Posts

Showing posts from May, 2025

बारां राजस्थान , 03 करोड 45 लाख 97 हजार रूपये कीमत के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों व उपकरणों का किया नष्टीकरण

Image
बारां राजस्थान , 03 करोड 45 लाख 97 हजार रूपये कीमत के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों व उपकरणों का किया नष्टीकरण जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला औषधि व्ययन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) बारां द्वारा आज दिनांक 30.05.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बारां में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एन.डी.पी. एस. एक्ट) में जब्तशुदा मादक पदार्थों का भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 मई, 2025 से 30 मई, 2025 तक एनडीपीएस एक्ट, 1985 में जप्तशुदा मादक पदार्थों के निस्तारण/निपटान हेतु पुरे देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् जिला स्तर पर गठित जिला औषधि व्ययन समिति बारां के अध्यक्ष मन राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाईन बारां में जिले के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों का अग्नि द्वारा जलाकर नष्टीकरण किया गया। जिला बारां के विभिन्न थानो मे एन.डी पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कुल 80 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थों स्मैक 390.24 ग्राम कीमत 78 लाख 04 हजार 8 सौ रूपये, गांजा 109 किलो 289 ग्राम कीमत 54 लाख 64 हजार 450 रूपये डोडा चुरा ...

जयपुर राजस्थान खेजरोली पुलिस ने तिगरिया में पत्थरगढी के दौरान राजस्व टीम के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज प्रकरण में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

Image
जयपुर राजस्थान खेजरोली पुलिस ने तिगरिया में पत्थरगढी के दौरान राजस्व टीम के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज प्रकरण में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 22.05.2025 को परिवादी श्री कैलाशचन्द पुत्र श्री जगन्नाथ उम्र 57 साल हाल नायब तहसीलदार खेजरोली जिला जयपुर ने पुलिस थाना सामोद पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि माननीय न्यायालय उपखण्ड अधिकारी चौमूं के आदेश की पालना में ग्राम तिगरिया के आराजी खसरा नम्बर 2444 कुल रकबा 0.26 हैक्टेयर की पत्थरगढी करवाने बाबत राजस्व टीम दिनांक 21.05.2025 को पुलिस जाप्ता के साथ गई थी तथा मौके पर जाकर सीमा ज्ञान करने लगे तो 10-15 महिलाएं व पुरुष गाली गलोच करते हुए आ गये व राजस्व टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। आदि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री राजेश जांगिड आर.पी. एस. वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख...

जयपुर राजस्थान खेजरोली पुलिस ने तिगरिया में पत्थरगढी के दौरान राजस्व टीम के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज प्रकरण में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*

जयपुर राजस्थान खेजरोली पुलिस ने तिगरिया में पत्थरगढी के दौरान राजस्व टीम के साथ मारपीट करने व राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के दर्ज प्रकरण में दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 22.05.2025 को परिवादी श्री कैलाशचन्द पुत्र श्री जगन्नाथ उम्र 57 साल हाल नायब तहसीलदार खेजरोली जिला जयपुर ने पुलिस थाना सामोद पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि माननीय न्यायालय उपखण्ड अधिकारी चौमूं के आदेश की पालना में ग्राम तिगरिया के आराजी खसरा नम्बर 2444 कुल रकबा 0.26 हैक्टेयर की पत्थरगढी करवाने बाबत राजस्व टीम दिनांक 21.05.2025 को पुलिस जाप्ता के साथ गई थी तथा मौके पर जाकर सीमा ज्ञान करने लगे तो 10-15 महिलाएं व पुरुष गाली गलोच करते हुए आ गये व राजस्व टीम के साथ मारपीट कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। आदि रिपोर्ट पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री राजेश जांगिड आर.पी. एस. वृत्ताधिकारी गोविन्दगढ द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख...

जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार*

Image
जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षरक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 29.05.2025 को परिवादी श्री सुवालाल व अन्य निवासी गोनाकासर थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.05.2025 को रात्री 11.00 पी.एम. के बाद अज्ञात चोरो द्वारा मेरे व मेरे पडोसीयान के ट्युबवेल की केबिल लगभग 400 मीटर को काटकर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निर्देशन में श्री मुकेश चौधरी आरपीएस वृत्ताधिकारी शाहपुरा के सुपरविजन में भगवान सहाय पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बड़ी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना में शामिल मुलजिमा को नामजद करते ह...

जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार*

जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षरक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 29.05.2025 को परिवादी श्री सुवालाल व अन्य निवासी गोनाकासर थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.05.2025 को रात्री 11.00 पी.एम. के बाद अज्ञात चोरो द्वारा मेरे व मेरे पडोसीयान के ट्युबवेल की केबिल लगभग 400 मीटर को काटकर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निर्देशन में श्री मुकेश चौधरी आरपीएस वृत्ताधिकारी शाहपुरा के सुपरविजन में भगवान सहाय पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बड़ी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना में शामिल मुलजिमा को नामजद करते ह...
Image

जयपुर राजस्थान, कस्बा दूदू में वाल्मिकी बस्ती से कुल 49 नग सुअर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश*

जयपुर राजस्थान, कस्बा दूदू में वाल्मिकी बस्ती से कुल 49 नग सुअर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.05.2025 को परिवादी श्री विमल वाल्मिकी निवासी दूदू ने पुलिस थाना दूदू पर रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 28.05.2025 को प्रातः 6 बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा एक पीकअप में मेरी व मेरे पडोसियों के पालतू 49 सुअरों को पीकअप में डालकर, लोगों को आता देखकर पीकअप व स्विफ्ट कार में चोरी कर फरार हो गयें, आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 121/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना दूदू में पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में व श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृत्ताधिकारी दूदू के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना दूदू के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बडी लगन व मेहन...

जयपुर राजस्थान ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग के 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाईकिल व रुपये किए बरामद*

Image
जयपुर राजस्थान ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग के 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाईकिल व रुपये किए बरामद* देश का दर्पण न्यूज श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24-25.05.2025 की रात्रि में गाँव चिलपली में एक मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखे पैरों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुराकर ले जाने के संबंध में परिवादी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर पुलिस थाना रायसर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माल बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री प्रदीप यादव आरपीएस के सुपरविजन में व थानाधिकारी रायसर श्री रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा चोरी करने वाली बावरिया गैंग के अभियुक्त काना उर्फ गुन्नु व विक्रम उर्फ मुकेश उर्फ कोचा को दिनांक 27.05.2025 को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार कि...

जयपुर राजस्थान , पुलिस थाना रामगंज जयपुर की 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रभावी कार्यवाही*

Image
जयपुर राजस्थान , पुलिस थाना रामगंज जयपुर की 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रभावी कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी IPS ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जयपुर उत्तर में अवैध हथियारो का प्रयोग कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धडपकड व कार्यवाही हेतु डॉ. श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं श्री हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में व श्री सुभाष चन्द यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना रामगंज जयपुर उत्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबीर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति के पास अवैध देशी पिस्टल है जो वारदात की फिराक में घूम रहा है। जिस पर गठित टीम द्वारा बामुस्किल मुल्जिम शाहिद शेरानी को पकड़ा व उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। मुल्जिम कहा से हथियार लेकर आया व सप्लायर कौन है के बारे मे अनुसंधान जारी है।

जयपुर राजस्थान , पुलिस थाना रामगंज जयपुर की 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रभावी कार्यवाही*

Image
जयपुर राजस्थान , पुलिस थाना रामगंज जयपुर की 3/25 आर्म्स एक्ट मे प्रभावी कार्यवाही* देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर श्रीमती राशि डोगरा डूडी IPS ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला जयपुर उत्तर में अवैध हथियारो का प्रयोग कर अपराध कारित करने वाले अपराधियों की धडपकड व कार्यवाही हेतु डॉ. श्री दुर्गसिंह राजपुरोहित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन में एवं श्री हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन में व श्री सुभाष चन्द यादव पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामगंज जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थाना रामगंज जयपुर उत्तर पर एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबीर खास ने सूचना दी कि एक व्यक्ति के पास अवैध देशी पिस्टल है जो वारदात की फिराक में घूम रहा है। जिस पर गठित टीम द्वारा बामुस्किल मुल्जिम शाहिद शेरानी को पकड़ा व उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। मुल्जिम कहा से हथियार लेकर आया व सप्लायर कौन है के बारे मे अनुसंधान जारी है।

जयपुर ,पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व द्वारा घरों से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को किया गिरफ्तार*

Image
जयपुर ,पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व द्वारा घरों से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को किया गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला जयपुर पूर्व ने बताया कि जयपुर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाजात को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के निर्देशानुसार व श्री आदित्य पूनिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, मालवीय नगर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में व श्री संग्राम सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना मालवीय नगर से टीम का गठन कर मुकदमा संख्या 172/25 धारा 303(2) बीएनएस में शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को धारा 305 (ए), 331 (4),317 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान के कब्जे से 04 चोरी की पानी की मोटर बरामद की गई। दिनांक 28.05.2025 को मालवीय नगर ईलाके में स्थित जीएसआई कॉलोनी निवासी श्री कोमल सिंह चौधरी ने थाने पर एक रिपोर्ट दी, जिसमें अपने घर में उपर लगी हुई टंकी में पानी चढाने वाली मोटर चोरी हो ज...

जयपुर राजस्थान पुलिस ने,आरोपी से तफ्तीश कि जाकर कुटरचित दस्तावेज (एमओयू चैक बुक,चैक) किये जब्त*

Image
*आरोपी से तफ्तीश कि जाकर कुटरचित दस्तावेज (एमओयू चैक बुक,चैक) किये जब्त* देश का दर्पण न्यूज श्री दिगंत आंनद आईपीएस पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण ने बताया कि दिनांक 30/05/2022 को परिवादी श्री विरेन्द्र चौधरी पुत्र श्री सहदेव चौधरी उम्र 53 साल जाति जाट निवासी 9-11 सबी टावर सहकार मार्ग थाना ज्योतिनगर जयपुर ने पुलिस थाना ज्योतिनगर में रिपोर्ट दी की प्रार्थी कि प्रतिष्ठा को क्षति कारित करने व झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर प्रार्थी के विरुध षडयन्त्र के तहत सतीश कट्टा के द्वारा स्ट्राईक ऑफ कम्पनी हिन्दुस्तान ब्राडकास्टींग कम्पनी के निदेशक की हैसियत में 22-04-2019 की तारीख का फर्जी एग्रीमेन्ट मधुलिका गोयल के नाम पर कूटरचित कर लिया जिनके आधार पर मधुलिका गोयल से पच्चीस लाख रूपये की राशि तो अंकिता कट्टा की फर्म शाईन इम्पेक्स के नाम से लेना और 01-06-2019 से 01-05-2022 तक बदले में 36 माह तक 1 लाख रुपये की राशि तक 36 लाख रूपये की आय करवाने का वह उसके अतिरिक्त 25 लाख रूपये की मूल रकम अलग से 15-05-2022 तक लौटाने का कथन अंकित कर लिया इस एग्रीमेन्ट के बाद एक अन्य दस्तावेज दिनांक 24-01-2020 को निष्प...

अचल ज्वेल्स प्रा. लि. सीतापुरा मे वेस्टेज वाटर टेंक में सफाई करते समय हुई चार मजदूरो की मृत्यु की घटना के संबंध में रिफाईनरी हैड गिरफ्तार*

*अचल ज्वेल्स प्रा. लि. सीतापुरा मे वेस्टेज वाटर टेंक में सफाई करते समय हुई चार मजदूरो की मृत्यु की घटना के संबंध में रिफाईनरी हैड गिरफ्तार* देश का दर्पण न्यूज श्री दिगंत आनंद, आईपीएस, पुलिस उपायुक्त (दक्षिण), जयपुर ने बताया कि दिनांक 26.01. 2025 को अचल ज्वेल्स प्रा. लि. जी-43, ईपीआईपी रिको इण्डस्ट्रीयल एरिया, सीतापुरा जयपुर में वेस्टेज वाटर टैंक की सफाई करते समय चार मजदूर 1. श्री संजीव कुमार पुत्र श्री राधेश्याम पाल जाति पाल उम्र 29 साल निवासी गांव कुटियावा पोस्ट बेवाना पुलिस थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 2. श्री रोहित पाल पुत्र श्री सबाजीत पाल जाति पाल उम्र 27 साल निवासी गांव सायपुर सम्मसपुर पुलिस थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 3. श्री हिमांशु सिंह पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह जाति पटेल उम्र 30 साल निवासी गांव बेवाना पुलिस थाना बेवाना जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश, 4. श्री अर्पित यादव पुत्र श्री जंग बहादुर यादव जाति यादव उम्र 24 साल निवासी गांव बनौटा पुलिस थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश की मृत्यु हो गई थी तथा चार व्यक्ति घायल हो गये थे। जिस पर घटना...

कोटा राजस्थान पुलिस ने भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

Image
देश का दर्पण संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत 28 मई को थाना बुढादीत की पुलिस टीम द्वारा थाना बुढादीत के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303 (3) बी एन एस 2023 में मुल्जिमान 1. दिलखुश गोचर पुत्र हेमराज जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना बुढादीत जिला कोटा 2. नारायण मीणा पुत्र इन्द्रराज जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 4 बुढादीत थाना बुढादीत जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम गठन व कार्यवाही: थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303(3) बी एन एस2023 ,27 मई को दर्ज होकर जैर अनुसंधान है  पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रामकल्याण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में  शिवम जोशी वृताधिकारी वृत इटावा के निकटतम सुपरविजन ...

कोटा राजस्थान पुलिस ने भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

देश का दर्पण संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत 28 मई को थाना बुढादीत की पुलिस टीम द्वारा थाना बुढादीत के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303 (3) बी एन एस 2023 में मुल्जिमान 1. दिलखुश गोचर पुत्र हेमराज जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना बुढादीत जिला कोटा 2. नारायण मीणा पुत्र इन्द्रराज जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 4 बुढादीत थाना बुढादीत जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। टीम गठन व कार्यवाही: थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303(3) बी एन एस2023 ,27 मई को दर्ज होकर जैर अनुसंधान है  पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रामकल्याण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में  शिवम जोशी वृताधिकारी वृत इटावा के निकटतम सुपरविजन ...

पाली,मारवाड़ जंक्शन नरेगा मजदुरी रेट कम आने पर महिला नरेगा श्रमिकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन

Image
पाली, मारवाड़ जंक्शन नरेगा मजदुरी रेट कम आने पर महिला नरेगा श्रमिकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन  ऊपखण्ड कार्यालय पर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन महिला नरेगा श्रमिक बैठी धरने पर मारवाड़ जंक्शन पर आज नगर पालिका क्षेत्र में क्षेत्र की तादाद में महिला नरेगा श्रमिकों द्वारा उनके दो सप्ताह का नरेगा मजदुरी का भुगतान सरकारी रेट से कम आने पर आज विरोध प्रदर्शन शुरू किया  ,इन महिला नरेगा श्रमिकों का कहना है कि सरकारी रेट 281 रुपए है और सही तरह से कार्य करने और लगन के कार्य करने के बाद भी उनके खातों में सरकारी रेट से पैसे मजदूरी का मानदेय नही किया ,  दो सप्ताह के मजदुरी के भुगतान में 140 रुपए के हिसाब से उनका भुगतान उनके खातों में किया गया  जिससे महिला श्रमिकों में आक्रोश फैल गया आज सैकड़ो की तादाद में महिला नरेगा श्रमिक उपखंड कार्यालय पहुंची और धरने पर बैठ गई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,   नरेगा महिला श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनके मानदेय का खातों में सरकारी रेट से पैसे भुगतान नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा , इन महिला नरेगा श्रमिकों...

पुलिस के दबाव से पार्वती नदी में युवकों के डूबने का मामला, दोनों डेड बॉडी को एनएच 123 पर रख कर लगाया जाम, करीब 3 घंटे तक आवागवन रहा बाधित

Image
पुलिस के दबाव से पार्वती नदी में युवकों के डूबने का मामला, दोनों डेड बॉडी को एनएच 123 पर रख कर लगाया जाम, करीब 3 घंटे तक आवागवन रहा बाधित धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र से कोलुआ का पुरा गांव स्थित पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया है। धौलपुर भरतपुर हाईवे स्थित कुम्हेरी गांव के नजदीक ग्रामीणों ने दोनों शवों को रखकर जाम लगा दिया है। परिजन और ग्रामीण पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना पुलिस कोलुआ का पुरा गांव के पास खेतों में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करने गई थी। बताया जा रहा है 35 वर्षीय शत्रुघ्न उर्फ प्लाजा राम गुर्जर निवासी ठेकुली एवं 36 वर्षी अतर सिंह कुशवाह निवासी कोलुआ का पुरा एवं एक अन्य युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस के दबाव की वजह से तीनो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद एक महिला ने अपनी साड़ी को नदी में फेंक दिया। जिससे एक युवक की जान बच गई। दो युवक नदी में डूब गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जु...

करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD XEN भवानी सिंह मीणा 3 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप**

Image
**करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD XEN भवानी सिंह मीणा 3 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप** करौली, 27 मई 2025: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने करौली जिले के गंगापुर सिटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंडौन सिटी में पदस्थापित सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) भवानी सिंह मीणा को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गंगापुर सिटी में भवानी सिंह मीणा के घर पर की गई, जहां परिवादी गिर्राज मीणा से बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। ACB की इस कार्रवाई का नेतृत्व करौली ACB चौकी प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने किया। ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर यह ऑपरेशन शुक्रवार, 23 मई को सुबह अंजाम दिया गया। परिवादी गिर्राज मीणा अपने बेटे के साथ भवानी सिंह के घर पहुंचा, जहां रिश्वत की राशि लेते समय ACB की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। ट्रैप के बाद ACB की टीम ने भवानी सिंह मीणा के घर की तलाशी शुरू की, जिसमें स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जानकारी के अनुसार, भवानी सिंह ने 43 लाख रुपये के बिल पास करने के लिए 3% कमी...

पालीअवैध कोयला स्टॉक का कार्रवाई करनी पहुंची वन विभाग की टीम को बंधक बनाने का प्रयास

Image
 पाली अवैध कोयला स्टॉक का कार्रवाई करनी पहुंची वन विभाग की टीम को बंधक बनाने का प्रयास   कोयला माफिया ने वन रेंजर एवं वन रेंज जवानों को बंदी बनाने का माफिया ने किया प्रयास  मारवाड़ जंक्शन के सुगालिया गांव की घटना, कोयला व्यापारी मंगलनाथ एवं उसके परिजनों ने रेंजर एवं वन कर्मचारियों जवानों के साथ की बदसुलूकी गाली गलौच अभद्रता कोयला माफिया ने वन रेंज कर्मचारी एवं रेंजर कान सिंह के साथ की मारपीट अभद्रता देसूरी रेंज वन अधिकारी मय जाप्ता पहुंचे थे अवैध कोयला स्टॉक की कार्रवाई करने देसूरी रेंज वन अधिकारी कान सिंह ने कोयला व्यापारी के खिलाफ राजकीय कार्यो में बाधा पहुचाने पर कराया मारवाड थानां में मामला दर्ज सूचना से मारवाड़ जंक्शन नायब तहसीलदार एवं मारवाड़ जंक्शन थाना पुलिस पहुंची घटनास्थल  मामला दर्ज कर मामले की जांच पर जुटी मारवाड थानां पुलिस बाईट कान सिंह  रेंजर देसुरी रेंज

करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD XEN भवानी सिंह मीणा 3 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप**

Image
**करौली में ACB की बड़ी कार्रवाई: PWD XEN भवानी सिंह मीणा 3 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप** करौली, 27 मई 2025: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने करौली जिले के गंगापुर सिटी में बड़ी कार्रवाई करते हुए हिंडौन सिटी में पदस्थापित सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता (XEN) भवानी सिंह मीणा को 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गंगापुर सिटी में भवानी सिंह मीणा के घर पर की गई, जहां परिवादी गिर्राज मीणा से बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। ACB की इस कार्रवाई का नेतृत्व करौली ACB चौकी प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने किया। ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा और डीआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर यह ऑपरेशन शुक्रवार, 23 मई को सुबह अंजाम दिया गया। परिवादी गिर्राज मीणा अपने बेटे के साथ भवानी सिंह के घर पहुंचा, जहां रिश्वत की राशि लेते समय ACB की टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। ट्रैप के बाद ACB की टीम ने भवानी सिंह मीणा के घर की तलाशी शुरू की, जिसमें स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। जानकारी के अनुसार, भवानी सिंह ने 43 लाख रुपये के बिल पास करने के लिए 3% कमी...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने इस्तीफे में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हालिया निर्णयों को पक्षपातपूर्ण और संविधान की आत्मा के खिलाफ बताया है।

Image
https://youtube.com/live/Tv0DgYRW6JU?feature=shareराजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने इस्तीफे में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के हालिया निर्णयों को पक्षपातपूर्ण और संविधान की आत्मा के खिलाफ बताया है।  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' के माध्यम से जानकारी साझा कर सभी को चौंका दिया। डोटासरा ने अचानक ही राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति ‘ख’ के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। उनका ये निर्णय बड़ा ही हैरानी भरा रहा। बताया जा रहा है कि उनका ये त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के चलते आया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में देवनानी के निर्णयों पर सवाल उठाते हुए पक्षपात की बात कही है।  उन्होंने अपने 'एक्स' पर लिखा कि राजस्थान विधानसभा की प्राक्कलन समिति 'ख' के सदस्य पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं। प्रजातंत्र में संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की निष्पक्षता सर्वोच्च होती है, लेकिन जब निर्णय पद की गरिमा की विपरित और पक्षपातपूर्ण प्रतीत हों तो य...

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में फुटकर व्यापार पुनर्वास समिति की बैठक, स्ट्रीट वेंडर को लेकर हुई बातचीत

Image
जयपुर नगर निगम हेरिटेज में फुटकर व्यापार पुनर्वास समिति की बैठक  जयपुर में नगर निगम हैरिटेज फूटकर व्यापार पुर्नवास समिति की पहली बैठक हुई आयोजित बैठक में  स्ट्रीट वेन्डर को कार्ड देने से लेकर पीएम स्वनिधि योजना के तहत् मिलनें वाले लोन पर चर्चा हुई नये वेन्डिग जोन स्थापित करने एवं जयपुर शहर के नॉन वेन्डिग जोन में रास्तो कि गलियो की हालत खराब व दिनभर रास्ता जाम व बस स्टेण्ड रेल्वे स्टेशन सहित चार दीवारी जयपुर शहर की समस्या दूर करने एवम पीएम जन कल्याणकारी योजना व मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत नियमानुसार फूटकर व्यापारियो को सुविधा तथा अवैध रूप से गिरोह व सप्ताह वसूली बन्द करने हेतु सर्तकता उपायुक्त स्तर पर कार्यवाही हेतु प्रस्तावित पारित किया गया।   बैठक में चेयरमेन रविप्रकाश सैनी सचिव आणदाराम चौधरी जिला परियोजना अधिकारी एवं वरिष्ट पार्षद उमरदराज, रफीक कुरैशी, सलमान मन्सूरी, मौजम बानो पार्षद एवं धारा 56 के अन्तर्गत सदस्य हनिधाकड राकेश यादव उपस्थित रहे।

पाकिस्तान से युद्ध को तैयार पूर्व सैनिक, बोले – अब और इंतजार नहीं

Image
पाकिस्तान से युद्ध को तैयार पूर्व सैनिक, बोले – अब और इंतजार नहीं धौलपुर, 8 मई — ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से गौरवान्वित धौलपुर जिले के पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अब अधिकृत कश्मीर लेने में देरी नहीं होनी चाहिए। पूर्व सैनिक नायक सज्जन शर्मा, सूबेदार प्रणव मुखर्जी और कैप्टन अशोक सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 15 दिन भी युद्ध नहीं लड़ सकता, क्योंकि वहां सैनिक नहीं आतंकी हैं। उन्होंने कहा कि 1965 और 1971 में पाकिस्तान को धूल चटा चुके हैं और ज़रूरत पड़ी तो फिर से सीमा पर जाने को तैयार हैं। पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री से आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की मांग की और भारत माता की जय के जयकारों के साथ देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस मौके पर कारगिल विजेता सूबेदार प्रणव मुखर्जी, सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार, कैप्टन अशोक परमार सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बाइट 1. नायक सज्जन शर्मा बाइट 2. सूबेदार प्रणव मुखर्जी बाइट 3. कैप्टन अशोक सिंह

पाकिस्तान से युद्ध को तैयार पूर्व सैनिक, बोले – अब और इंतजार नहीं

Image
पाकिस्तान से युद्ध को तैयार पूर्व सैनिक, बोले – अब और इंतजार नहीं धौलपुर, 8 मई — ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से गौरवान्वित धौलपुर जिले के पूर्व सैनिकों ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अब अधिकृत कश्मीर लेने में देरी नहीं होनी चाहिए। पूर्व सैनिक नायक सज्जन शर्मा, सूबेदार प्रणव मुखर्जी और कैप्टन अशोक सिंह ने कहा कि पाकिस्तान 15 दिन भी युद्ध नहीं लड़ सकता, क्योंकि वहां सैनिक नहीं आतंकी हैं। उन्होंने कहा कि 1965 और 1971 में पाकिस्तान को धूल चटा चुके हैं और ज़रूरत पड़ी तो फिर से सीमा पर जाने को तैयार हैं। पूर्व सैनिकों ने प्रधानमंत्री से आतंकी ठिकानों को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने की मांग की और भारत माता की जय के जयकारों के साथ देशभक्ति का जज्बा दिखाया। इस मौके पर कारगिल विजेता सूबेदार प्रणव मुखर्जी, सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार, कैप्टन अशोक परमार सहित कई पूर्व सैनिक उपस्थित रहे। बाइट 1. नायक सज्जन शर्मा बाइट 2. सूबेदार प्रणव मुखर्जी बाइट 3. कैप्टन अशोक सिंह

सीलीसेढ के समीप शराब के सेवन के बाद आधा दर्जन हुई मौतों के बावजूद नहीं संभल रहें हैं लोग* *शराब के सेवन से फिर युवक की मौत* अलवर

Image
*सीलीसेढ के समीप शराब के सेवन के बाद आधा दर्जन हुई मौतों के बावजूद नहीं संभल रहें हैं लोग*  *शराब के सेवन से फिर युवक की मौत* अलवर  अभी हाल ही में सीलीसेढ के समीप एक गांव में करीब आधा दर्जन लोग अकाल ही मौत की गोद में समा गए लेकिन इससे भी कोई सबक नहीं लिया। वहीं अब अलवर शहर के एन ई बी थाना अंतर्गत शराब के अत्यधिक सेवन से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने अलवर के जिला अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर मामले को शांति प्रदान कर दी।  थाने के हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने बताया अमृता का नाम देवेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह गुरु गोविंद कॉलोनी का रहने वाला है। जो अत्यधिक शराब का सेवन करता था।इसका परिवार कहीं अपने रिश्तेदार के गया हुआ था यह घर में अकेला था जब परिवार शाम को वापस लौटा तो यह अपने चौक में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला जिसको इलाज के लिए अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने से मृत घोषित कर दिया।  जानकारी अनुसार मृतक मजदूरी का कार्य करता था और एक साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।_  बाइट....बद...

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Image
धौलपुर ,  धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में 2 मई को भारत फाइनेंस कंपनी के एसएम अशोक कुमार से 3 लाख 22 हजार की लूट की वारदात हुई थी। अशोक कुमार ग्रामीण इलाकों से कलेक्शन कर धौलपुर लौट रहे थे, तभी उमरारा गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने टक्कर मारकर बैग, पर्स, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन समेत कैश लूट लिया था, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 6 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी जयपाल से 1 लाख 17 हजार 800 और अरविंद से 37 हजार 220 रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। इसके बाद 7 मई...

धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Image
धौलपुर ,  धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में 2 मई को भारत फाइनेंस कंपनी के एसएम अशोक कुमार से 3 लाख 22 हजार की लूट की वारदात हुई थी। अशोक कुमार ग्रामीण इलाकों से कलेक्शन कर धौलपुर लौट रहे थे, तभी उमरारा गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने टक्कर मारकर बैग, पर्स, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन समेत कैश लूट लिया था, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 6 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी जयपाल से 1 लाख 17 हजार 800 और अरविंद से 37 हजार 220 रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। इसके बाद ...

डीडवाना,स्वर्णकार समाज के व्यवसायी से हुई लूट के संबंध में एसपी से मुलाकात कर सोपा ज्ञापन

Image
*डीडवाना जिला से  राजस्थान*  डीडवाना, स्वर्णकार समाज के व्यवसायी से हुई लूट के संबंध में एसपी से मुलाकात कर सोपा ज्ञापन डीडवाना शहर में स्वर्णकार व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले को लेकर स्वर्णकार समाज के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा से मुलाकात कर एक ज्ञापन सोपा है। और जल्द कार्रवाई की मांग की है। एसपी को दिए गए ज्ञापन में मांग कर बताया कि 3 मई को शनिवार सायं 7.40 बजे लाल बाग कॉलोनी डीडवाना शहर में स्वर्णकार समाज व्यवसायी लोकेश सोनी पुत्र मनोज कुमार सोनी के साथ लूटपाट की घटना हुई। जिससे समस्त जिला स्वर्णकार समाज के बंधुओं में रोष व्याप्त है।इस संबंध में उचित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र अपराधियों की गिरफ्तारी कराने के साथ ही लूट के माल की बरामदगी करवायें एवं भविष्य में इसकी सुरक्षा के लिये आवश्यक कदम उठाकर कोई निती बनाई जावें।ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे।इस संबंध में पीड़ित स्वर्णकार व्यवसायी मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के सभी स्थानीय पदाधिकारी आवश्यक कार्यवाही इस घटना को लेकर चाहते हैं।इस घटना पर जल्द से जल्द कार्यवाह...

डीडवाना,रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा

Image
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*  *डीडवाना, रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा  अंतरराज्यीय नकबजन जगदीश बावरीयां सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी  वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद  गैंग द्वारा आस-पास के जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाना किया स्वीकार  आरोपियों ने महिलाओं के आभूषण लूटना, वाहनों से डीजल चुराना, बकरियां चुराना तथा राहगीरों से लूट जैसी घटनाओं को स्वीकार किया डीडवाना जिले के मौलासर थाना पुलिस डीएसटी टीम के द्वारा रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया।मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चारों चोर सरेआम चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।चैलेंज के तौर पर ऐसी वारदातें करते थे। जिनको पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला पुलि...

डीडवाना,रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा

Image
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*  *डीडवाना, रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा  अंतरराज्यीय नकबजन जगदीश बावरीयां सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी  वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद  गैंग द्वारा आस-पास के जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाना किया स्वीकार  आरोपियों ने महिलाओं के आभूषण लूटना, वाहनों से डीजल चुराना, बकरियां चुराना तथा राहगीरों से लूट जैसी घटनाओं को स्वीकार किया डीडवाना जिले के मौलासर थाना पुलिस डीएसटी टीम के द्वारा रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया।मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चारों चोर सरेआम चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।चैलेंज के तौर पर ऐसी वारदातें करते थे। जिनको पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्...

अलवर,जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक अलवर

Image
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से साप्ताहिक समीक्षा बैठक अलवर रास्ता खोलो अभियान में उपखंड अधिकारियों को मासिक पचास पचास रास्ते खोलने का लक्ष्य दिया तथा खुलवाये रास्ते पर आवश्यकता होने पर ग्रेवल सड़क बनाने के प्रस्ताव बनाने, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली घर योजना का लाभ जिले के अधिकाधिक निवासियों को दिलाये लाभ,विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ब्लॉक वार केम्प लगाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री जल स्वावलम्ब अभियान, नरेगा, मेवात विकास योजना, सांसद, विधायक निधि, पेयजल, हीट स्ट्रोक, आंगनवाड़ी राइनोवेशन, ई-लाइब्रेरी, भूमि आवंटन, ऑनलाइन म्यूटेशन आदि बिन्दुओ पर अन्य समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार – 41 हजार रुपये का मायरा भरकर दी मानवता की मिसाल

Image
धौलपुर से संजय कसाना की रिपोर्ट  धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार – 41 हजार रुपये का मायरा भरकर दी मानवता की मिसाल धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में धौलपुर पुलिस न केवल अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकार निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना बाड़ी के पुलिसकर्मियों ने एक सराहनीय पहल करते हुए थाना में अस्थाई रूप से कार्यरत कुक महेंद्र सिंह निवासी उमरेह की दो बहनों की शादी में मायरा भरकर भावनात्मक जुड़ाव और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया,शादी समारोह में आमंत्रण मिलने पर थानाधिकारी  अमित शर्मा की प्रेरणा से समस्त स्टाफ ने आपसी सहयोग से 41,000 रुपये तथा वस्त्र आदि एकत्र कर मायरा स्वरूप भेंट किए। उप निरीक्षक हरवीर सिंह के साथ पुलिस टीम ने महेंद्र सिंह के घर पहुंचकर यह सहयोग प्रदान किया। थाना स्टाफ ने कहा कि महेंद्र सिंह हमारे परिवार का हिस्सा है, और परिवार के सदस्य के साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है। इस योगदान से समस्त पुलिसकर्मियों को आत्मीय संतोष एवं प्रसन्नता की अनु...

भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हुए हमले की जानकारी दी

Image
भारतीय सेना ने   पाकिस्तान पर हुए हमले की जानकारी दी

पाली,जिले में बुधवार को आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा

Image
पाली, जिले में बुधवार को आयोजित होगा नागरिक सुरक्षा अभ्यास  ऑपरेशन अभ्यास आयोजित होगा गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के संबंध में नागरिक सुरक्षा नियम 1968 की धारा 19 के प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 7 मई को जिले में नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्व अभ्यास आयोजन किया जायेगा।  इसे लेकर जयपुर से आज मुख्य सचिव सुधाशु पंत की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन किया गया। जिसमें और आयोजित वी सी में बताया गया कि इसमें एक किसी स्थान को एयर अटैक अन्य आपात स्थ्ति को मानकर मॉक ड्रिल की जायेगी। व विभिन्न आपातकालीन सेवाओं व तैयारियों को परखा जायेगा जिसमे सभी संबध विभाग भाग लेंगे। जिसके लिये सायरन बजेगा और एक अन्य सायरन ब्लैक आउट के लिये बजेगा ।  आमजन 15 मिनट के लिये होगा ब्लैकआउट जिला कलक्टर ने की अपील - जिला कलक्टर  जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने वीसी के बात मीडीया से बात करते हुये कहा कि आमजन से अपील की कि वे स्वैच्छिक जागरूक रहकर ब्लैकआउट के समय में सभी प्रकार की लाईट्स बंद रखे और इस राष्ट्रीय स्थिति में अपना सहयोग दे व कहा कि ब्लैकआउट की एक...

राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Image
राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था की 9 अप्रैल को सांय करीब 6 बजे एक लड़का अपने दोस्तों के साथ टोल पर आया और टोल देने की कहने पर गाली-गलौच कर गाड़ी को भगा ले गया। इसके बाद 10 अप्रैल की मध्य रात्रि बजे के करीब एक गाड़ी में अपने साथ 4 अन्य साथियों के साथ आकर टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला किया तो टोल पर तोड़फोड़ की, टोल मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए दस हजार रुपये का ईनामी आरोपी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है। जबकि इसी मामले में पूर्व में दस-दस हजार के दो आरोपी गोठड़ा कलां, बेहतूं कलां निवासी शौकीन खान, संजय खान एवं बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है।

डीडवाना ,शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Image
*डीडवाना जिला राजस्थान *डीडवाना , शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन  फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  डीडवाना जिला मुख्यालय के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल के तीसरे फ्लोर के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में आमजन को शुद्ध आहार मिले इसके लिए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में खुदरा व्यापारी फास्ट फूड ठेला चालक हलवाई सहित सभी को यहां पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत सभी को खाद्य पदार्थों को लेकर जानकारियां प्रदान की गई।हलवाइयों को बताया गया कि कोई भी खाद्य वस्तुओं से मिठाई बनाते समय अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर उसके बाद ही हाथों मे दस्ताने वगैरा पहनकर मिठाई बनानी चाहिए।साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।मिलावट नहीं करनी चाहिए।इसी तरह फास्ट फूड थैला चालकों को भी सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी नियमों की जानकारी दी गई।की क्या उन्हें विशेष तरह से ध्यान रखना है।अपने फास्ट फूड जो बनाते हैं। हाथ धोकर दस्ताने वगैरा पहनकर ही फास्ट फूड वगैरा आमजन को देने हैं।इ...

डीडवाना,पुलिस की घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई हुई शुरू

Image
https://youtu.be/VV56ErIkCHo?si=ynevgFdBkSdrvYfw *डीडवाना जिला  राजस्थान*  *डीडवाना, पुलिस की घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई हुई शुरू  बांग्लादेशीयो बाहरी लोगों पर कार्रवाई शुरू  बांग्लादेशी बंगाली बन कर रह रहे लोगों पर कार्रवाई  सभी को करना होगा चरित्र सत्यापन  बाहरी लोगों को रखने वालों पर भी होगी पुलिस की करवाई डीडवाना थाना पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में जितने भी बाहरी लोग रह रहे हैं।उन सभी का चरित्र सत्यापन किया जा रहा है।इसी को लेकर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई है। और जो बाहरी लोग बांग्लादेशी है। और यहां पर बंगाली बनकर रह रहे हैं। उन पर भी कार्रवाई की जा रही है। जो फर्जी तरीके से दस्तावेज बनाकर यहां पर रह रहे हैं।उन सभी पर कार्रवाई की जा रही है। लगातार यह नियंत्रण कार्रवाई जारी रहेगी।पुलिस के साथ-साथ सरकार की अन्य एजेंसी भी इन पर कड़ी निगरानी रखी है। इन सब पर कड़ी निगरानी के साथ में कार्रवाई कर रही है।इसी कार्रवाई के तहत डीडवाना थाना पुलिस के द्वारा भी सभी जो बाहरी लोग यहां पर रह रहे हैं।उनकी गहनता से जांच की जा रही है।अगर कोई दोषी पाया जाता है।तो ...

डीडवाना ,होटल में चल रही अनैतिक गतिविधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई। श्री कृष्णा होटल नुवा से अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 कैन, विभिन्न ब्रांड के देशी/अग्रेजी शराब के 34 पव्वे जप्त

Image
*डीडवाना जिला  राजस्थान*  *डीडवाना , होटल में चल रही अनैतिक गतिविधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई।  श्री कृष्णा होटल नुवा से अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 कैन, विभिन्न ब्रांड के देशी/अग्रेजी शराब के 34 पव्वे जप्त शराब बिक्री के 3270 रूपये भी किये जप्त। आरोपी प्रभूराम को किया गिरफ्तार।  संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर 4 युवतियों व एक युवक को किया गिरफ्तार। डीडवाना जिले के पुलिस थाना मौलासर में पुलिस ने मय जाप्ता द्वारा श्री कृष्णा होटल नूंवा में चल रही अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुऐ होटल से अवैध शराब जप्त की व संदिग्ध अवस्था में मिलने पर एक युवक व चार युवतियों को परिशांति भंग करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के आदेशानुसार जितेन्द्रसिंह थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा थाना मौलासर क्षेत्र के होटल ढाबे चैक किये गये। सरहद नूवां दौलतपुरा-लोसल हाई-वे पर स्थित श्री कृष्णा होटल की चैकिंग के दौरान होटल में अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 केन, विभिन्न ब्रांड के 34 पव्वे मिले, जिस पर मुल्जिम प्रभुराम निवासी नान्दोली चांदावत व होटल संचालक मनोज के विरूद्ध होटल म...

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 28 डिटेन** जयपुर, 3 मई 2025

Image
https://youtu.be/a2Wh36AaYBk?si=faTWBHUW4iYapec7 **जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 28 डिटेन** जयपुर, 3 मई 2025: जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ 2 मई 2025 को एक विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में जिले के जोबनेर, चन्दवाजी, मनोहरपुर, नरैना और शाहपुरा थाना क्षेत्रों में 28 बांग्लादेशी नागरिकों, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को डिटेन किया गया। पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री आनंद शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां (आरपीएस) के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के लिए शाहपुरा, जोबनेर, जमवारामगढ़ और सांभरलेक के वृत्ताधिकारियों की देखरेख में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने होटलों, ढाबों, ईंट भट्टों, क्रेशरों और खदानों में तलाशी लेकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। अभियान के तहत थाना जोबनेर ने 10, चन्दवाजी ने 1, मनोहरपुर ने 6, नरैना ने 7 और शाहपुरा ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटे...