पुलिस के दबाव से पार्वती नदी में युवकों के डूबने का मामला, दोनों डेड बॉडी को एनएच 123 पर रख कर लगाया जाम, करीब 3 घंटे तक आवागवन रहा बाधित
पुलिस के दबाव से पार्वती नदी में युवकों के डूबने का मामला, दोनों डेड बॉडी को एनएच 123 पर रख कर लगाया जाम, करीब 3 घंटे तक आवागवन रहा बाधित
धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र से कोलुआ का पुरा गांव स्थित पार्वती नदी में डूबने से दो युवकों की मौत के बाद परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया है। धौलपुर भरतपुर हाईवे स्थित कुम्हेरी गांव के नजदीक ग्रामीणों ने दोनों शवों को रखकर जाम लगा दिया है। परिजन और ग्रामीण पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग पर अड़ गए।
जानकारी के मुताबिक कौलारी थाना पुलिस कोलुआ का पुरा गांव के पास खेतों में संचालित हो रहे जुए के अड्डे पर कार्रवाई करने गई थी। बताया जा रहा है 35 वर्षीय शत्रुघ्न उर्फ प्लाजा राम गुर्जर निवासी ठेकुली एवं 36 वर्षी अतर सिंह कुशवाह निवासी कोलुआ का पुरा एवं एक अन्य युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस के दबाव की वजह से तीनो युवकों ने नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद एक महिला ने अपनी साड़ी को नदी में फेंक दिया। जिससे एक युवक की जान बच गई। दो युवक नदी में डूब गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ जुट गई। मामले की खबर सुनने के बाद सीओ अनूप कुमार एवं थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। डॉनो डेड बॉडी को पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर लिया है। घटना से ग्रामीण और मृतक के परिजनों में भारी आक्रोश भड़क गया। दोनों डेड बॉडी को लेकर ग्रामीण धौलपुर भरतपुर हाईवे पर पहुंच गए। हाईवे पर जाम लगा दिया। मामले की खबर लगने के बाद पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा तमाम पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। जिन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस द्वारा ग्रामीणों से जाम को खुलवाने के लिए तमाम प्रयास किए गए। लेकिन ग्रामीण पुलिस कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर अड़ गए। मौके पर हाई वोल्टेज ड्रामा खड़ा होने के बाद क्षेत्रीय विधायक शोभा रानी कुशवाहा एवं बाड़ी विधायक जसवंत सिंह गुर्जर भी पहुंच गए। करीब 3 घंटे की समझाइस के बाद जनप्रतिनिधि एवं पुलिस और प्रशासन ने समझाइस कर मामले को शांत कराया है। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। डॉनो डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गई है। पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने बताया ग्रामीणों से समझाइस मामले को शांत कर दिया है। मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बताया मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा। कुछ पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
नोंकझोंक की आई नौबत
ग्रामीण और परिजन दोनों डेड बॉडी को लेकर हाइवे पर पहुंच गए। सड़क पर शवों को रखने को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में नोंकझोंक की नौबत आ गई। भारी तादाद में ग्रामीण हाथों में लाठियां लेकर मौके पर जमा हो गए।
हाईवे पर परेशान होते रहे वाहन चालक
3 घंटे तक हाइवे पर चले जाम के दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कटारे लग गई। वाहन चालक और सवारियों को भारी असुविधा हुई है। भीषण गर्मी में सवारियां पसीने से पानी पानी होती रही। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
Byte:1 -श्रीनिधि बीटी, जिला कलक्टर
Byte 2, शोभारानी कुशवाहा, विधायक, धौलपुर
Byte 3 , जसवंत सिंह गुर्जर, विधायक बाड़ी
धौलपुर से
संजय कसाना की रिपोर्ट





Comments
Post a Comment