पटियाला ,फ़रवरी : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद : राज्यपाल को नहीं तो प्रदेश की जनता को जवाब दें मुख्यमंत्री : प्रो. चंदूमाजरा

राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद : राज्यपाल को नहीं तो प्रदेश की जनता को जवाब दें मुख्यमंत्री : प्रो. चंदूमाजरा


प्रभारी,सुरेश रहेजा
पटियाला 15 फ़रवरी : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रो. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच जारी तनाव पर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि अकाली दल चुनी हुई सरकार की रोजमर्रा की गतिविधियों में राज्यपाल के दखल को सही नहीं मानता है, लेकिन राज्यपाल द्वारा उठाए गए सवाल काफी गंभीर हैं।
अगर मुख्यमंत्री अपना जवाब राज्यपाल को नहीं देने जा रहे हैं तो कम से कम पंजाब की जनता को दें क्योंकि जो कुछ भी हो रहा है पंजाब की जनता का सरकार पर से विश्वास उठता जा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण बाबा फरीद स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती किए गए 271 विशेषज्ञ चिकित्सकों में से मात्र 90 चिकित्सकों की ज्वाइनिंग है।
पंजाब में वर्क कल्चर नाम की कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री झूठ बोलकर काम चला रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों में 5 बार पंजाबी यूनिवर्सिटी आ चुके हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी को एक रुपए का भी अनुदान नहीं दिया। पंजाब का ताप बिजली उत्पादन 50 प्रतिशत कम हो गया है और लोग जवाब मांग रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है.
इस मौके पर पूर्व विधायक हरिंदरपाल सिंह चंदूमाजरा, शिरोमणि अकाली दल पीएसी कमेटी सदस्य सुखविंदर पाल सिंह मिंटा, चंदूमाजरा के राजनीतिक सचिव जगजीत सिंह कोहली, कैप्टन खुशवंत सिंह, इकबाल सिंह और फौजी चड्ढा समेत कई अकाली नेता मौजूद रहे.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता