शहडोल,(मध्य प्रदेश) , कोशिश करने वालों को मिलता है सफलता का सोपान – कमिश्नर निरंतर आगे बढे़, ऊर्जा को लक्ष्य की ओर केंद्रित करें - कमिश्नर
कोशिश करने वालों को मिलता है सफलता का सोपान – कमिश्नर
निरंतर आगे बढे़, ऊर्जा को लक्ष्य की ओर केंद्रित करें - कमिश्नर
देश का दर्पण न्यूज
संपादकीय
जिला/संभाग - शहडोल,(मध्य प्रदेश)
शहडोल/15 फरवरी 2023/
कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती है उन्हें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन के संघर्षों में सफलता और असफलता का दौर आता आता-जाता रहता है, भगवान को उनके अवतारों में भी असफलता मिली थी, विद्यार्थियों को निराश नही होना चाहिए, निरंतर आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को लक्ष्य हासिल करने की ओर केंद्रित करें और सफलता प्राप्त करने के प्रयास करें। उन्हें सफलता आवश्य मिलेगी। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा दिन बुधवार को शहडोल जिले के राजपूत हायर सेकेण्ड्री स्कूल अमरहा में सरस्वती पूजन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कमिश्नर ने कहा कि बच्चों के माता-पिता को बच्चों के ऊपर अपनी इच्छाएं नही थोपना चाहिए, बच्चों को उनके अभिरूचि के अनुरूप विषय का चुनाव करने देना चाहिए और अभिरूचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रोत्साहित भी करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे सच्ची लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें और अपना ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि जिसके जीवन में कठिनाई होती है वहीं आगे बढ़ते है जहां अभाव है वहां ईश्वर का प्रभाव है आप आगे बढ़ सकते है। कमिश्नर ने कहा कि इस दुनिया में चाहे चंद्रगुप्त मौर्य हो, चाहे अब्दुल कलाम हो, चाहे महाराणा प्रताप हो इन सबके जीवन में संघर्ष था, अभाव था किन्तु इन महापुरूषों ने चुनौतियों का सामना कर सफलताएं अर्जित की। कमिश्नर ने कहा कि अभाव और संघर्ष विद्यार्थियों के जीवन की बाधा नही बनते वो आपके जीवन में टानिक का काम करते है। उन्होंने कहा कि अंधेरा ज्यादा होतो रोशनी की उतनी ही आवश्यकता पड़ती है ऐसे ही अगर जीवन में कठिनाईयां ज्यादा है तो संघर्ष भी ज्यादा होगा और सफलता भी अच्छी मिलेगी।
समारोह को सम्बोधित करते हुए एडीजी दिनेश चंद्र सागर ने कहा कि विद्यार्थियों के लिये सोशल मीडिया नशे के सामान है, वि़द्यार्थी सोशल मीडिया का उपयोग बहुत आवश्यक होने पर ही करें। सोशल मीडिया में जो जरूरी नही है उसका उपयोग नही करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया विद्यार्थियों का सबसे बड़ा दुश्मन है इस दुश्मन से सचेत होने की आवश्यकता है। समारोह को संयुक्त आयुक्त मगन सिंह कनेश ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिये अच्छी तैयारी करें और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करें।
इस अवसर पर कमिश्नर एवं एडीजी ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रमाण- पत्र भी वितरित किये। समारोह में एसडीएम प्रगति वर्मा, प्राचार्य अरूण कुमार सिंह, डॉ0 विनय सिंह सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment