चंडीगढ़ , पंजाब सरकार का यू-टर्न; मनीषा गुलाटी बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट में मामला पहुंचने पर फैसला वापस होगा प्रभारी,सुरेश रहेजा
पंजाब सरकार का यू-टर्न; मनीषा गुलाटी बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट में मामला पहुंचने पर फैसला वापस होगा
प्रभारी,सुरेश रहेजा
चंडीगढ़ 15 फ़रवरी : मनीषा गुलाटी पर पंजाब सरकार का यू-टर्न: मनीषा गुलाटी पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनी रहेंगी. पंजाब सरकार ने उनका कार्यकाल समाप्त करने का फैसला वापस ले लिया है। जिसकी जानकारी सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। दरअसल, मनीषा गुलाटी का कार्यकाल 6 महीने पहले ही खत्म हो गया। जिसके बाद मनीषा गुलाटी ने पंजाब सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.
हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है
यहां बता दें कि मनीषा गुलाटी के मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर विस्तृत जवाब मांगा था. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई बुधवार को तय की है। जहां अब इस सुनवाई में पंजाब सरकार यू-टर्न लेती नजर आ रही है. सरकार ने मनीषा गुलाटी पर फैसला वापस लेने के लिए हाई कोर्ट को सूचित किया।
Comments
Post a Comment