जयपुर में एस्कॉर्ट सर्विस चलाने के धंधे को लेकर सरेआम फायरिंग कई राज्यों तक कॉल गर्ल का नेटवर्क, जयपुर अजमेर रोड भांकरोटा क्षेत्र में हुई फायरिंग का खुलासा
जयपुर अजमेर रोड भांकरोटा क्षेत्र में हुई फायरिंग का खुलासा
देश का दर्पण न्यूज़, राजस्थान संवाददाता उमेंद्र राजपूत
फायरिंग करने वाले दो आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश को किया गिरफ्तार, मुलजिम के कब्जे से मिली पिस्टल व कारतूस को किया बरामद, मुलजिम द्वारा जयपुर राजस्थान दिल्ली-मुंबई देहरादून व अन्य राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस का नेटवर्क संचालन कर ठगी की वारदातों के तरीकों का खुलासा, मुलजिम वेद प्रकाश के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी, लूट, नकबजानी,
धोखाधड़ी, मारपीट , आर्म्स एक्ट एवं अनैतिक देह व्यापार के अपराधिक प्रकरण दर्ज,
पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव आईपीएस जयपुर ने बताया कि 26 फरवरी को करीब 4:10 पर थाना हाजा क्षेत्र में शिवम होटल से पहले सर्विस लाइन के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर RJ 14- 5153 में सवार मुलजिम वेद प्रकाश सैनी वॉर कमलेश शर्मा द्वारा थार गाड़ी नंबर RJ 45-CQ 7539 मैं सवार व्यक्ति सोनू शर्मा धर्मेंद्र ,दयाराम गुर्जर, भारत की गाड़ी को पहले सर्विस रोड पर ओवरटेक करते हुए अचानक फार्च्यून गाड़ी को थार जीप के आगे लगाकर तेजी से गाड़ी को ब्रेक लिया जाकर थार जीप के टक्कर मारी तथा परिवादीयो द्वारा घबराकर भागने पर आरोपी वेद प्रकाश सैनी एवं कमलेश द्वारा जानलेवा हमला की नियत से फायर किए गए जिसमें दयाराम गुर्जर की पेट में गोली लगी व साथ बैठे धर्मेंद्र के हाथ में गोली लगी ,
इस पूरे मामले को लेकर भांकरोटा थाना पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई. वारदात वाली रात को आरोपी वेदप्रकाश ने शिकायतकर्ता सोनू शर्मा को फोन पर एस्कॉर्ट सर्विस के जयपुर शहर में वर्चस्व के विवाद को लेकर गाली गलौच और जान से मारने की धमकी दी. सोनू शर्मा और वेदप्रकाश साल 2017 से एस्कॉर्ट सर्विस का काम जयपुर, राजस्थान व दिल्ली, मुम्बई, देहरादून व अन्य राज्यों में करते आ रहे थे. इन दोनों के बीच एस्कॉर्ट सर्विस के क्षेत्राधिकार एवं प्रभुत्व को लेकर आपस में झगड़ा चल रहा था. वेदप्रकाश सैनी जो की एस्कॉर्ट सर्विस की वेबसाईट चलाता था उसको ही सोनू शर्मा चलाने लग गया. जिससे इन दोनों बीच आपसी रंजिश और बढ़ गयी.
संजय, लवली, वेदप्रकाश, कमलेश और उनके साथ दो तीन आदमी और ये जो सोनू व उसके साथियों को एस्कॉर्ट के कारोबार के बातचीत करने के लिये मानसरोवर बुलाया था. वहां पर मारपीट करने की कोशिश की. वह वहां से सोनू व उसके साथी भग गए, फिर वेदप्रकाश व उसके साथियों ने एस्कॉर्ट की वेबसाईट की बुकिंग करवाकर एक होटल पर सोनू और उसके साथियों को बुलाया लेकिन वहां से भी सोनू और उसके साथी बच कर निकल गये. फिर वहां से रवाना होकर 26 फरवरी की रात करीब 12.30 बजे वेदप्रकाश और कमलेश शर्मा ,लवली पंण्डित भरतपुर, संजय शर्मा भरतपुर, लवली की होटल प्रताप नगर में खाना खा रहे थे कि उसी समय सोनू शर्मा और वेदप्रकाश के आपस में फोन पर दोनों के बीच गाली गलोच और जान से मारने की बातें होने लगी. जिस पर वेदप्रकाश ने सोनू शर्मा को जान से मारने की धमकी दी और वेदप्रकाश, संजय से एक पिस्टल ,कारतुस लेकर कमलेश शर्मा के साथ फारच्यूनर गाडी में बैठकर गुर्जर की थड़ी पहुचे.
वहां एक पतली से गली में जाकर संजय ने अपने गाड़ी में से एक पिस्टल व दो मैगजीन कारतूस वेदप्रकाश को दी. कमलेश व वेदप्रकाश अपनी गाड़ी फारच्यूनर लेकर अजमेर रोड होते हुये होटल शिवम के पास पहुचे, जहां पर सोनू शर्मा व उसके साथी धर्मेन्द्र दयाराम गुर्जर भारत मीणा धार जीप मे जा रहे थे जहां आरोपियों ने अपनी फारच्यूनर से थार गाड़ी में टक्कर मार कर धार गाड़ी को रुकवाया और वेदप्रकाश सैनी पिस्टल निकालकर धार गाड़ी में बैठे व्यक्ति धर्मेन्द्र, भारत मीणा, दयाराम गुर्जर सोनू शर्मा पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिससे एक गोली दयाराम गुर्जर के पेट में लगी व दूसरी गोली धर्मेन्द्र के हाथ में.
वारदात करने का तरीका
मामले में शिकायतकर्ता पक्ष सोनू शर्मा , आरोपी वेदप्रकाश सैनी और कमलेश शर्मा जयपुर शहर मे वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन एस्कॉर्ट सर्विस उपलब्ध कराने के अनैतिक और अवैध काम को पार्टनरशिप में करते थे. बाद में दोनों पक्ष के बीच पार्टनरशिप खत्म हो गयी और परिवादी सोनू शर्मा ने अपनी अलग ऑनलाईन एस्कॉर्ट सर्विस चालु कर दी. इस बात को लेकर आरोपी पक्ष परिवादी पक्ष से बेहद नाराज होकर रंजिश रखने लग गया और आरोपी वेदप्रकाश कमलेश और अन्य ने मिलकर धर्मेन्द्र चौधरी, दयाराम गुर्जर, भारत मीणा, सोनू शर्मा को जान से मारने की नियत से शहर में दो तीन जगह पर धोखे से परिवादी व सोनू शर्मा व उसके साथियों को बनीपार्क व मानसरोवर में बुलाकर यंत्र रचा व अवैध हथियार से जान से मारने का प्रयास किया गया. साजिश के तहत हथियार व कारतुस इक्कठे किये गए व प्लानिंग के तहत परिवादी सोनू शर्मा व उसके साथियों पर फायरिंग की गयी और उसके साथी दयाराम गुर्जर के पेट में गोली लगी व धर्मेन्द्र के हाथ में एक गोली लगी और हवाई फायरिंग करते हुये वहां से भाग गये. अपराधी व उसके साथियो द्वारा परिवादी सोनू शर्मा को सोशल मिडिया पर भी धमकी के विडियो वायरल किये गये. जिस मामले में जांच जारी है.
Comments
Post a Comment