अनूपपुर,(मध्य प्रदेश) , अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों व साफ-सफाई के संबंध में दिए निर्देश
अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा
निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश
महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों व साफ-सफाई के संबंध में दिए निर्देश
देश का दर्पण न्यूज
सी.एस. राठौर
जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)
अनूपपुर/15 फरवरी 2023/
पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते, उप यंत्री देवल सिंह, पर्यटन बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित पांच दिवसीय मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्पूर्ण अमरकंटक क्षेत्र की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बनाई गई रसोई, मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई, मेला ग्राउण्ड, दक्षिण तट में स्थित इन्द्रदमन तालाब, नवनिर्मित रसोई घर आदि का जायजा लिया गया तथा अमरकंटक में संचालित विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अमरकंटक क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कार्यवाही के भी निर्देश दिए।
Comments
Post a Comment