विदाई की है घड़ी, है मुश्किल बड़ी,कामना जीवन की, तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना

विदाई की है घड़ी, है मुश्किल बड़ी,कामना जीवन की, तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना

देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट 



आगरा ,जीवन के कदम - कदम पर सफलता मिलती रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ रैजल डैजल थीम पर आधारित कक्षा बारहवीं सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन बुधवार, 15 फरवरी, 2023 को अत्यंत हर्ष तथा उल्लास के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा ग्यारह के छात्र-वंशिका आइदसानी, राधिका गुप्ता, अभिलाषा गौतम, मान्या राना, आयुष गौर, नवकार जैन, रिया पमनानी, यशिका सिंह, सुहानी अरोरा, आस्था अरोरा, अक्षिता दुबे तथा कनिष्का सिंह ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि- डॉ. रंजना बंसल (समाजसेवी एवं उद्यमी), विशिष्ट अतिथि - महाराज त्यागी, डॉ.सत्य प्रकाश, श्रीमती जूही सिंह, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. पायल सेठ (आहार विशेषज्ञ) डॉ. अनु प्रसाद, डॉ. वंदना घोष, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा तथा कक्षा बारह के विद्यार्थियों का स्वागत किया। विद्यालय परंपरा का निर्वहन करते हुए विद्यालय के निदेशक गण तथा प्रधानाचार्य ने नवांकुर भेंट कर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिगण तथा निर्णायक मंडल का अभिनंदन किया। अतिथि गण के द्वारा ज्ञान का प्रतीक दीप प्रज्वलित किया गया। प्रज्वलित किए गए दीप को छात्रों ने एक दूसरे को सौंपते हुए ज्ञान पथ को आलोकित करते रहने, उसे निरंतर प्रकाशित करने का तथा ज्ञान के प्रकाश को चारों ओर फैलाने का संकल्प लिया। 
सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली सर्वश्रेष्ठ छात्रा अनुष्का जय उपाध्याय को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया तथा प्रिंसिपल सिल्वर मेडल छात्रा जाह्नवी सिंह तथा छात्र विष्णु वर्मा को दिया गया। प्रिल्यूड फेयर अवार्ड में छात्रों को अलग - अलग टाइटल देकर उपहार स्वरूप स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। प्लेग्रुप/नर्सरी/के. जी. से कक्षा बारहवीं तक प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अनवरत अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों - लक्ष्य कटारा, प्राची सत्संगी, गर्वित अग्रवाल, रौनक यादव, कुशाग्र, स्नेहा वर्मा, कौस्तुभ पचौरी, आञ्जनेय सारस्वत, दिव्यम सिंह, कार्तिकेय गुप्ता को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और आत्मविश्वासी बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा में अपना उत्तम प्रदर्शन करने तथा सतत् ज्ञानार्जन हेतु बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। आज के विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहना हैं और परिश्रम करके लक्ष्य को हासिल करना है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तनाव रहित होकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। जीवन में सकारात्मकता को अपनाना चाहिए। सकारात्मकता ऊर्जा तथा प्रसन्नता देती है और जीवन को सुगम बनाने में अहम् भूमिका निभाती है। उन्होंने सम और विषम परिस्थितियों में धैर्य के साथ आगे बढ़ने के लिए छात्रों को प्रेरित किया।बारहवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा विद्यालय को स्मृति स्वरूप सोवेनियर भेंट किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. रंजना बंसल ने अपने उद्बोधन में छात्रों को भारत के विकास के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वोत्तम प्रयत्नों को करने के लिए प्रेरित किया।निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने अपार हर्ष जताते हुए बताया कि नीसा द्वारा आयोजित NAAT परीक्षा में यू.पी से एक मात्र छात्र प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के मानवेन्द्र सिंह (कक्षा सात) ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है, जिसको 19 फरवरी, 2023 को शिक्षा मंत्री के द्वारा पंचकुला में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को नियमित रूप से विद्यालय आकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया और कोचिंग संस्थानों की ओर रूख न करने की अपील की। उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए साधुवाद देते हुए कहा कि आशा का दीपक हमेशा जलाए रखना, बस उम्मीद मत छोड़ना, भविष्य जरूर बेहतरीन होगा। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ सभी ने भोजन का आनंद लेते हुए पलों को स्मरणीय बनाया। छात्रा आस्था अरोरा ने धन्यवाद ज्ञापित कर अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन में सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता