मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कार्मिक निलंबित
मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कार्मिक निलंबित
धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )15 फरवरी।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना अन्तर्गत जिन श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार नही मिला है उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। जिन श्रमिकों द्वारा 100 दिन का रोजगार पूरा होने पर अतिरिक्त रोजगार की मांग की जा रही है उन्हें 25 दिन का अतिरिक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें। कार्यस्थल पर लगातार मॉनिटरिंग तथा श्रमिकों को निर्धारित समय पर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने तथा मनरेगा कार्यों में 10 प्रतिशत से कम प्रगति अर्जित करने पर जाटोली तथा विपरपुर के कनिष्ठ सहायक तथा ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा कार्यों में 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले कार्मिकों को 17 सीसीए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी समय में फसल कटाई चालू होने के कारण श्रमिक नही मिल पायेंगे इसलिए इस पखवारे में श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए मस्टरौल जारी किया जाना सुनिश्चित करें। अधिशाषी अभियंता मनरेगा ने किये जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण करते समय मैट के द्वारा लापरवाही बरतने पर उसके विरूद्व कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। मनरेगा कार्य में लगाये जाने वाले मैटों को रोस्टर के अनुसार कार्य दिये जाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एसीईओ शीशराम यादव, अधिशाषी अभियंता बिज्जेलाल, सहायक अभियंता अनिल शर्मा तथा राजेश लवानिया सहित अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment