बिहार वैशाली, पत्रकारों को मिली कानूनी गर्भ समापन की जानकारी - सांझा प्रयास नेटवर्क और आईपास संस्था की तरफ से मीडिया कर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण।

पत्रकारों को मिली कानूनी गर्भ समापन की जानकारी


- सांझा प्रयास नेटवर्क और आईपास संस्था की तरफ से मीडिया कर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण।

देश का दर्पण न्युज।
बिहार वैशाली।

रिपोर्ट.. कौशल किशोर सिंह।

गोरौल। सांझा प्रयास नेटवर्क और आई पास संस्था द्वारा बुधवार को स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान में सुरक्षित गर्भ समापन पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मीडियाकर्मियों को गर्भ समापन से संबंधित संशोधित कानून के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में आई पास के वरीय समन्वयक राजीव कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से एमटीपी एक्ट के बारे में जानकारी दी । कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य समिति की डीसीएम निभा रानी सिन्हा थीं। उन्होंने कहा कि गर्भ समापन महिलाओं का अधिकार है। एक निश्चित शर्त के साथ यह सुविधा उन्हें पीएचसी से लेकर जिला स्तरीय अस्पताल तक मुफ्त दी जाती है। राजीव गुप्ता ने बताया कि बिहार में 8 प्रतिशत मातृत्व मृत्यु का मुख्य कारण असुरक्षित गर्भ समापन ही है। एमटीपी एक्ट में नौ हफ्ते तक का गर्भ समापन गोली के द्वारा किया जा सकता है। वहीं 20 हफ्ते तक का गर्भ समापन भी एमटीपी एक्ट 1971 के तहत मान्य है। संशोधित गर्भ समापन अधिनियम 2021 के अंतर्गत विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए गर्भ समापन की अवधि 24 सप्ताह तक कर दिया गया है।
उन्मुखीकरण कार्यशाला में बताया गया कि वर्ष 1971 से पूर्व किसी भी प्रकार का गर्भ समापन अवैध माना जाता था। गर्भ समापन के लिए बड़ी कठिनाइयां होती थी। अनेक तरह के घरेलू उपायों से गर्भ समापन करने की प्रक्रिया में महिलाओं की मृत्यु हो जाती थी। उसे रोकने के लिए 1971 में एमटीपी एक्ट बना। इसके बाद से सुरक्षित गर्भ समापन की प्रक्रिया शुरू हुई। अज्ञानता के कारण मृत्यु दर में कुछ खास कमी नहीं हो रही थी। उन्होंने बताया कि 1971 के प्रावधानों के अनुसार, गर्भ समापन को शर्तों के साथ वैध माना गया एवं एमटीपी एक्ट में 2021 में संशोधन किया गया। इससे विशेष श्रेणी की महिलाओं के लिए 24 सप्ताह तक के गर्भ को शर्तों के अनुसार समापन कराया जा सकता है।कार्यशाला के दौरान स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा सदन के सचिव सुधीर शुक्ला, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, आई पास के वरीय समन्वयक राजीव कुमार गुप्ता सहित शहर के मीडिया कर्मी सहित अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता