बारां राजस्थान , 03 करोड 45 लाख 97 हजार रूपये कीमत के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों व उपकरणों का किया नष्टीकरण





बारां राजस्थान ,

03 करोड 45 लाख 97 हजार रूपये कीमत के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों व उपकरणों का किया नष्टीकरण

जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला औषधि व्ययन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) बारां द्वारा आज दिनांक 30.05.2025 को रिजर्व पुलिस लाईन बारां में स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एन.डी.पी. एस. एक्ट) में जब्तशुदा मादक पदार्थों का भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार 15 मई, 2025 से 30 मई, 2025 तक एनडीपीएस एक्ट, 1985 में जप्तशुदा मादक पदार्थों के निस्तारण/निपटान हेतु पुरे देश में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् जिला स्तर पर गठित जिला औषधि व्ययन समिति बारां के अध्यक्ष मन राजकुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में रिजर्व पुलिस लाईन बारां में जिले के प्रकरणों में जब्तशुदा मादक पदार्थों का अग्नि द्वारा जलाकर नष्टीकरण किया गया।

जिला बारां के विभिन्न थानो मे एन.डी पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कुल 80 प्रकरणों में जप्तशुदा मादक पदार्थों स्मैक 390.24 ग्राम कीमत 78 लाख 04 हजार 8 सौ रूपये, गांजा 109 किलो 289 ग्राम कीमत 54 लाख 64 हजार 450 रूपये डोडा चुरा 1421.85 किलोग्राम कीमत 02 करोड 13 लाख 27 हजार 750 रूपये व स्मैक पीने के उपकरणो का नष्टीकरण किया गया है। इस प्रकार कुल 03 करोड 45 लाख 97 हजार रूपये कीमत के मादक पदार्थों का अग्नि द्वारा जलाकर नष्टीकरण किया गया।

इससे पूर्व में भी दिनांक 20.09.2024 को भी जिला औषधि व्ययन समिति (ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी) द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कुल 292 प्रकरणो में जप्तशुदा मादक पदार्थों का अग्नि द्वारा जलाकर नष्टीकरण किया गया था। जिनकी कुल कीमत 21 करोड 13 लाख 07 हजार 725 रूपये थी एंव दिनांक 25.01.2025 को भी कुल 192 प्रकरणो में जप्तशुदा मादक पदार्थों का अग्नि द्वारा जलाकर नष्टीकरण किया गया था, जिसकी कुल कीमत 6 करोड 54 लाख 60 हजार रूपये थी।

इस प्रकार जिला औषधि व्ययन समिति बारां द्वारा माह सितम्बर 2024 से मई 2025 तक की 08 माह की अवधि में कुल 564 प्रकरणो के मादक पदार्थों जिनका मूल्य कुल 31 करोड 14 लाख 27 हजार 725 रूपये है, का नष्टीकरण किया जा चुका है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*