Posts

Showing posts from January, 2020

श्री मैढ़ क्षेत्रीय स्वणॅकार समाज विकास समिति द्वारा अष्टमी सामुहिक विवाह सम्मेलन में 7जोड़े ने लिए फेरे।

Image
 श्री मैढ़ क्षत्रिय  समाज विकास समिति द्वारा अष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया ।सभी स्वर्णकार बंधुओं ने अपने विवाह योग्य लड़के तथा लड़कियों का परिचय सम्मेलन में कराया जिसमें वधू की उम्र 18 वर्ष तथा वर की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं थी। आप को बता दे कि  यह विवाह वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया गया यह संस्था 7 वर्षों से ऐसी सामूहिक विवाह सम्मेलन करा रही है । इस इस सम्मेलन में प्रत्येक वधु को ₹15000 दिए गए।, इस आयोजन मे रजिस्ट्रेशन करवाने वाले वर पक्ष से 21000रूपये और वधु पक्ष से 11000रूपये लिए गए। सभी वधु  पक्ष   को संस्था के तरफ से अलमारी ,मेज,पंखा,सिलाई मशीन, दिवार घड़ी, पायजेब,बैडसीट, रजाई,सिगंल बैड,कुसीॅ,प्रेस,31  स्टील के बतॅन,अटैची,लौंग, तकिया ,ड्रेसींग टेबल,चौकी , मिक्सी,श्रृंगार बाॅक्स ,बिछीया,गद्दा, दिया गया ।

जयपुर मे युवा जन आक्रोश रैली मे बोले राहुल गाँधी ।

Image
मोदी ने देश को रेप कैपीटल बना दिया।

NCR ,CAA के खिलाफ पास कि राजस्थान सरकार ने संकल्प ।

www.deshkadarpannews.com       देश राजस्थान की गहलोत सरकार ने CAA, NRC और NPR के खिलाफ पास किया संकल्प राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में CAA, NRC और NPR तीनों के खिलाफ शनिवार को संकल्प पारित (Resolution passed) कर दिया गया है. सदन में विपक्षी बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) ने संकल्प पर कड़ा विरोध (Protest) जताया. देशकादपॅण.न्यूज;     राजस्थान की गहलोत सरकार ने CAA, NRC और NPR के खिलाफ  प्रस्ताव  पास किया  जयपुर. राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) में CAA, NRC और NPR तीनों के खिलाफ शनिवार को संकल्प पारित (Resolution passed) कर दिया गया है. सदन में विपक्षी दल बीजेपी के विधायकों (BJP MLAs) ने संकल्प पर कड़ा विरोध (Protest) जताया, लेकिन कांग्रेस सरकार के संख्या बल के आगे उनका विरोध काम नहीं आ पाया. संकल्प को लेकर सदन में जोरदार बहस (Heated discussion) हुई. CAA, NRC और NPR इन तीनों के खिलाफ संकल्प पारित करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है. अब तक केरल (Kerala) और पंजाब (Punjab) विधानसभा में सीएए के खिलाफ ही प्रस्ताव पारित हुआ है. संसदीय कार्यमं...

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम( CAA)विरोधी प्रस्ताव पारित किया ।

Image
www.deshkadarpannews.com. कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) विरोधी प्रस्ताव पारित कर दिया. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी माकपा और कांग्रेस से राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार के खिलाफ मिलकर लड़ने का आह्वान किया. बनर्जी ने प्रस्ताव पर विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए आपस में जुड़े हुए हैं और नया नागरिकता कानून जन-विरोधी है. उन्होंने मांग की कि कानून को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए. बनर्जी ने कहा, सीएए जन विरोधी है, संविधान विरोधी है. हम चाहते हैं कि इस कानून को तत्काल वापस लिया जाए. उन्होंने कहा, कांग्रेस और वाम मोर्चा को उनकी सरकार के खिलाफ अफवाह फैलाना बंद करना चाहिए. समय आ गया है कि हम अपने मतभेदों को भुलाकर देश को बचाने के लिए मिलकर संघर्ष करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी मुलाकात पर कांग्रेस और माकपा की आलोचनाओं का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दीदी-मोदी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं' वाला नारा विपक्षी दलों पर ही भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा, हमारी सरकार मे...

जयपुर मे जानलेवा कोरोना वायरस का मरीज मिला।

Image
www.deshkadarpannews.com.        जयपुर में जानलेवा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मिला, एसएमएस अस्पताल में भर्ती By DeshkaDarpanNews, 27 2020 . जयपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने पुष्टि की है। जयपुर। चीन में फैले नए तरह के जानलेवा कोरोना वायरस कई देशों में तेजी से फैल रहा है। केरल, मुबंई और हैदराबाद के बाद अब राजस्थान में संभवत: कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। जयपुर में कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज एसएमएस अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी एसएमएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. डीएस मीणा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज को एसएमएस अस्पताल के आईसोलेशन आईसीयू में भर्ती किया गया। इस आईसीयू में आम आदमी के साथ-साथ डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का भी प्रवेश वर्जीत है। केवल उन्ही को प्रवेश दिया जाता है जो मरीज का उपचार कर रहे होते हैं। मरीज की जांच के लिए डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। यह टीम मरीज पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए है। प्रारंभिक दवाएं भी शुरू कर दी गई है। मरीज के ब्लड का सैंपल जल्द ही पूणे स्थित लेब में ज...

यूरोपीय संघ ने नागरिकता कानुन के खिलाफ प्रस्ताव लाया।

Image
www.deshkadarpannews.com. यूरोपीय संघ / 150 सांसद नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाए, भारत ने कहा- यह हमारा आंतरिक मामला यूरोपीय संसद। -फाइल फोटो यूरोपीय संसद। -फाइल फोटो यूरोपीय संघ के सांसदों ने सीएए के खिलाफ 5 पन्नों का प्रस्ताव तैयार किया, धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया सांसदों ने कहा कि नया कानून अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समझौते के अनुच्छेद-15 का उल्लंघन करता है DeshkaDarpanNews. Jan 27, 2020,  लंदन. यूरोपियन पार्लियामेंट (यूरोपीय संसद) के 150 से ज्यादा सांसदों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तैयार प्रस्ताव किया है। इसमें कहा गया कि इससे भारत में नागरिकता तय करने के तरीके में खतरनाक बदलाव हो सकता है। इससे बहुत बड़ी संख्या में लोग स्टेटलैस यानि बिना नागरिकता के हो जाएंगे। उनका कोई देश नहीं रह जाएगा। सांसदों की तरफ से तैयार पांच पन्नों के प्रस्ताव कहा गया कि इसे लागू करना दुनिया में बड़े मानवीय संकट को जन्म दे सकता है। इस पर भारत ने कहा कि सीएए हमारा आंतरिक मामला है। सीएए संबंधीप्रस्ताव पर बहस होने से पहले सरकार के सूत्रों ने कहा है कियूरोपीय संसदको लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए स...

जयपुर पुलिस आयुक्तालय कि सबसे बड़ी कार्रवाई ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     जयपर पुलिस आयुक्तालय कि स्पेशल टीम द्वारा मादक पदार्थ बरामदगी की अब तक कि सबसे बड़ी कायॅवाही । 09 क्विंटल 15 किलोग्राम  (लगभग 1000 किलोग्राम/ 1टन) मादक पदार्थ गांजा बरामद । अन्तराॅज्जीय स्तर के 02 तस्कर गिरफ्तार एवं 05 अन्तराॅज्जीय स्तर के कुख्यात सरगना  हिरासत मे।आप को बता दे कि विगत तीन माह से स्पेशल टीम द्वारा अंडरकवर रहते हुए बेहतर समन्वय के साथ  विशेष टाॅस्क को दिया अंजाम ।अवैध मादक पदार्थ गांजे से भरे मिनी ट्रक को किया जब्त ।

बिहार सिवान रचेगा इतिहास लोगों मे है भारी उत्साह ।

www.deshkadarpannews.com. आज मानव श्रृंखला में इतिहास रचेगा सिवान, लोगों में भारी उत्साह Ad सिवान। जिले के लोग रविवार को बनने वाली मानव श्रृंखला में इतिहास रचने को तैयार है। इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। यह बात डीएम रंजिता ने गांधी मैदान में आयोजित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि श्रृंखला को लेकर यातायात की व्यवस्था, मेडिकल, पानी, पार्किंग आदि के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। एसपी अभिनव कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस हर जगह मुस्तैद रहेगी। इसका पूरा ध्यान रखा गया है। बैठक के बाद डीएम ने सामाजिक कुरीतियों को मिटाने व पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इसके बाद मानव श्रृंखला की मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें डीएम, एसपी सहित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। श्रृंखला में सिटी मॉन्टेसरी के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह सहित स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। डीएम ने बताया कि 352 किमी जिले में मानव श्रृंखला बनाई जाएगी। इसमें 85 मुख्य मार्ग एवं 75 उप मुख्य मार्ग ...

राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर ,डेजटॅ फेस्टिबल 7 से 9 फरवरी तक। तिन दिन की मेला मे होगी याहा रौनक ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;  रोमांच और मनोरंजन से भरपूर है ये महोत्सव, बना लें राजस्थान का टूर प्लान । देशकादपॅण.न्यूज , नई दिल्ली Updated San. 19 Jan 2020 . Desert Festival 20201 of 8 Desert Festival 2020 - राजस्थान का सुनहरा शहर जैसलमेर घुमक्कड़ी के शौकीनों की ट्रैवल डायरी में जरूर होता है। यह एक ऐसी जगह है, जहां पहुंचकर आप महसूस करेंगे कि इतिहास किताबों से साक्षात बाहर आ गया हो। जैसलमेर जैसी खूबसूरत और रोमांचक जगह जाने का मौका नहीं छोड़ना चाहिए। जैसलमेर किला के अलावा यहां थार पर पैराग्लाइडिंग, गडसीसर झील की नौकायन का मजा लेना रोमांचक होता है। वहीं, सिल्क रूट आर्ट गैलरी भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। फिलहाल हम बात करेंगे जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल की:  Desert Festival, jaisalmer, rajasthan2 of 8 Desert Festival, jaisalmer, rajasthan - फोटो : Pixabay भारतीय संस्कृति और परंपराओं को संजोकर रखने वाले प्रदेशों में राजस्थान का महत्वपूर्ण स्थान है। राजस्थान के जैसलमेर का डेजर्ट फेस्टिवल भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में काफी मशहूर और लोकप्रिय है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य देश विेदेश के लोगों को भारत की संस्...

अब राजस्थान विधानसभा मे लाया जाएगा CAA के खिलाफ प्रस्ताव ।

Image
www.deshkadarpannews.com.  अब राजस्थान विधानसभा में लाया जाएगा प्रस्ताव, सीतारमण बोलीं- राज्यों का रुख असंवैधानिक राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार CAA के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाएगी. विधानसभा सत्र के पहले दिन ही इस प्रस्ताव के पास होने की संभावना है. देशकादपॅण.न्यूज Last Updated: 19 Jan 2020 . CAA के खिलाफ अब राजस्थान विधानसभा में लाया जाएगा प्रस्ताव, सीतारमण बोलीं- राज्यों का रुख असंवैधानिक अशोक गहलोत (फाइल फोटो) नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केंद्र की मोदी सरकार और गैर-बीजेपी शासित राज्यों में ठनी है. केरल और पंजाब सरकार ने तो सीएए को असंवैधानिक बताते हुए विधानसभा में इसके खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. अब राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार भी इस ओर कदम बढ़ाने जा रही है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल का कहना है कि राज्य में सीएए को लागू नहीं करेंगे. इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि यह कहना कि वे (राज्य) इसे लागू नहीं करेंगे, कानून के खिलाफ है. ऐसा कहना असंवैधानिक है. उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में हर किसी की जिम्मेदारी है ...

देश की 80 % आबादी साम्प्रदायिक SC के पुवॅ जज बोले- सिर्फ कागज का टुकड़ा संविधान ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;   ‘देश की 80% आबादी साम्प्रदायिक’, SC के पूर्व जज बोले- सिर्फ कागज का एक टुकड़ा है संविधान काटजू ने लिखा है कि जातिवाद और सांप्रदायिकता सामंती ताकतें हैं जो अभी भी हमारे समाज में है। जबकि भारत अभी भी एक अर्द्ध सामंती देश है। देशकादपॅण.न्यूज,    Published on: January 19, 2020.  ‘देश की 80% आबादी साम्प्रदायिक’, SC के पूर्व जज बोले- सिर्फ कागज का एक टुकड़ा है संविधान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू। फाइल फोटो सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने कहा है कि देश की 80% आबादी साम्प्रदायिक है और संविधान सिर्फ कागज का एक टुकड़ा है। पूर्व जस्टिस ने ‘punjabtoday.in’ में एक लेख लिखा है। इस लेख में उन्होंने लिखा है कि ‘संविधान की प्रस्तावना यह कहती है कि हिन्दुस्तान एक धर्मनिरपेक्ष देश है और आर्टिकल 25 तथा 30 भी यहां लागू है लेकिन सच क्या है? सच यह है कि संविधान सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है और जमीनी हकीकत यह है कि भारत एक बड़ा सांप्रदायिक देश है। यहां के 80 प्रतिशत हिंदू सांप्रदायिक हैं और 15-16 फीसदी मुस्लिम भी…ऐसा क्यों? इसकी गहरी समीक्षा किये जाने की जरुरत है।’...

राजस्थान मे बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे मे फसा

www.deshkadarpannews.com. राजस्‍थान में बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे में फंस गया उदयपुर, देशकादपॅण.न्यूज :  राजसमंद जिले के दौलतपुरा गांव में बीती रात एक पैंथर शिकारी के बिछाए पंजे में फंसे गया। शनिवार सुबह खेत पर जा रही महिला ने उसे देखा और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। इसके बाद गांव में दहशत मच गई और लोग लाठियां लेकर उसे घेरकर खड़े हो गए। सूचना पर उदयपुर से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। उदयपुर से पहुंचे शूटर सतनामसिंह ने ट्रेक्यूलाइज कर पैंथर को काबू में किया। देर शाम उसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया। बताया गया कि राजसमंद जिले के केलवा क्षेत्र के दौलतपुरा-कैरिंगजी का खेड़ा गांव में भैरूजी बावजी मंदिर के पास नाले में किसी शिकारी ने लोहे का पंजा लगाया हुआ था। जहां से पैंथर गुजरा तो उसका पाँव उसमें जा फंसा। पैंथर ने उस पंजे से छूटने के प्रयास किए होंगे लेकिन वह उससे मुक्त नहीं हो पाया। शनिवार अलसुबह कैरिंग का खेड़ा गांव की डाली बाई अपने खेत पर जा रही थी तो उसने पैंथर को फंसे देखा और उल्टे पैर दौड़ती हुई गांव पहुंची। उसने पैंथर की जानकारी ग्रामीणों को दी। जिसके बाद लाठी और...

जयपुर एसएमएस अस्पताल ने हाटॅ ट्रांसप्लांट का कीर्तिमान रचा ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     हार्ट ट्रांसप्लांट करने वाली टीम ने कहा- दिल लेने वाले ने तीन घूंट पानी पीया, तब हम माने- कायमाब रहे एसएमएस की वह टीम जिसने पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया। एसएमएस की वह टीम जिसने पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया। जयपुर एसएमएस में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने पत्रकारों  के साथ साझा किया हर पल कहा- दिल का डोनर मिला, लेने वाले को मुश्किल से मनाया,ऑपरेशन से पहले14 घंटे तैयारी की Desh ka Darpan News. Jan 18, 2020,  जयपुर.गुरुवार को एसएमएस अस्पताल ने हार्ट ट्रांसप्लांट कर कीर्तिमान रचा। यह प्रदेश ही नहीं, पूरे उत्तर भारत में पहला हार्टट्रांसप्लांट रहा।एसएमएस के हार्ट ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल शर्मा सहित नौ डॉक्टर्स व 17 जनों की टीम ने करीब 6 घंटे में ये सफलता हासिल की।पहले हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने पत्रकारों  के साथ साझा हर पल साझा किया। उन्होंने कहा-दिल लेने वाले ने तीन घूंट पानी पीया, तब हम माने- कायमाब रहे हैं। डॉक्टरों से बातचीत के अंश :- टीम ने बताया- हमने सोचा था रिसिपिएंट (जिसे हार्ट लगा) की रिकवरी के बाद ही हार्ट ट्रांसप्लांट...

हनुमान बेनीवाल बरसे राजस्थान मुख्यमंत्री असोक गहलोत पर बोले पत्थर फेंक कर कराऊंगा विदाई ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;  ‘  हनुमान बेनीवाल बरसे   राजस्थान  मुख्यमंत्री पर, बोले   पत्थर फेंक कराऊंगा विदाई, नानी याद न दिला दिया तो मेरा नाम भी हनुमान नहीं’, राजस्थान सीएम पर सांसद ने बोला हमला हनुमान बेनीवाल ने कहा कि "अशोक गहलोत की राजस्थान से विदाई तय है। हरीश का हिसाब अभी बाकी है, लेकिन अशोक गहलोत की गाड़ी के शीशे भी हनुमान बेनीवाल ही फोड़ेगा, राजस्थान के अंदर।"             देशकादपॅण.न्यूज,   जयपुर | Updated: January 19, 2020 . ‘पत्थर फेंक कराऊंगा विदाई, नानी याद न दिला दिया तो मेरा नाम भी हनुमान नहीं’, राजस्थान सीएम पर सांसद ने बोला हमला नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल। (वीडियो ग्रैब इमेज) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को सीएम अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। एक जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों की बदहाली के मुद्दे पर हनुमान बेनीवाल ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि “किसान की जेब में हाथ डालकर वो किसान की मजाक उड़ा रहे थे, लेकिन अशोक गहलोत को अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी याद रखनी चाहिए कि किस तरह उनके पिताजी ने उनका ...

सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश ,उत्तर प्रदेश मे शिक्षामित्रों कि 6 हफ्ते मे हो भतीॅ ।

Image
www.deshkadarpannews.com.   UP: 69,000 शिक्षामित्रों पर SC का आदेश- 6 हफ्ते में शुरू करें भर्ती प्रक्रिया । देशकादपॅण.न्यूज;   लखनऊ, 18 January, 2020 उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष कोर्ट ने योगी सरकार को बची हुई सीटों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. जस्टिस उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली 3 न्यायमूर्तियों की खंडपीठ ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार 6 हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया शुरू करे. UP: 69,000 शिक्षामित्रों पर SC का आदेश- 6 हफ्ते में शुरू करें भर्ती प्रक्रिया 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसलासुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि 6 हफ्ते में भर्ती प्रक्रिया शुरू करे यूपी सरकार उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षामित्रों की भर्ती के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. शीर्ष कोर्ट ने योगी सरकार को बची हुई सीटों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है. जस्टिस उदय उमेश ललित की अगुवाई वाली 3 न्यायमूर्तियों की खंडपीठ ने मामले में फैसला सु...

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ मे भारतीय जनता पार्टी कायॅकताॅओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज ।

पश्चिम बंगाल  , ममता के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोष को सीएए के समर्थन में रैली करने से पहले रोका! घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब नंदीग्राम जाने की कोशिश की, तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। देशकादपॅण.न्यूज ;  नंदीग्राम | Updated: January 19, 2020  ममता के गढ़ में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष घोष को सीएए के समर्थन में रैली करने से पहले रोका! कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करती पुलिस। देशका दपॅण न्यूज;   भारतीय  जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष को शनिवार को पूरबा मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में नहीं जाने दिया गया, जहां उन्हें विवादास्पद संशोधित नागरिकता कानून के पक्ष में एक रैली को संबोधित करना था। घोष ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने जब नंदीग्राम जाने की कोशिश की, तब पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। एक दशक पहले यह जगह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के किसान आंदोलन का केंद्र रहा था। घोष ने कहा, ‘‘हम जिस तरह पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण रैली कर रहे हैं...

केंद्र सरकार ने लिया दो फैशला, AC का डिफाॅल्ट तापमान 24 डिग्री सेल्सियस सेट किया और कागज दोनों तरफ इस्तेमाल करने का लिया निणॅय ।

Image
 www.deshkadarpan.news.  सरकर ने लिए  दो फैसले / केंद्र ने एसी का डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री सेट किया, सुप्रीम कोर्ट में कागज का दोनों तरफ इस्तेमाल करने का निर्णय एसी का तापमान 24 डिग्री पर सेट करने से 82 लाख टन कार्बन उत्सजर्न 1 साल में कम होगा। एसी का तापमान 24 डिग्री पर सेट करने से 82 लाख टन कार्बन उत्सजर्न 1 साल में कम होगा। 24 डिग्रीपर एसी चलाने से 10 हजार करोड़ की बिजली बचेगी,1 डिग्री तापमानबढ़ाने से6% बचत अपने प्रशासनिक कार्य में कागज बचाने का निर्देश सुप्रीमकोर्ट ने सीएसएससीकी याचिका पर दिया  आदेश ।  Jan 19, 2020, देशकादपॅण.न्यूज;   नई दिल्ली.देश में हाल ही में दो महत्वपूर्ण फैसले हुए। इनसे आर्थिक बचत के साथ-साथ पर्यावरण भी बेहतर होगा। पहला केंद्र सरकार के द्वारा एयर कंडीशनर (एसी) के लिए डिफॉल्ट तापमान 24 डिग्री तय किया गया। दूसरा, सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही अपने प्रशासनिक कार्यों के लिए कागज का दोनों तरफ इस्तेमाल करने के लिए कहा है। पॉवर मिनिस्ट्री के अनुमान के मुताबिक देश में कुल जितनी घरेलू बिजली का प्रयोग होता है, उसका 30 से 40 फीसदी एसी में प्रयोग हो रहा है। इस फैसले के बाद सरका...

सरकार कर सकती है यूनिटेक को ओवरटेक घर खरीदने मे होगी राहत ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;  यूनिटेक को ओवरटेक करेगी केंद्र सरकार! घर खरीदारों को बड़ी राहत । देशकादपणॅ.न्यूज;  नई दिल्‍ली, 18 January, 2020 केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि वह कर्ज में फंसी कंपनी यूनिटेक लिमिटेड का प्रबंधन अपने हाथ में लेने को तैयार है. इससे परेशान घर खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है. यूनिटेक को ओवरटेक करेगी केंद्र सरकार! घर खरीदारों को बड़ी राहत सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2019 को केंद्र सरकार से पूछा था सवाल सरकार ने कोर्ट से कहा- यूनिटेक का प्रबंधन हाथ में लेने को तैयार केंद्र सरकार कर्ज में फंसी कंपनी यूनिटेक लिमिटेड को ओवरटेक करने को तैयार हो गई है. सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार ने कोर्ट से कहा है कि वह यूनिटेक लिमिटेड का प्रबंधन अपने हाथ में लेने और कंपनी की अटकी परियोजनाओं को पूरा करने के अपने 2017 के प्रस्ताव पर पुनर्विचार को तैयार है. सरकार के इस कदम से यूनिटेक के हजारों परेशान घर खरीदारों को राहत मिलने की उम्मीद है. क्‍या है मामला? सुप्रीम कोर्ट ने 18 दिसंबर 2019 को केंद्र सरकार से पूछा था क...

अपने देश मे हो रहे विरोध और भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए इमरान ने दि भारत को धमकी ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;    बौखलाए इमरान खान ने भारत को दी धमकी, कहा- अब चुप नहीं रहूंगा ।www.deshkadarpannews.com.नई दिल्ली, 19 January, 2020 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को धमकी दी है. इमरान खान ने कहा कि भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा. बौखलाए इमरान ने भारत को दी धमकी, कहा- अब चुप नहीं रहूंगा इमरान खान (फाइल फोटो- AP) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को दी धमकीबोले- अगर सैन्य हमले जारी रहे तो हम नहीं बनेंगे मूक दर्शक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को धमकी दी है. रविवार को इमरान खान ने ट्वीट करके कहा, 'मैं भारत और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट करना चाहता हूं कि अगर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पार भारत अपने सैन्य हमले जारी रखता है तो पाकिस्तान मूकदर्शक बना नहीं रहेगा.' दरअसल, पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद भारत जवाबी कार्रवाई करता है. इस जवाबी कार्रवाई से इमरान खान बौखला गए हैं. एक अन्य ट्वीट में इमरान खान ने कहा कि भारत एलओसी के पार लगातार फायरिंग करता है और स्थानीय लोगों को निशाना बनाता है. संयुक्...

शबाना आजमी के एक्सीडेंट की खबर से हुए दुखी पी एम मोदी किया ट्विट।

www.deshkadarpannews.com.      शबाना आजमी के एक्सीडेंट की खबर से दुखी हुए पीएम मोदी, ट्विटर पर लिखी ये बात। देशकादपॅण.न्यूज.   Updated Sun, 19 Jan 2020 .फोटो : Social Media 17 जनवरी को गीतकार जावेद अख्तर ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया था। इस खास मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं थीं। पार्टी में जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आजमी बहुत खुश नजर आ रहीं थीं। लेकिन इसके एक दिन ये खुशी अचानक से गम में बदल गई। एक सड़क हादसे में शाबाना आजमी बुरी तरह घायल हो गईं। ये खबर सुनते ही लोग शबाना आजमी की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना की है। देशकादपॅण.न्यूज .             प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'शबाना आजमी जी के एक्सिडेंट की खबर दुखद है। मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।' छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर शबाना आजमी के लिए दुआ की है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा...

संजय राउत ने बेलगाम विवाद को अमित साह के द्वारा हल करने कि इच्छा जाहिर की ।

Image
www.deshkadarpannews.com. संजय राउत बोले- कश्मीर मुद्दा सुलझाने वाले अमित शाह बेलगाम विवाद भी हल करें । देशकादपॅण.न्यूज;    मुंबई, 19 January, 2020 कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जारी बेलगाम बॉर्डर विवाद बढ़ता जा रहा है. शिवसेना ने गृह मंत्रालय से मामले को सुलझाने की अपील की है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय कश्मीर मुद्दे को हल कर सकता है तो बेलगाम का मुद्दा भी हल किया जा सकता है. कश्मीर मुद्दा सुलझाने वाले अमित शाह बेलगाम विवाद भी हल करें: राउत शिवसेना नेता संजय राउत, बेलगाम बॉर्डर विवाद पर शिवसेना ने गृह मंत्रालय से मांगी मदद संजय राउत बोले- बॉर्डर मुद्दा अमित शाह कर सकते हैं हल कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जारी बेलगाम बॉर्डर विवाद बढ़ता जा रहा है. शिवसेना ने गृह मंत्रालय से मामले को सुलझाने की अपील की है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर गृह मंत्रालय कश्मीर मुद्दे को हल कर सकता है और अनुच्छेद 370 को हटा सकता है तो मुझे लगता है कि यह बॉर्डर मुद्दा भी हल किया जा सकता है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि अगर अमित शाह चाहते हैं. मामला गृह मंत्रालय के अंतर्गत...

पश्चिम बंगाल के चिकित्सकों ने किया चमत्कार जोड़ी कटी अंगुलिया ।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;  West Bengal: चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत में नजीर पेश की, जोड़ी युवक की कटी अंगुलियां । कोलकाता, (देशकादपॅण.न्यूज) संवाददाता। उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया नवादापाड़ा स्थित एक कारखाने में काम करने के दौरान मशीन में घुसकर कटी एक युवक की दो अंगुलियां दोबारा जोड़कर आरजी कर अस्पताल के चिकित्सकों ने चिकित्सा जगत में नजीर पेश की है। मरीज का नाम अभिजीत बाग है। जोड़ी गई अंगुलियां फिर से हरकत करने लगी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया नवादापाड़ा स्थित एक कारखाने में कार्यरत अभिजीत का बायां हाथ गत शनिवार को काम करने के दौरान मशीन में घुस गया था, जिससे उसकी दो अंगुलियां कटकर अलग हो गई थीं। यह देख सहकर्मियों के होश उड़ गए, लेकिन अभिजीत एकदम शांत रहा। उसने खुद ही अपनी कटी दोनों अंगुलियां प्लास्टिक के पैकेट में भर ली और उसे तुरंत सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गया। वहां के चिकित्सकों ने तुरंत उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया गया। अभिजीत को ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाया गया। सर्जन डॉ. रुप नारायण भट्टाचार्य ने ...

दुल्हन निकली लुटेरा 23 बाद खुला राज जयपुर प्रताप नगर थाना क्षेत्र की घटना ।

Image
www.deshkadarpannews.com.                 23 दिन बाद दुल्हन का खुला ऐसा राज, परिवार सहित रिश्तेदार भी रह गए हैरान ।         By देशकादपॅण.न्यूज  Jan, 18 2020 . जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में शादी के 23 दिन बाद एक दुल्हन का ऐसा राज खुला की परिवार सहित रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। घुंघट की ओट में रहने वाली दुल्हन लुटेरी निकली... जयपुर। जयपुर के प्रताप नगर थाना इलाके में शादी के 23 दिन बाद एक दुल्हन का ऐसा राज खुला की परिवार सहित रिश्तेदारों के भी होश उड़ गए। घुंघट की ओट में रहने वाली दुल्हन लुटेरी निकली। लुटेरी दुल्हन सोने-चांदी के गहने और तीस हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गई। इस संबंध में कोटा निवासी चंद्र प्रकाश गोयल ने रिपोर्ट दी है। होटल में लडक़ी से मिलवाया पुलिस ने बताया कि पीडि़त को कुछ दिन पहले कोटा में पिन्टू नाम का व्यक्ति मिला था। उसने कहा कि वह शादियां करवाता है। पीडि़त उसके झांसे में आ गया। इसके बाद पिन्टू ने पीडि़त से कहा कि शादी के लिए लडक़ी के घरवालों को 2.50 लाख रुपए और जेवरात देने होंगे। बीती 24 जनवरी को पिन्टू उसे जयपुर में संजय के पास लेकर आ गया। यहां पर संजय ने स...

निभॅया केस के दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     निर्भया केस: दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल । देशकादपॅणन्यूज;   नई दिल्ली, 19 January, 2020 निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी. पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं. निर्भया केस: दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को होगी सुनवाई निर्भया गैंगरेप का दोषी पवन पहुंचा सुप्रीम कोर्टजस्टिस भानुमति की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी सुनवाई निर्भया गैंगरेप के दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस आर भानुमति की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मामले की सुनवाई करेगी. पीठ के अन्य सदस्य जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस बोपन्ना हैं. पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने घटना के समय उसके नाबालिग होने का दावा करने वाली याचिका खारिज कर दी थी. अब पवन का कहना है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने उसकी दलीलों और सबूत को अन...

उत्तराखंड पुलिस घर से बुलाकर बाट रही हैं करोड़ों कि मोबाइल ।

Image
देश का दपॅण न्यूज:    उत्तराखंड पुलिस घर से बुलाकर बांट रही करोड़ों के मोबाइल फोन, जानें क्यों  , देहरादून  Thu, Jan 16 2020.   हिंदुस्तान में क्या आपने कभी किसी राज्य, जिला या थाना पुलिस को घर से बुला-बुलाकर लोगों को कीमती मोबाइल फोन बांटने की खबर देखी-सुनी या पढ़ी है। आपका जबाब होगा 'नहीं'। यहां आप गलत हैं। ऐसा भी हो रहा है। करीब डेढ़ अरब की आबादी वाले लोकतांत्रिक देश हिंदुस्तान में ऐसा भी हो रहा है। यह कोई कहानी नहीं हकीकत है। इस हकीकत को सिर-ए-अंजाम चढ़ा रही है उत्तराखंड राज्य पुलिस। जी हां, राजधानी देहरादून पुलिस की 'मोबाइल रिकवरी सेल' के बाहर इन दिनों मोबाइल पाने वालों की लंबी लाइन लगी है। यह लाइन लगवाई है खुद देहरादून पुलिस ने घर-घर से लोगों को बुलवाकर। यह मोबाइल फोन भी कोई दो-चार सौ या हजार-दो-हजार की कीमत के नहीं हैं। बांटे जाने वाले इन मोबाइल फोन की कीमत है दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा की। गुरुवार को फोन पर इसकी पुष्टि खुद उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने की।  अशोक कुमार ने एजेंसी को बताया, “राज्य में वे पीड़ित लोग जिनके मोबाइल फोन चोरी...

डाॅक्टर और SDM के बिच बहस का video वायरल, चिकित्सा संघ ने दिया आंदोलन की चेतावनी ।

देशकादपॅण.न्यूज.(राजस्थान हनुमानगढ)  डॉक्टर और SDM के बीच बहस का VIDEO वायरल, चिकित्सक संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले की पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया (SDM Priyanka Talania) और गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई के बीच हुई बहस का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया है. कौन है।                50 से ज्यादा ब्लास्ट को अंजाम देने वाला डॉक्टर बम? Deshkadarpannews: JANUARY 16, 2020, हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले की पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया (SDM Priyanka Talania) और गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई के बीच हुई बहस का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो गया है. दरअसल, पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका तिलानिया बुधवार को पंचायत चुनाव को लेकर गोलूवाला गई थी और इसी दौरान वो औचक निरीक्षण करने गोलूवाला के राजकीय चिकित्सालय पहुंचीं. वहां एसडीएम ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ. नरेंद्र बिश्नोई को अपनी सीट छोड़कर बैठने के लिए कहा जिस पर प्रभारी ने मरीजों की जांच करने के कारण अपनी सीट छोड़ने...

निभॅया केस मेरा गुनाहगारों की क्यूरेटिव पिटीशन मंजूर, फाँसी से 8 दिन पहले 14 जनवरी को सुनवाई ।

Image
www.deshkadarpannews.com.    निर्भया केस / सुप्रीम कोर्ट में 2 गुनहगारों की क्यूरेटिव पिटीशन मंजूर, फांसी से 8 दिन पहले 14 जनवरी को सुनवाई अदालत ने सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश दिया है। अदालत ने सभी चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी देने का आदेश दिया है। दोषी विनय शर्मा और मुकेश सिंह ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी दिए जाने की तारीख 22 जनवरी तय की है।  देशकादपॅण.न्यूज,    Jan 11, 2020,  नई दिल्ली. निर्भया गैंगरेप के चार गुनहगारों में से विनय कुमार शर्मा और मुकेश सिंह ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की थी,जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करने का फैसला लिया। जस्टिस एनवी रमना, अरुण मिश्रा, आरएफ नरीमन, आर. भानुमति और अशोक भूषण की बेंच 14 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगी। इससे पहले, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों दुष्कर्मियों अक्षय ठाकुर (31), पवन गुप्ता (25), मुकेश सिंह (32) और विनय शर्मा (26)के खिलाफ डेथ वॉरंट जारी किया था। अदालत ...

जयपुर में ब्लाइंड मडॅर मे एक और खुलासा दुसरी शादी करना चाहता था आरोपी रोहित तिवारी ।

Image
www.deshkadarpannews.com.  जयपुर ब्लाइंड मर्डर में एक और खुलासा, दूसरी शादी करना चाहता था आरोपी रोहित रोहित ने कबूल किया कि उसके और श्वेता के वैवाहिक संबंध अच्छे नहीं चल रहे थे. इसलिये वह दूसरी शादी (Marriage) करना चाहता था जिसके लिये उसकी पत्नी (Wife) और बच्चा अड़चन बने हुए थे.।    जयपुर. पुलिस ने जयपुर (Jaipur) में चार दिन पहले प्रतापनगर (Pratap Nagar) थाना क्षेत्र में महिला और बच्चे के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को तो सुलझा लिया है. लेकिन इसमें आज एक और नया खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार मृतका का आरोपी पति रोहित तिवारी फिर से दूसरी शादी करना चाहता था, इसलिये उसने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या करवा दी. पत्नी बच्चा बन रहे थे दूसरी शादी में रुकावट पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव (Anand Srivastava) ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सात जनवरी को प्रतापनगर इलाके में यूनिक टॉवर सोसायटी में रहने वाली श्वेता तिवारी और उनके 21 माह के बेटे श्रीयम की हत्या कर दी गई थी. पुलिस के मुताबिक श्वेता के पति रोहित तिवारी ने ही उसकी हत्या करवाई थी. पुलिस को बरगलाने के लिए वो तीन दिन से ल...

प्रताप नगर थाना एरिया मे हुई 21 वषॅ के मासुम बच्चे और उसकी माँ कि हत्या...

Image

प्रताप नगर थाना एरिया मे हुई 21 वषॅ के मासुम बच्चे और उसकी माँ कि हत्या...

Image

प्रताप नगर थाना एरिया मे हुई 21 वषॅ के मासुम बच्चे और उसकी माँ कि हत्या...

Image

प्रताप नगर थाना एरिया मे हुई 21 वषॅ के मासुम बच्चे और उसकी माँ कि हत्या...

Image

निमॅला सितारमण ने किया जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून का प्रचार और प्रै...

Image

निमॅला सितारमण ने किया जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून का प्रचार और प्रै...

Image

जयपुर ग्रामीण SP ने किया फजीॅ NOC बनाकर गाड़ी बेचने वाले सरगना का खुलासा ।

Image

जयपुर ग्रामीण SP ने किया फजीॅ NOC बनाकर गाड़ी बेचने वाले सरगना का खुलासा ।

Image

जयपुर ग्रामीण SP ने किया फजीॅ NOC बनाकर गाड़ी बेचने वाले सरगना का खुलासा ।

Image

जयपुर पुलिस कमीशनर ने किया महीला कि सुरक्षा के लिए ट्रैनिग ।

Image

जयपुर पुलिस कमीशनर ने किया महीला कि सुरक्षा के लिए ट्रैनिग ।

Image

जयपुर पुलिस कमीशनर ने किया महीला कि सुरक्षा के लिए ट्रैनिग ।

Image

जयपुर पुलिस कमीशनर ने किया महीला कि सुरक्षा के लिए ट्रैनिग ।

Image

मजदुर संघ ने सरकार के विरुद्ध किया धरना ।

Image

राजस्थान सरकार कोचिंग संस्थानों एवं निजी स्कूलों कि मनमानी फिस रोकने कि, की तैयारी ।

Image
www.deshkadarpannews.com.     राजस्थान / कोचिंग संस्थानों एवं निजी स्कूलों की फीस में मनमानी रोकने के साथ शिक्षकों की तबादला नीति शीघ्र होगी घोषित-डोटासरा गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल) गोविंद सिंह डोटासरा (फाइल) निजी स्कूलों को 2016 में फीस के बारे में बने अधिनियम की पालना करनी होगी शिक्षकों की तबादला नीति के बारे में समिति एक माह में रिपोर्ट दे देगी Deshkadarpannews; Jan 06, 2020,  जयपुर. राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि कोचिंग संस्थानों एवं निजी स्कूलों की फीस में मनमानी रोकने के साथ शिक्षकों की तबादला नीति शीघ्र घोषित की जायेगी। डोटासरा ने बताया कि कोचिंग संस्थानों मनमानी रोकने के बारे गठित समिति ने उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट दे दी है। डोटासरा ने बताया किन्यायालय की मंजूरी के बाद इस बारे में शीघ्र कानून लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों पर इस बात की भी निगरानी रखी जायेगी कि छात्र जिसकी कोचिंग ले रहे है वह उसके योग्य है भी या नहीं। उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को 2016 में फीस के बारे में बने अधिनियम की पालना करनी होगी तथा दोषी पाये ...

सुप्रीम कोर्ट ने HC को दो हफ्ते समय, स्पेशल कोर्ट के गठन के लिए ।

Image
देशकादपॅण .न्यूज:    सुप्रीम कोर्ट ने HC को दिए 2 हफ्ते, वल्नरबल विटनेस कोर्ट रूम बनाने पर मांगी रिपोर्ट। देश दपॅण न्यूज;  नई दिल्ली, 6 January, 2020 नाबालिग रेप अपराधों पर त्वरित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कई राज्यों के हाई कोर्ट को 2 और हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है जिसमें उसे स्पेशल कोर्ट के गठन को लेकर अपने-अपने यहां की रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. SC ने HC को दिए 2 हफ्ते, वल्नरबल विटनेस कोर्ट रूम बनाने पर मांगी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट स्पेशल कोर्ट के गठन को लेकर 2 और हफ्ते का समय मिलादिल्ली और इलाहाबाद समेत कई हाई कोर्ट ने नहीं दी रिपोर्ट नाबालिग रेप अपराधों पर त्वरित सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने आज सोमवार को कई राज्यों के हाई कोर्ट को 2 और हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया है जिसमें उसे वल्नरबल विटनेस कोर्ट रूम (असुरक्षित महसूस करने वाले चश्मदीदों के लिए खास तौर पर बनाये गये कोर्ट रूम) के गठन को लेकर अपनी-अपनी रिपोर्ट दाखिल करनी होगी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नाबालिग बच्चों के साथ बढ़ते यौन अपराधों और अन्य अपराधों पर अंकुश के लिए हर जिले में अभी तक वल्नरबल व...

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतिश पुनिया ने पूवॅ सैनिक सम्मेलन किया और जेएनयू मे एबीवीपी कायॅकताॅओं पर हमला को लोकतंत्र की हत्या बताया ।

Image
देश का दपॅण न्यूज:   नागरिकता संशोधन विधेयक कांग्रेस की वैचारिक विदाई में मील का पत्थर: डाॅ. पूनियां ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ भारत की सेना, भारत का गौरव: डाॅ. सतीश पूनियां ’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’’ भारतीय जनता पार्टी जनजागरण अभियान के तहत आज सोमवार को भाजपा मुख्यालय पर नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन मंे पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक कांग्रेस की वैचारिक विदाई में मील पत्थर साबित होगा और उन्होंने कहा कि हमारे देश में सैनिकों को एक विशेष तरीके का सम्मान दिया जाता है। इस सम्मान को हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भारतीय मानस पटल पर पुनः स्थापित करने का कार्य किया है। भारत की सबसे बड़ी ताकत हमारा लोकतंत्र है और भारत की सेना भारत का गौरव है। डाॅ. सतीश पूनियां ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि समाज के हर तबके में आपकी बात को गंभीरता से लिया जाता है, आप सभी इस विधेयक के पक्ष में घर-घ...

टाइगर श्रॉफ बागी 3 कि शूटिंग के लिए पहुचे जयपुर ।

Image
देश का दपॅण.न्यूज;   राजस्थान / टाइगर श्रॉफ छतों पर स्टंट करते आए नजर, बागी 3 की शूटिंग के लिए पहुंचे जयपुर जौहरी बाजार के घरों की छत पर शूटिंग करते टाइगर श्रॉफ। जौहरी बाजार के घरों की छत पर शूटिंग करते टाइगर श्रॉफ। जौहरी बाजार में मौजूद लोगों ने टाइगर की शूटिंग देखी, साथ ही वीडियो और फोटो क्लिक कीं टाइगर श्रॉफ जयपुर में अलग-अलग जगह फिल्म शूट करने पहुंचे हैं Desh Ka Darpan; Jan 04, 2020,  जयपुर. शनिवार सुबह जयपुर के लिए काफी खास रही। यहां एक्टर टाइगर श्रॉफ जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में एक फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे। इस दौरानरितेश देशमुख भी उनके साथ दिखे।टाइगरघरों की छत पर स्टंट करते नजर आए। इस दौरान टाइगर को देखने के लिए आसापास की छतों पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बता दें की शूटिंग के सिलसिले में टाइगर शुक्रवार रात जयपुर पहुंचे थे। शूटिंग के बीच टाइगर अपने फैंस को चियर करते भी नजर आए। उन्होंने आसापास मौजूद सभी लोगों का अभिनंदन किया।साथ ही फैंस के लिए अलग-अलग पोज भी दिए। रिपोर्ट्स की माने तो टाइगर फिलहाल बागी 3 की शूटींग कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वे जयपुर भी इसी फिल्म की ...

राजस्थान के टोंक मे दो कंटेनरों के बिच दबे रहे लोग 1 कि मौत 2 घायल।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;  राजस्थान / भीषण टक्कर के बाद कंटेनरों के बीच दबे रहे लोग, 1 की मौत; 2 घायल दो कंटेनर के बीच फंसे युवक को निकाले लोग। दो कंटेनर के बीच फंसे युवक को निकाले लोग। टोंक जिले के कचरावता के पास दो कन्टेनर में कोहरे के कारण आमने सामने भिड़ंत हो गई पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों कंटेनरों को हटाकर हाइवे पर लगे खुलवाया।   Desh Ka    Darpan .  Jan 05, 2020,   बूंदी. रविवार सुबह जिले के नैनवांमें कोहरे के कारण हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे 148 डी उनियारा -गुलाबपुरा पर सुबह पौने 9 बजे हुआ। जिसमें टोंक जिले के कचरावता के पास दो कन्टेनर में कोहरे के कारण आमने सामने भिड़ंत हो गई। इसमें तीनलोग घायल हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया। सूचना लगते ही नैनवां से पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद कंटेनर में फंसे लोगों को क्रेन की मदद से बाहर मिकाला गया। जिसके बाद घायलों को नैनंवा सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में अजीत यादव नाम के युवक की मौत हो गई है। वहीं तोफीक, इशाद ...

जयपुर मे निमॅला सीतारमण बोली अभी जो कांग्रेस है वह टुकड़े टुकड़े गैंग का समथॅन करने वाली पाटीॅ है।

Image
देशकादपॅण.न्यूज;   जयपुर / निर्मला सीतारमण बोलीं- अभी जो कांग्रेस है, वह टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टी है नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान की निर्मला सीतारमण ने शुरुआत की। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान की निर्मला सीतारमण ने शुरुआत की। केंद्रीय वित्त मंत्री ने जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जन जागरण अभियान की शुरुआत उन्होंने कहा-कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी देश विरोधी नारेबाजी करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोगों का साथ दिया Desh ka Darpan;    Jan 05, 2020,  जयपुर.केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में जयपुर में जन जागरण अभियान की शुरुआत की। प्रदेश भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा किदेश में अभी जो कांग्रेस पार्टी है, वह टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाली पार्टी है। पहले जो कांग्रेस पार्टी के लोग थे, जिन्होंने देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा लिया था। अब उस तरह के लोगइस पार्टी में नहीं हैं। सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिय...