल योजना में आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नल कनेक्शन व विद्युत कनेक्शन के संबंध में अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए।
Comments
Post a Comment