अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी
अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी
कई पार्टियों और संघों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन
देश का दर्पण न्यूज
सी.एस. राठौर
जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
जैतहरी/जिला अनूपपुर के अंतर्गत अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा 27 जनवरी से आरंभ हड़ताल को लगभग 20 दिन होने जा रहे हैं पर अब तक प्रशासनिक अधिकारी न ही जिला प्रशासन अब तक इनसे बात करने पहुंची है न ही इस ओर ध्यान दे रही है बता दें कि इनके हड़ताल को सबसे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त हुवा। इसके बाद आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी कि ओर से भी समर्थन प्राप्त हुवा। इसी कड़ी में अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा सिविल कोर्ट की स्थापना के लिए सुव्यवस्थित कोर्ट रूम उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल को अधिवक्ता संघ कोतमा ने समर्थन दिया।
मा.क.पा., संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त होने के बाद ही अन्य पार्टियों और जनप्रतिनिधियों व संघों ने इस ओर ध्यान देते हुए अपना समर्थन देना आरंभ किया जिसमे जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर, आम आदमी पार्टी, विंध्य विकास प्राधिकरण विकाश रीवा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं जैतहरी के वर्तमान वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता, व्यापारी संघ जैतहरी, अधिवक्ता संघ कोतमा, अधिवक्ता संघ अनूपपुर, विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को, जनपद पंचायत जैतहरी अध्यक्ष राजीव सिंह समेत अन्य लोगों का समर्थन प्राप्त हुवा।
यदि इनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन और तेज होगा जिसमे अन्य पार्टियों द्वारा जन मुद्दे को लेकर भी आंदोलन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रम न्यायालय जिला अनूपपुर में बनाए जाने कि मांग भी उठेगी।
इनकी जानकारी गणेश राठौर
अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा दी गई।
Comments
Post a Comment