जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार*
जयपुर ग्रामीण मनोहरपुर पुलिस ने ट्यूबवेलो की केबिल चोरी का खुलासा कर मुलजिमा को किया गिरफ्तार*
देश का दर्पण न्यूज
श्री आनन्द शर्मा (आईपीएस) उप महानिरीक्षरक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 29.05.2025 को परिवादी श्री सुवालाल व अन्य निवासी गोनाकासर थाना मनोहरपुर जिला जयपुर ग्रामीण ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 28.05.2025 को रात्री 11.00 पी.एम. के बाद अज्ञात चोरो द्वारा मेरे व मेरे पडोसीयान के ट्युबवेल की केबिल लगभग 400 मीटर को काटकर ले गये। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निर्देशन में श्री मुकेश चौधरी आरपीएस वृत्ताधिकारी शाहपुरा के सुपरविजन में भगवान सहाय पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बड़ी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना में शामिल मुलजिमा को नामजद करते हुए ममता उर्फ सन्जू बावरिया को आज दिनांक 30.05.2025 को गिरफ्तार किया। मुलजिमा के कब्जे से चुराई हुई ट्यूबवलो की केबिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की। बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Comments
Post a Comment