Posts

Showing posts from February, 2023

जयपुर में एस्कॉर्ट सर्विस चलाने के धंधे को लेकर सरेआम फायरिंग कई राज्यों तक कॉल गर्ल का नेटवर्क, जयपुर अजमेर रोड भांकरोटा क्षेत्र में हुई फायरिंग का खुलासा

Image
जयपुर अजमेर रोड भांकरोटा क्षेत्र में हुई फायरिंग का खुलासा देश का दर्पण न्यूज़, राजस्थान संवाददाता उमेंद्र राजपूत      फायरिंग करने वाले दो आरोपी वेद प्रकाश सैनी और कमलेश को किया गिरफ्तार, मुलजिम के कब्जे से मिली पिस्टल व कारतूस को किया बरामद, मुलजिम द्वारा जयपुर राजस्थान दिल्ली-मुंबई देहरादून व अन्य राज्यों में एस्कॉर्ट सर्विस का नेटवर्क संचालन कर ठगी की वारदातों के तरीकों का खुलासा, मुलजिम वेद प्रकाश के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी, लूट, नकबजानी,  धोखाधड़ी, मारपीट , आर्म्स एक्ट एवं अनैतिक देह व्यापार के अपराधिक प्रकरण दर्ज, पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव आईपीएस जयपुर ने बताया कि 26 फरवरी को करीब 4:10 पर थाना हाजा क्षेत्र में शिवम होटल से पहले सर्विस लाइन के पास एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नंबर RJ 14- 5153  में सवार मुलजिम वेद प्रकाश सैनी वॉर कमलेश शर्मा द्वारा थार गाड़ी नंबर RJ 45-CQ 7539 मैं सवार व्यक्ति सोनू शर्मा धर्मेंद्र ,दयाराम गुर्जर, भारत की गाड़ी को  पहले सर्विस रोड पर ओवरटेक करते हुए अचानक फार्च्यून गाड़ी को थार जीप के आगे लगाकर तेजी से गाड़ी को ब्रेक लिया ज...

राजस्थान जयपुर में प्राइवेट पार्ट में हो गया था कैंसर, डॉक्‍टरों ने 8 घंटे तक सर्जरी कर नया लिंग किया ट्रांसप्‍लांट

Image
https://youtu.be/4BaN4D562ro हाथ पर नया लिंग बनाकर किया प्रत्यारोपण  05 डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने आठ घंटे के ऑपरेशन में पाई सफलता  जयपुर।  भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक जटिल सर्जरी के दौरान कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाकर, रोगी के हाथ की त्वचा, रक्त वाहिनियों व नसों के जरिए नया लिंग बनाकर क्रियाशील लिंग पुन निर्माण किया गया। राज्य में पहली बार हाथ पर लिंग बनाकर यथास्थान प्रत्यारोपण करने का केस किया गया है। करीब आठ घंटे चली इस सर्जरी में पांच डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने सफलता पाई।  बीएमसीएचआरसी के कैंसर सर्जन डॉ प्रषांत शर्मा ने बताया कि बूंदी निवासी, 72 बर्षीय गुजर सिंह (परिवर्तित नाम) ने उपचार के दौरान लिंग हटाने की बात जानकर पहले उपचार के लिए मना कर दिया था। लिंग के हटने के बाद मरीज को पेषाब करने में दिक्कत होती है और उन्हें बैठकर पेषाब करना पड़ता है। दिनचर्या में आने वाले ऐसे बदलावों का रोगी की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  इस सर्जरी में पहले डॉ प्रषांत शर्मा की टीम ने कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाया। इसके पष्चात प्लास्टिक एंड रिकंसट्रक्टिव सर्जन...

राजस्थान जयपुर में प्राइवेट पार्ट में हो गया था कैंसर, डॉक्‍टरों ने 8 घंटे तक सर्जरी कर नया लिंग किया ट्रांसप्‍लांट

Image
हाथ पर नया लिंग बनाकर किया प्रत्यारोपण  05 डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने आठ घंटे के ऑपरेशन में पाई सफलता  जयपुर।  भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में एक जटिल सर्जरी के दौरान कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाकर, रोगी के हाथ की त्वचा, रक्त वाहिनियों व नसों के जरिए नया लिंग बनाकर क्रियाशील लिंग पुन निर्माण किया गया। राज्य में पहली बार हाथ पर लिंग बनाकर यथास्थान प्रत्यारोपण करने का केस किया गया है। करीब आठ घंटे चली इस सर्जरी में पांच डॉक्टर्स सहित 11 लोगों की टीम ने सफलता पाई।  बीएमसीएचआरसी के कैंसर सर्जन डॉ प्रषांत शर्मा ने बताया कि बूंदी निवासी, 72 बर्षीय गुजर सिंह (परिवर्तित नाम) ने उपचार के दौरान लिंग हटाने की बात जानकर पहले उपचार के लिए मना कर दिया था। लिंग के हटने के बाद मरीज को पेषाब करने में दिक्कत होती है और उन्हें बैठकर पेषाब करना पड़ता है। दिनचर्या में आने वाले ऐसे बदलावों का रोगी की मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।  इस सर्जरी में पहले डॉ प्रषांत शर्मा की टीम ने कैंसर ग्रस्त लिंग को हटाया। इसके पष्चात प्लास्टिक एंड रिकंसट्रक्टिव सर्जन डॉ उ...

एडीजी दिनेश एमएन ने ली उदयपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक* सामान्य अपराध स्थिति एवं पेपर लीक प्रकरणो की समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग के दिये निर्देश

Image
एडीजी दिनेश एमएन ने ली उदयपुर जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक* सामान्य अपराध स्थिति एवं पेपर लीक प्रकरणो की समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग के दिये निर्देश देश का दर्पण न्यूज संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी एडीजी क्राईम दिनेश एमएन ने रविवार को अन्वेषण भवन में उदयपुर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य अपराध स्थिति, विशेष तौर पर पेपर लीक प्रकरणो के बारे में विस्तार से समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु दिशा निर्देश जारी दिये। श्री दिनेश एमएन ने अदालत में विचाराधीन प्रकरणों की पैरवी हेतु  अनुसंधान अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक पेपर लीक के प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों में वांछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एडीजी क्राइम ने पेपर लीक प्रकरण में जमानत पर आए अपराधियों की जमानत निरस्त कराने हेतु न्यायालय में अनुसंधान अधिकारी व्यक्तिशः पैरवी करने व लगातार दबिश देकर फरार अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होने पेपर लीक माफिया पर निरन्तर निगरानी रखने एवं कानूनी तथा विधिक तौरतरीकों से ...

पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरी सराय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को आक्रोशित खाताधारकों ने घंटो दिया धरना। ल

Image
  पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरी सराय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में सोमवार को आक्रोशित                 खाताधारकों ने घंटो दिया धरना। लगभग पांच घंटो तक बैंक में ताला बंदी कर बैंक प्रबंधक के विरुद्ध नारा लगाते रहे। जिला से आए रीजनल मैनेजर को भी घंटो बंधक बनाया। मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। रीजनल मैनेजर और मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष के आश्वाशन के बाद लोगों ने धरना पर से उठे।बैंक के जी .एम . ने 6जनवरी 23तक रुपए मिलने का पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान के सामने दिलाया था लोगों को भरोसा। मिली जानकारी अनुसार सोमवार को कस्तूरीसरय उत्तर ग्रामीण बैंक में आक्रोशित खाता धारकों ने सुबह 11बजे शाम लगभग 4बजे तक ताला बंदी कर धारणा पर बैठ गए। आक्रोशित लोगों ने बैंक प्रबंधक को अंदर बंधक बनाकर बैंक अधिकारी के खिलाफ अपनी मांग के साथ जमकर नारे बाजी की। बैंक प्रबंधक होश में आओ। रिजिनल मैनेजर मुर्दाबाद का नारा लगभग घंटो तक देते रहें। ज्ञात हो कि कस्तूरी सराय बैंक से 19अगस्त 21को हुए खाता धारकों के रुपए पूर्व बैंक प्रबंधक हरीश कुमार और कैशियर राजेश कुमार द्वारा गोल माल ...

डिलेवरी के दौरान महिलाओं को नही मिल बेड पर चादर, बाहर से दवा खरीदने को हुए मजबूर परिजन।

Image
 डिलेवरी के दौरान महिलाओं को नही मिल बेड पर चादर, बाहर से दवा खरीदने को हुए मजबूर परिजन। रिपोर्ट - संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी डेट- 16/02/2023 खबर उत्तर प्रदेश के बलिया से है। जहां बलिया के सिकंदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भारी अनियमितता देखने को मिली है। जहां डिलीवरी के दौरान महिलाओं को बिना चादर के ही बेड पर लिटाया गया है। और साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति की गई है पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं। कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महिला वार्ड का मामला है। डिलीवरी के दौरान महिलाओं को बेड पर चादर नहीं बिछाई गई है बिना चादर के ही गर्भवती महिलाएं बेड पर लेटी नजर आ रही है। इतना ही नहीं सबसे बड़ी बात तो यह है कि सरकारी हॉस्पिटल से बॉटल और इंजेक्शन को छोड़कर सारी दवाएं बाहर से लिखी जा रही है। परिजनों का आरोप है कि बेड पर चादर नहीं है और बाटल इंजेक्शन को छोड़कर सारी दवाएं बाहर से ली जा रही है। अब तक बाहर से लगभग ₹5000 की दवाएं बाहर से खरीदी गई है। हॉस्पिटल से कोई भी दवा नहीं मिल रही है वही गर्भवती महिलाओं के लिए दूध और ब्रेड भी नहीं दिया जा रहा है।और नहीं उनको भोजन की व्यवस्...

उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रथम पाली की शुरू हुई

Image
https://youtu.be/H98ab74heOU ज्ञान प्रकाश तिवारी देश का दर्पण न्यूज चैनल रायबरेली उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं प्रथम पाली की शुरू हुई उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कोई भी नकल नहीं होने पाएगी फिलहाल देखना है रायबरेली का जिला प्रशासन सभी सेंटरों में नकल ना हो इसकी व्यापक तैयारी कर ली है और बच्चे समय से पहुंच रहे हैं सेंटर में -यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली के लिए रायबरेली में भी छात्र छात्राएं अपने केंद्रों पर समय से पहुंच गए हैं। पहला दिन होने की वजह से छात्र छात्राएं थोड़ी घबराहट में नज़र आये। हालांकि ज़्यादातर केंद्रों पर प्रशासन की मुकम्मल तैयारी के चलते कही से किसी तरह की दिक्कत होने की खबर नहीं है। प्रथम पाली सुबह आठ बजे से ग्यारह बजे तक चलेगी जबकि द्वितीय पाली का समय दो बजे से पांच बजे तक का है। नकल विहीन परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली है। ज़िले में कुल 118 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा संचालित हो रही है। सभी केंद्रों को सात ज़ोन और बीस सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक ज़ोन में डिप्टी एसपी और एसडीएम की तैनात ह...

पश्चिम बंगाल हुगली में आरपीएफ के तलाशी अभियान मे 12 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

Image
रिपोर्टर, विरेन्द्र राय हुगली, पश्चिम बंगाल 15/02/2023 आरपीएफ के तलाशी अभियान मे 12 बोतल विदेशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार हुगली : गोपनीय सूत्रों से मिली सूचना पर श्रीरामपुर के 3/4 नंबर प्लेटफार्म पर तलाशी अभियान चलाते हुए सेवड़ाफुली आरपीएफ ने एक युवक को 12 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अमन कुमार साह (23) बताया जा रहा है। वह डानकुनी का रहने वाला है। रेलवे के अभियान सतर्क के तहत आरपीएफ एसआई विनय कुमार, एएसआई पीके भगत, एलसी सोमा सरकार के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाई। और श्रीरामपुर रेलवे स्टेशन परिसर में काम करने के लिए लगाया गया है। ट्रेन संख्या 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस के माध्यम से अवैध शराब के परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोत से आरपीएफ को जानकारी मिली। छापेमारी दल ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ कथित शराब वाहक को हिरासत में लिया। वाहक ट्रेन में सवार होना चाह रहा था। इससे पहले ही उसे विदेशी शराब के साथ हिरासत में ले लिया गया। पुलिस पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने अपनी पहचान अमन कुमार साह के रूप में बताया । आरोपी के बैग की जांच की ग...

तिकुनिया हिंसा मामले में 8 और आरोपियों को मिली अंतरिम जमानत

तिकुनिया हिंसा मामले में 8 और आरोपियों को मिली अंतरिम जमानत देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2021 में हुए तिकुनिया हिंसा मामले में आठ और आरोपियों को 20 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के बेटे आशीष मिश्रा सहित मामले के सभी 13 आरोपी अब जमानत पर हैं। बताते चलें आशीष मिश्रा को जमानत देने के सुप्रीम कोर्ट के 25 जनवरी के आदेश पर विचार करते हुए लखनऊ की एक बेंच ने मंगलवार को यह आदेश पारित किया। न्यायमूर्ति राजेश कुमार सिंह चौहान की खंडपीठ ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 20 मार्च निर्धारित की है। अंतरिम जमानत पाने वालों में अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, लतीफ उर्फ काले, सत्यम त्रिपाठी उर्फ सत्य प्रकाश त्रिपाठी, शेखर भारती, आशीष पांडे, रिंकू राणा और सुमित जायसवाल शामिल हैं। बताया जा रहा है कि बेंच ने उन पर वही शर्तें लगाईं जो आशीष मिश्रा को जमानत देने के आदेश में थीं। शीर्ष अदालत ने आशीष मिश्रा को आठ सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें जेल से रिहा होने के एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश छोड़ने का निर्दे...

प्रो सरचंद सिंह भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार बने

Image
प्रो सरचंद सिंह भारत सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सलाहकार बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हर समुदाय को उसका उचित सम्मान मिले: इकबाल सिंह लालपुरा      प्रभारी,सुरेश रहेजा अमृतसर, 15 फरवरी: भारत सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय की विभिन्न समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है।भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने प्रख्यात सिख बुद्धिजीवी और भाजपा के सिख नेता प्रोफेसर सरचंद सिंह खैला को नियुक्त किया है। सलाहकार के रूप में। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि यह नियुक्ति उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए की गई है। वे समस्याओं के समाधान के लिए आयोग को अपने सुझाव देंगे। एस लालपुरा ने प्रो. सरचंद सिंह को इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे इस जिम्मेदारी को पहले से ज्यादा गंभीरता से निभाएंगे.इसका समाधान निकालने की सख्त जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ही मंशा है कि देश के कोने-कोने में रहने वाले हर समुदाय के लोगों को समान न्याय मिले औ...

पंजाब की कानून व्यवस्था के लिए घातक मान सरकार: जयवीर शेरगिल

Image
पंजाब की कानून व्यवस्था के लिए घातक मान सरकार: जयवीर शेरगिल प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ :  पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा राज्य में कानून व्यवस्था में सुधार को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने मान को खुलेआम बोले गए उनके झूठ के लिए फटकार लगाई है। यहां जारी एक बयान में शेरगिल ने कहा कि यह शर्मनाक है कि आप सरकार के सत्ता में आने के बाद से पंजाब में बड़ी संख्या में अपराधिक घटनाओं के बावजूद मान झूठे दावे कर रहे हैं। शेरगिल ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह वास्तव में चौंकाने वाला है कि प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुक्तसर जिले के रहने वाले 20 वर्षीय युवक हरमनदीप सिंह की फिरौती को लेकर हत्या, मशहूर कबड्डी के खिलाड़ियों  (संदीप सिंह “नंगल अंबियाँ” और धर्मिंदर सिंह) की हत्या, पटियाला में चलती कार में 11 वर्षीय लड़की के साथ बलात्कार, जालंधर में नशा विरोधी वर्कर राम गोपाल की हत्या, नकोदर (जालंधर) में पुलिस कांस्टेबल मनदीप सिंह की गोलीबारी में हत्या, पुलिस प्रतिष्ठानों पर दो अलग ...

जालंधर, 15 दिन के भीतर शराब के ठेकों को बंद करने के समय में बदलाव नहीं हुआ तो आबकारी विभाग के दफ्तरों पर होगे धरने प्रदर्शन

15 दिन के भीतर शराब के ठेकों को बंद करने के समय में बदलाव नहीं हुआ तो आबकारी विभाग के दफ्तरों पर होगे धरने प्रदर्शन : रविंद्र सिंह रवि प्रभारी,सुरेश रहेजा जालंधर, 15 फरवरी : जालंधर वाइन सेल्समैन एवं लेबर एंप्लाइज यूनियन के महासचिव श्री रविंद्र सिंह रवि ने मुख्यमंत्री पंजाब श्रीमान भगवंत मान जी को तीन बार मिलकर पंजाब में शराब के ठेकों को बंद करने का समय रात 10:00 करने की गुहार लगाई थी और माननीय मुख्यमंत्री ने तीनों बार वित्त कमिश्नर आबकारी पंजाब को ठेकों का समय ठीक करने की आदेश दिया था लेकिन वित्त कमिश्नर आबकारी पंजाब ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है श्री रविंद्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री जी से एक बार फिर आग्रह किया है कि पंजाब में शराब के ठेकों को बंद करने का समय रात 10:00 बजे किया जाए और वित्त कमिश्नर आबकारी विभाग पंजाब से जवाब तलब किया जाए कि वह मुख्यमंत्री के आदेशों को लागू क्यों नहीं करते यूनियन के महासचिव ने कहा है कि पंजाब में कभी भी शराब के ठेकों को बंद करने का समय 12:00 नहीं किया गया लेकिन वर्ष 2022 की आबकारी नीति में आबकारी विभाग ने तानाशाही आदेश जारी करके ठेकों को बंद करने...

पटियाला ,फ़रवरी : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद : राज्यपाल को नहीं तो प्रदेश की जनता को जवाब दें मुख्यमंत्री : प्रो. चंदूमाजरा

Image
राज्यपाल-मुख्यमंत्री विवाद : राज्यपाल को नहीं तो प्रदेश की जनता को जवाब दें मुख्यमंत्री : प्रो. चंदूमाजरा प्रभारी,सुरेश रहेजा पटियाला 15 फ़रवरी : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रो. राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच जारी तनाव पर प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हालांकि अकाली दल चुनी हुई सरकार की रोजमर्रा की गतिविधियों में राज्यपाल के दखल को सही नहीं मानता है, लेकिन राज्यपाल द्वारा उठाए गए सवाल काफी गंभीर हैं। अगर मुख्यमंत्री अपना जवाब राज्यपाल को नहीं देने जा रहे हैं तो कम से कम पंजाब की जनता को दें क्योंकि जो कुछ भी हो रहा है पंजाब की जनता का सरकार पर से विश्वास उठता जा रहा है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण बाबा फरीद स्वास्थ्य विश्वविद्यालय द्वारा भर्ती किए गए 271 विशेषज्ञ चिकित्सकों में से मात्र 90 चिकित्सकों की ज्वाइनिंग है। पंजाब में वर्क कल्चर नाम की कोई चीज नहीं है। मुख्यमंत्री झूठ बोलकर काम चला रहे हैं। वह पिछले कुछ महीनों में 5 बार पंजाबी यूनिवर्सिटी आ चुके हैं, लेकिन यूनिवर्सिटी को एक रुपए का भी अनुदान नहीं दिया। पंजाब का ताप बिजली उत्पादन 5...

सीएम मान ने एप लॉन्च किया, अब ऑनलाइन मिलेगा वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र प्रभारी,सुरेश रहेजा

Image
सीएम मान ने एप लॉन्च किया, अब ऑनलाइन मिलेगा वाहन फिटनेस प्रमाण पत्र प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ़ 15 फ़रवरी : माननीय सरकार द्वारा समय-समय पर जनहित के फैसले लिए जाते रहे हैं। इसी के तहत मुख्यमंत्री की ओर से बड़ी घोषणाएं की गई हैं। ऐसा ही एक अहम फैसला आज सीएम मान ने लिया, जिसके तहत एक ऐप लॉन्च किया गया. लोगों की सुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और बड़ा कदम उठाया है. सीएम मान ने आज एक ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए लोगों को घर बैठे वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाएगा. सीएम मान ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस की ओर से एक और कदम उठाते हुए परिवहन विभाग ने वाहनों की फिटनेस के लिए एक एप लॉन्च किया है. अब कोई भी पंजाब के किसी भी कोने में बैठकर वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवा सकता है। लोगों को कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

जालंधर , भाजपा नेता विकास बजाज का निधन

Image
भाजपा नेता विकास बजाज का निधन प्रभारी,सुरेश रहेजा जालंधर 15 फ़रवरी : महानगर में एक दुखद खबर सामने आई है। 45 वर्षीय भाजपा नेता विकास बजाज का निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास बजाज को 10 दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उपचार दौरान उनकी सेहत में सुधार होना शुरू हो गया था और उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी। लेकिन बीते दिन अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। जिससे उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज सुबह अस्पताल में उनका देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार किशनपुरा श्मशान घाट में होगा।

चंडीगढ़ , पंजाब सरकार का यू-टर्न; मनीषा गुलाटी बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट में मामला पहुंचने पर फैसला वापस होगा प्रभारी,सुरेश रहेजा

Image
पंजाब सरकार का यू-टर्न; मनीषा गुलाटी बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट में मामला पहुंचने पर फैसला वापस होगा प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ़ 15 फ़रवरी : मनीषा गुलाटी पर पंजाब सरकार का यू-टर्न: मनीषा गुलाटी पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनी रहेंगी. पंजाब सरकार ने उनका कार्यकाल समाप्त करने का फैसला वापस ले लिया है। जिसकी जानकारी सरकार ने हाईकोर्ट में दी है। दरअसल, मनीषा गुलाटी का कार्यकाल 6 महीने पहले ही खत्म हो गया। जिसके बाद मनीषा गुलाटी ने पंजाब सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है यहां बता दें कि मनीषा गुलाटी के मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर विस्तृत जवाब मांगा था. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई बुधवार को तय की है। जहां अब इस सुनवाई में पंजाब सरकार यू-टर्न लेती नजर आ रही है. सरकार ने मनीषा गुलाटी पर फैसला वापस लेने के लिए हाई कोर्ट को सूचित किया।

चंडीगढ़, गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े 2371 ठिकानों पर पुलिस की 409 टीमों ने छापेमारी की।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव

Image
गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े 2371 ठिकानों पर पुलिस की 409 टीमों ने छापेमारी की।पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ़ 15 फरवरी गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ पर नकेल कसते हुए पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विचार के तहत पंजाब पुलिस ने आज गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ ​​जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी प्रदेश भर के सभी जिलों में उक्त गैंगस्टर के आवासीय व अन्य स्थानों पर एक साथ की गई. उल्लेखनीय है कि दो महीने से भी कम समय में विभिन्न आतंकवादियों और गैंगस्टरों के संदिग्ध ठिकानों पर की गई यह चौथी छापेमारी है। इससे पहले पंजाब पुलिस ने अर्श दल्ला, लखबीर लंदा, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की थी. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस की 409 टीमों द्वारा चलाए गए एक दिवसीय ऑपरेशन के दौरान, जिसमें राज्य भर में 2863 पुलिस कर्मी शामिल थे, जग्गू से जुड़े असामाजिक तत्वों के 2371 संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। भगवानपुरिया। किया उन्होंन...

चंडीगढ़, , राज्यपाल और सीएम मान में भिड़ंत पुरोहित ने लिखा- आपको मुझे जवाब देना होगा, मान बोले, 'मैं 3 करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह हूं' प्रभारी,सुरेश रहेजा

Image
राज्यपाल और सीएम मान में भिड़ंत पुरोहित ने लिखा- आपको मुझे जवाब देना होगा, मान बोले, 'मैं 3 करोड़ पंजाबियों के प्रति जवाबदेह हूं' प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ़, 15 फरवरी : पंजाब के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच विवाद एक बार फिर बढ़ गया है, अब मामला प्रधानाध्यापकों को सिंगापुर भेजने का है। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र जारी कर पूछा है कि सिंगापुर में प्रशिक्षण के लिए भेजे गए प्रधानाध्यापकों के चयन में पारदर्शिता बरती गई और चयन प्रक्रिया का पालन किया गया या नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस संबंध में मापदंड का पूरा ब्यौरा मांगा है। बनवारीलाल पुरोहित ने पत्र में कहा है कि सिंगापुर दौरे के लिए प्रधानाध्यापकों के चयन में गाली-गलौज और अवैधता और धांधली की शिकायतें मिल रही हैं. जिसमें पुरोहित ने पूछा है कि क्या यह योजना पूरे पंजाब में जारी की गई? और अब जबकि पहला जत्था लौट आया है तो बताना ही होगा कि इस दौरे पर कितना खर्च हुआ. यात्रा और रहने के अलावा ट्रेनिंग पर कितना पैसा खर्च हुआ.दूसरी ओर पुरोहित ने पंजाब सूचना एवं संचार एवं प्रौद्योगिकी निगम लिमिटेड में चे...

पंजाब की जनता का आम आदमी पार्टी पर से विश्वास टूटा है- अरविन्द खन्ना

Image
पंजाब की जनता का आम आदमी पार्टी पर से विश्वास टूटा है- अरविन्द खन्ना प्रभारी,सुरेश रहेजा बरनाला, 15 फरवरी: पंजाब सरकार की अक्षमता के कारण पंजाब का व्यापारी वर्ग पंजाब में पैसा नहीं लगा रहा है और पंजाब से बाहर जा रहा है। राज्य में आने वाली सरकार बीजेपी की होगी, क्योंकि पंजाब के लोगों का आम आदमी पार्टी से भरोसा उठ गया है. यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद खन्ना ने अपने घर पर भाजपा नेता मंगलदेव शर्मा से बात कर पिता के निधन पर दुख बांटने के बाद कही. मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के बारे में बात करते हुए खन्ना ने कहा कि अगर वह पंजाब को दिल्ली मॉडल बनाना चाहते हैं तो प्रिंसिपल को सिंगापुर भेजने की क्या जरूरत थी, उन्हें दिल्ली क्यों नहीं भेजा गया. उन्होंने कहा कि देश के जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार चल रही है, वहां वे दूसरों से काफी आगे चल रहे हैं. खन्ना ने जोर देकर कहा कि आम पार्टी की सरकार हर तरह से विफल साबित हुई है, क्योंकि वह जनता से किए अपने वादों में से एक प्रतिशत भी पूरा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जो वादे किए थे, उस हिसाब से एक ...

चंडीगढ़ : , अकाली दल के तीन नेता, जिनमें बोनी अजनाला और मनमोहन सिंह सथियाला शामिल हैं, भाजपा में शामिल हो गए।

Image
अकाली दल के तीन नेता, जिनमें बोनी अजनाला और मनमोहन सिंह सथियाला शामिल हैं, भाजपा में शामिल हो गए। प्रभारी,सुरेश रहेजा चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला सहित दो विधायक आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अमरपाल सिंह बोनी अजनाला और पूर्व विधायक मनमोहन सिंह को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने भाजपा में शामिल कराया। ज्ञात हो कि कल पूर्व प्रवक्ता बोनी अजनाला ने पार्टी आलाकमान द्वारा किसी अन्य को निर्वाचन क्षेत्र प्रभारी नियुक्त करने के बाद पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इस मौके पर अजनाला में अमरपाल सिंह बोनी अजनाला के समर्थकों ने लड्डू बांटे और भांगड़ा डाला। पूर्व विधायक बोनी के समर्थकों ने कहा कि अगला भविष्य भाजपा का है इस मौके पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा भी मौजूद रहे.

लखीमपुर खीरी, सिजेरियन ऑपरेशन को लेकर सेहत महकमे की अनूठी पहल

सिजेरियन ऑपरेशन को लेकर सेहत महकमे की अनूठी पहल देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।मितौली, मोम्मदी, निघासन, पलिया और धौरहरा की महिलाओं को मिलेगा लाभ लखीमपुर खीरी गर्भवती की मुश्किलों को आसान करने और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक अनूठी कार्य योजना तैयार की है। जिसका सीधा लाभ मितौली, मोम्मदी, निघासन, पलिया और धौरहरा ब्लॉक और उसके दूरस्थ गांवों की महिलाओं को मिलेगा। विभाग ने यह कार्य योजना जिले में सर्जन और बेहोशी के चिकित्सकों की कमी को देखते हुए तैयार की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मितौली, मोम्मदी, निघासन, पलिया और धौरहरा में सर्जन और बेहोशी के चिकित्सकों की तैनाती न होने के कारण इन क्षेत्रों की महिलाओं को प्रसव (सिजेरियन ऑपरेशन) के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ लगानी पड़ती है। रात में प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती विशेष रूप से उच्च खतरे की गर्भावस्था (एचआरपी) और जिनका ऑपरेशन होना होता है, उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसी गर्भवती को प्रसव के लिए होने वाले ऑपरेशन के लिए जिला मुख्यालय की दौड़ न लगानी पड़े इसको लेकर मु...

बिहार वैशाली के गोरौल में समाजसेवी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।

समाजसेवी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर। देश का दर्पण न्यूज। बिहार वैशाली। रिपोर्ट.. कौशल किशोर सिंह। गोरौल। गोरौल प्रखंड अंतर्गत पीरापुर मथुरा ग्राम निवासी रामप्रीत सिंह का आज लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।वे लगभग साठ साल के थे। उनके निधन पर जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के नेताओं,बुद्धजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अपनी शोक संवेदना में लोगों ने कहा है कि स्वर्गीय सिंह एक समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता थे। समाज की समस्याओं को निबटाने में उनकी भूमिका अहम होती थी।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जिला जदयू अध्यक्ष सुभाषचंद्र सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामसागर सिंह, जिला महासचिव सत्यनारायण सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह उर्फ भगवान सिंह, जदयू नेता सुनील कुमार सुमन, संजय कुमार सुमन, मनोज कुमार सिंह, चंद्रशेखर पटेल, बलवीर सिंह, मुकेश कुमार निकेश, श्याम किशोर कुमार, दिनेश पटेल, रवि कुमार, धर्मेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

बिहार वैशाली, पत्रकारों को मिली कानूनी गर्भ समापन की जानकारी - सांझा प्रयास नेटवर्क और आईपास संस्था की तरफ से मीडिया कर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण।

Image
पत्रकारों को मिली कानूनी गर्भ समापन की जानकारी - सांझा प्रयास नेटवर्क और आईपास संस्था की तरफ से मीडिया कर्मियों का हुआ उन्मुखीकरण। देश का दर्पण न्युज। बिहार वैशाली। रिपोर्ट.. कौशल किशोर सिंह। गोरौल। सांझा प्रयास नेटवर्क और आई पास संस्था द्वारा बुधवार को स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान में सुरक्षित गर्भ समापन पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मीडियाकर्मियों को गर्भ समापन से संबंधित संशोधित कानून के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यशाला में आई पास के वरीय समन्वयक राजीव कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से एमटीपी एक्ट के बारे में जानकारी दी । कार्यशाला में मुख्य अतिथि जिला स्वास्थ्य समिति की डीसीएम निभा रानी सिन्हा थीं। उन्होंने कहा कि गर्भ समापन महिलाओं का अधिकार है। एक निश्चित शर्त के साथ यह सुविधा उन्हें पीएचसी से लेकर जिला स्तरीय अस्पताल तक मुफ्त दी जाती है। राजीव गुप्ता ने बताया कि बिहार में 8 प्रतिशत मातृत्व मृत्यु का मुख्य कारण असुरक्षित गर्भ समापन ही है। एमटीपी एक्ट में नौ हफ्ते तक का गर्भ समापन गोली के द्वारा किया जा सकता है। वहीं 20 हफ्ते तक का गर्भ समाप...

महुआ में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विशाल रेस्टोरेंट एवं उत्सव हाँल का शुभारंभ

Image
महुआ में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विशाल रेस्टोरेंट एवं उत्सव हाँल का शुभारंभ -फ्री होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध। देश का दर्पण न्युज। बिहार वैशाली। रिपोर्ट.. कौशल किशोर सिंह। गोरौल। वैशाली जिले के महुआ बाजार के साईं अनुपम टाँकिज परिसर में आज बुधवार को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित विशाल रेस्टोरेंट एवं उत्सव हाँल का शुभारंभ किया गया।जिसका उद्घाटन प्रोपराइटर हीरा चौधरी की सुपुत्री अंशु जायसवाल ने फीता काटकर किया।इस मौके पर महुआ नगर परिषद् के सभापति नवीन चन्द्र भारती,व्यापारी संघ के सचिव अमर गुप्ता,अध्यक्ष बबलू चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज जायसवाल एवं सभापति पद के प्रत्याशी मृत्युंजय सिंह,प्रो.अरूण,मंटु चौधरी,विकास चौधरी, रितेश चौधरी,अमरेंद्र कुमार अरूण,वार्ड पार्षद पति इन्द्रजीत कुमार उर्फ छोटेलाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।उक्त संस्था के प्रोपराइटर हीरा चौधरी ने बताया की ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस रेस्टोरेंट सह उत्सव हाँल का शुभारंभ किया गया है।यहां सामिष-निरामिष भोजन सहित स्वादिष्ट मिठाइयाँ,स्नैक्स उचित दर पर उपलब्ध है।वहीं ग्राहकों की सुविधा के लिए फ्री होम डिलीवरी भी उपलब्ध है।श...

गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं

Image
गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं  देश का दर्पण न्यूज़‌‌।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद की रिपोर्ट  आगरा। साईं सेवा संस्था द्वारा बुधवार को अमृत गौशाला में गायों की सेवा की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रितु वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था 2019 से शुरू की गई थी। 2019 से लेकर अब तक निरंतर गौ सेवा करे जा रही है और धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता जा रहा है। हर महीने गौ सेवा करती रहती है। संस्था के सह अध्यक्ष हर्ष दत्त शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है। गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है और गौ माता के मुत्र में गंगाजी का वास होता है। - गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है। हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। मान्यता है कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। वहीं घर में सुख-समृद्धि और...

आगरा,गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं

गाय की सेवा से कुंडली के सभी दोष दूर हो जाते हैं देश का दर्पण न्यूज़‌‌।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद की रिपोर्ट आगरा। साईं सेवा संस्था द्वारा बुधवार को अमृत गौशाला में गायों की सेवा की गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रितु वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था 2019 से शुरू की गई थी। 2019 से लेकर अब तक निरंतर गौ सेवा करे जा रही है और धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता जा रहा है। हर महीने गौ सेवा करती रहती है। संस्था के सह अध्यक्ष हर्ष दत्त शर्मा ने बताया कि जो व्यक्ति गौ माता की सेवा पूजा करता है उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौ माता हर लेती है। गौ माता के गोबर में लक्ष्मी जी का वास होता है और गौ माता के मुत्र में गंगाजी का वास होता है। - गौ माता के दुध मे सुवर्ण तत्व पाया जाता है जो रोगों की क्षमता को कम करता है। हिंदू धर्म में गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है। ऐसी मान्यता है कि बड़े से बड़ा कष्ट भी सिर्फ गौ माता की सेवा करने से दूर हो जाता है। गाय में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है। मान्यता है कि गाय की सेवा करने से जहां सभी देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। वहीं घर में सुख-समृद्धि और अ...

विदाई की है घड़ी, है मुश्किल बड़ी,कामना जीवन की, तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना

Image
विदाई की है घड़ी, है मुश्किल बड़ी,कामना जीवन की, तुम्हारी हो पूरी यही है शुभकामना देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।। प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट  आगरा ,जीवन के कदम - कदम पर सफलता मिलती रहे, इन्हीं शुभकामनाओं के साथ रैजल डैजल थीम पर आधारित कक्षा बारहवीं सत्र 2022-23 के छात्रों के लिए आशीर्वाद समारोह का आयोजन बुधवार, 15 फरवरी, 2023 को अत्यंत हर्ष तथा उल्लास के साथ प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा ग्यारह के छात्र-वंशिका आइदसानी, राधिका गुप्ता, अभिलाषा गौतम, मान्या राना, आयुष गौर, नवकार जैन, रिया पमनानी, यशिका सिंह, सुहानी अरोरा, आस्था अरोरा, अक्षिता दुबे तथा कनिष्का सिंह ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि- डॉ. रंजना बंसल (समाजसेवी एवं उद्यमी), विशिष्ट अतिथि - महाराज त्यागी, डॉ.सत्य प्रकाश, श्रीमती जूही सिंह, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. पायल सेठ (आहार विशेषज्ञ) डॉ. अनु प्रसाद, डॉ. वंदना घोष, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा तथा कक्षा बारह के विद्यार्थियों का स्वागत किया। विद्य...

आगरा ,सड़कों पर खुले पड़े मेनहॉल बने वाहन चालकों के लिए आफत

Image
सड़कों पर खुले पड़े मेनहॉल बने वाहन चालकों के लिए आफत देश का दर्पण न्यूज़।। उत्तर प्रदेश से संवाददाता।‌प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट आगरा ,शहर की सड़कों पर और कई क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढामुक्त नहीं किया गया। शहर में आज भी अधिकारियों का दावा है कि जिले में सभी सड़क गड्ढामुक्त हो चुकी है। सीवर लाइन बिछाने के काम कारण शहर में कई सड़क टूटी पड़ी है। वहीं सीवरलाइन के मैनहाल के ढक्कन क्षतिग्रस्त पड़े हैं। लापरवाह अधिकारियों का ध्यान नहीं जा पा रहा है , खंदारी जेल की सड़क मार्ग के बीच सड़क पर काफी दिनों से वाहन चालकों के लिए बीच रास्ते पर मौत का मेनहोल खुला पड़ा है , शहर के किसी भी प्रशासन अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जा पा रहा है क्योंकि लापरवाह अधिकारी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं , शहर के कई क्षेत्रों में आज भी सीवर लाइन चौक बनी हुई है, कई इलाकों में साफ सफाई व्यवस्था में अंधेरा छाया हुआ है जिससे कि क्षेत्र में नर्क के हालात बने हुए हैं , कई जगहों पर सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे कि आए दिन वहान चालक जख्मी हो रहे हैं

बजट घोषणा पत्र में कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी

Image
बजट घोषणा पत्र में कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी 8.16.24.32अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ के आह्वान पर बजट घोषणा पत्र में राज्य कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी करने के विरोध में आज सभी कर्मचारियों ने जलदाय विभाग के विश्वकर्मा सबडिवीजन के बाहर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एकीकृत महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों से दो-दो बार सीधा संवाद करते हुए कर्मचारियों की मांगे सुनी थी और उन्होंने मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया था सचिवालय के समान मंत्रालय कर्मचारियों को वेतन भत्ते जलदाय विभाग के मीटर रीडर की वेतन विसंगति दूर करने खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने सहित अन्य मांगी थी परंतु उन पर मुख्यमंत्री जी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसे कर्मचारियों ने काफी आक्रोश है आक्रोशित कर्मचारियों ने आज पूरे राज्य में कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट किया और मुख्यमंत्री जी अशोक गहल...

अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी

Image
अधिवक्ता संघ जैतहरी द्वारा अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल जारी कई पार्टियों और संघों के साथ ही जनप्रतिनिधियों का मिला समर्थन  देश का दर्पण न्यूज  सी.एस. राठौर जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)    जैतहरी/जिला अनूपपुर के अंतर्गत अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा 27 जनवरी से आरंभ हड़ताल को लगभग 20 दिन होने जा रहे हैं पर अब तक प्रशासनिक अधिकारी न ही जिला प्रशासन अब तक इनसे बात करने पहुंची है न ही इस ओर ध्यान दे रही है बता दें कि इनके हड़ताल को सबसे पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर एवं संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त हुवा। इसके बाद आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस पार्टी कि ओर से भी समर्थन प्राप्त हुवा। इसी कड़ी में अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा सिविल कोर्ट की स्थापना के लिए सुव्यवस्थित कोर्ट रूम उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल को अधिवक्ता संघ कोतमा ने समर्थन दिया। मा.क.पा., संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू जैतहरी का समर्थन प्राप्त होने के बाद ही अन्य पार्टियों और जनप्रतिनिधियों व संघों ने इस ओर ध्यान देते हुए अपना समर्थन देन...

माकपा जिला समिति अनूपपुर के बैठक में लिया गया निर्णय, तीन मार्च को बस स्टैंड जैतहरी में होगी संयुक्त कन्वेंशन

Image
माकपा जिला समिति अनूपपुर के बैठक में लिया गया निर्णय, तीन मार्च को बस स्टैंड जैतहरी में होगी संयुक्त कन्वेंशन देश का दर्पण न्यूज  सी.एस. राठौर  जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)   जैतहरी/मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिला समिति अनूपपुर का बैठक सीटू कार्यालय जैतहरी में संपन्न हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से मार्गदर्शन के लिए ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड बादल सरोज मौजूद रहे। कामरेड बादल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि किसान एवं मजदूरों का आगामी 5 अप्रैल को दिल्ली में प्रदर्शन होने जा रहा है, जिसके तैयारी में हर जिला में संयुक्त कन्वेंशन किया जाना है। बैठक में उपस्थित साथियों ने विचार विमर्श कर 3 मार्च को जैतहरी बस स्टैंड में किसान एवं मजदूरों का संयुक्त कन्वेंशन किए जाने का निर्णय लिया। बैठक में अधिवक्ता संघ जैतहरी के द्वारा 27 जनवरी से चलाए जा रहे कलम बंद हड़ताल का समर्थन किए जाने का निर्णय लिया।  बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 22 फरवरी से संयुक्त ठेकेदारी मजदूर यूनियन सीटू के द्वारा अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन चलाए जाने का पूर्व में लिया गया निर्णय को 3 मार्च के संयुक्त कन्व...

अनूपपुर,(मध्य प्रदेश) , अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों व साफ-सफाई के संबंध में दिए निर्देश

Image
अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण करने के दिए निर्देश महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों व साफ-सफाई के संबंध में दिए निर्देश देश का दर्पण न्यूज सी.एस. राठौर जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश) अनूपपुर/15 फरवरी 2023/ पवित्र नगरी अमरकंटक क्षेत्र के विकास कार्यों का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण कर जायजा लिया। भ्रमण के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ विवेक के.व्ही., तहसीलदार टी.आर. नाग, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते, उप यंत्री देवल सिंह, पर्यटन बोर्ड के प्रोजेक्ट इंजीनियर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने महाशिवरात्रि पर्व के दौरान आयोजित पांच दिवसीय मेले के आयोजन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सम्पूर्ण अमरकंटक क्षेत्र की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने मां नर्मदा उद्गम मंदिर में बनाई गई रसोई, मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई, मेला ग्राउण्ड, दक्षिण तट में स्थित इन्द्रदमन तालाब, नवनिर्मित रसोई घर आदि का जायजा लिया गया तथा ...

नल-जल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश

Image
नल-जल योजनाओं की अद्यतन स्थिति की कलेक्टर ने समीक्षा कर दिए निर्देश देश का दर्पण न्यूज  सी.एस. राठौर  जिला - अनूपपुर,(मध्य प्रदेश)    अनूपपुर/15 फरवरी 2023/  केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल से जल योजना के संबंध में जिले में किए गए कार्यों, प्रगतिरत कार्यों तथा नल-जल से लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर आशीष वशिष्ठ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में की गई। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा जल निगम के अधिकारी तथा महिला बाल विकास, विद्युत, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।  बैठक में हर घर नल से जल के तहत लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्र तथा शासकीय संस्थाओं में किए गए नल कनेक्‍शन की समीक्षा की गई। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा जल निगम के अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों की अद्यतन जानकारी दी गई।  कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने योजना के कार्यों का भौतिक सत्यापन तथा कार्य की माॅनीटरिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। नल-जल योजना में आंगनबाड़ी एवं स्कूलों में नल कनेक्‍श...

एक ही छत के नीचे शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को मिलेगी त्‍वरित चिकित्‍सकीय सुविधा कलेक्‍टर ने शिशु रोग कक्ष का फीता काटकर किया शुभारंभ

Image
 शहडोल,(मध्य प्रदेश) ,  एक ही छत के नीचे शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को मिलेगी त्‍वरित चिकित्‍सकीय सुविधा कलेक्‍टर ने शिशु रोग कक्ष का फीता काटकर किया शुभारंभ सुमन हेल्‍प हेल्‍थ डेस्‍क का कंट्रोल रूम नम्‍बर 8839267322 देश का दर्पण न्यूज  संपादकीय जिला/संभाग - शहडोल,(मध्य प्रदेश)    शहडोल/15 फरवरी 2023/  एक ही छत के नीचे शिशुओं एवं गर्भवती माताओं को त्‍वरित चिकित्‍सकीय उपचार सुविधाए उपलब्‍ध कराने के उदेश्‍य से कुशाभाउ ठाकरे जिला चिकित्‍सालय के मैटरनिटी भवन में शिशु रोग कक्ष का कलेक्‍टर वंदना वैद्य ने आज फीता काटकर शुभारंभ किया। कलेक्‍टर ने इस दौरान स्‍थापित सुमन हेल्‍प हेल्‍थ डेस्‍क कक्ष, पंजीयन कक्ष, दवा वितरण कक्ष का भी अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्‍टर ने कहा कि सुमन हेल्‍प हेल्‍थ डेस्‍क का कंट्रोल रूम नम्‍बर 8839267322 का जनव्‍यापी प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे सभी जरूरतमंदों को इस सुविधा की आवश्‍यक जानकारियां प्राप्‍त हो सकें, जिससे वे सुविधाओं का लाभ उठा सकें। कलेक्‍टर ने हेल्‍प डेस्‍क को और क्रियाशील बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि जोखिम वाली पंजीकृत महिलाओं से समय-स...

शहडोल,(मध्य प्रदेश) , कोशिश करने वालों को मिलता है सफलता का सोपान – कमिश्‍नर निरंतर आगे बढे़, ऊर्जा को लक्ष्‍य की ओर केंद्रित करें - कमिश्‍नर

Image
कोशिश करने वालों को मिलता है सफलता का सोपान – कमिश्‍नर निरंतर आगे बढे़, ऊर्जा को लक्ष्‍य की ओर केंद्रित करें - कमिश्‍नर देश का दर्पण न्यूज संपादकीय जिला/संभाग - शहडोल,(मध्य प्रदेश)   शहडोल/15 फरवरी 2023/ कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती है उन्‍हें सफलता जरूर मिलती है। उन्‍होंने कहा कि जीवन के संघर्षों में सफलता और असफलता का दौर आता आता-जाता रहता है, भगवान को उनके अवतारों में भी असफलता मिली थी, विद्यार्थियों को निराश नही होना चाहिए, निरंतर आगे बढ़ने के प्रयास करने चाहिए। उन्‍होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी ऊर्जा को लक्ष्‍य हासिल करने की ओर केंद्रित करें और सफलता प्राप्‍त करने के प्रयास करें। उन्‍हें सफलता आवश्‍य मिलेगी। कमिश्‍नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा दिन बुधवार को शहडोल जिले के राजपूत हायर सेकेण्‍ड्री स्‍कूल अमरहा में सरस्‍वती पूजन समारोह को सम्‍बोधित कर रहे थे। कमिश्‍नर ने कहा कि बच्‍चों के माता-पिता को बच्‍चों के ऊपर अपनी इच्‍छाएं नही थोपना चाहिए, बच्‍चों को उनके अभिरूचि के अनुरूप विषय का चुनाव करने देना चाहिए और अभिरूचि के अनुसार शि...

अमृता हाट का आगाज, 19 फरवरी तक चलेगी हाट एवं प्रदर्शनी

Image
अमृता हाट का आगाज, 19 फरवरी तक चलेगी हाट एवं प्रदर्शनी धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 15 फरवरी।  जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समुहों के विभिन्न उत्पादों के विपरण एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन हेतु जिले में अमृता हाट का उद्घाटन मेला ग्राउण्ड मचकुण्ड रोड धौलपुर में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा द्वारा तसीमों के स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का फीता काटकर की गई। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में सभी जिलों से पधारे स्वयं सहायता उद्यमियों का स्वागत किया एवं उन्हें आश्वासन दिलाया कि प्रदर्शनी के दौरान उन्हें कोई तकलीफ न होगी। उन्होंने स्वयं के स्तर पर महिला अधिकारिता विभाग को स्वयं सहायता उद्यमियों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने कहा कि धौलपुर जिले की स्वयं सहायता उद्यमी अन्य जिलों की महिला उद्यमियों से उत्कृष्ट उत्पाद बनाने की प्रेरणा लें। उन्होंने प्रदर्शनी के सफल आयोजन की शुभक...

मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कार्मिक निलंबित

मनरेगा कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 कार्मिक निलंबित धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया )15 फरवरी।  महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना अन्तर्गत जिन श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार नही मिला है उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। जिन श्रमिकों द्वारा 100 दिन का रोजगार पूरा होने पर अतिरिक्त रोजगार की मांग की जा रही है उन्हें 25 दिन का अतिरिक्त किया जाये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करें। कार्यस्थल पर लगातार मॉनिटरिंग तथा श्रमिकों को निर्धारित समय पर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने तथा मनरेगा कार्यों में 10 प्रतिशत से कम प्रगति अर्जित करने पर जाटोली तथा विपरपुर के कनिष्ठ सहायक तथा ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा कार्यों में 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले कार्मि...