डीडवाना,रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*
*डीडवाना,रात्रि के समय महिलाओं के आभूषण लूटने वाली गैंग पर कार्रवाई
रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों का अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा
अंतरराज्यीय नकबजन जगदीश बावरीयां सहित कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी
वारदात में प्रयुक्त आई-20 कार बरामद
गैंग द्वारा आस-पास के जिलों में 20 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया जाना किया स्वीकार
आरोपियों ने महिलाओं के आभूषण लूटना, वाहनों से डीजल चुराना, बकरियां चुराना तथा राहगीरों से लूट जैसी घटनाओं को स्वीकार किया
डीडवाना जिले के मौलासर थाना पुलिस डीएसटी टीम के द्वारा रात्रि के समय हो रही नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा किया।मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चारों चोर सरेआम चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।चैलेंज के तौर पर ऐसी वारदातें करते थे। जिनको पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिला पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।कि किस तरह आरोपी वारदातों को अंजाम देते थे।किस तरह पुलिस ने उनको पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विशेष दल एव थानाधिकारी, पुलिस थाना मौलासर के नेतृत्व में जिले में लगातार हो रही चोरी, नकबजनी, लूट जैसे गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ में प्रभावी कार्रवाई करते हुए महिलाओं के आभूषण छीनने, नकबजनी, लूट जैसी विभिन्न वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करते हुए।पुलिस थाना मौलासर पर दर्ज प्रकरण में अभियुक्त जगदीश उर्फ प्रकाश देशराज कमलेश रामकुंवार को गिरफ्तार किया गया है।
मौलासर थाने में 26 अप्रैल को घुड़सिंह निवासी ललासरी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की 24 अप्रैल रात्रि करीब एक 1.30 बजे के आस-पास हम अपने घर पर परिवार सहित सो रहे थे। उस समय चार बदमाश एक सफेद रंग की गाडी से आये तथा चौक में सो रही मेरी पत्नी का मंगलसुत्र व लोकेट लूट कर ले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह पुलिस थाना मौलासर द्वारा शुरू किया गया।
जिला हाजा में चोरी, नकबजनी, लूट, छीना-झपटी जैसी लगातार हो रही वारदातों को मध्यनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक डीडवाना द्वारा गठित डीएसटी टीम एवं थानाधिकारी पुलिस थाना मौलासर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के सदस्यों व थानाधिकारी, पुलिस थाना मौलासर द्वारा प्रकरण की घटना के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चैक किए, जिसमें एक आई-20 कार संदिग्ध नजर आई। उक्त कार की तलाश हेतू लगभग 400-500 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया एवं तकनीकी तरीको से सूक्ष्म से सूक्ष्म साक्ष्य जुटाए जाकर संदिग्धों की पहचान कर उनके आने जाने के रूट के संबंध में आसूचना संकलित की गई। टीम द्वारा आरोपियों के ठीकानों की पहचान कर आरोपियों को दस्तयाब किया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार आई-20 को जप्त किया गया है। आरोपियों से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। गिरोह का मास्टरमाइंड जगदीश बावरीयां दिन में अपने टारगेट की रैकी करते है। रात्रि के समय अपनी गैंग के सदस्यों के साथ जिला डीडवाना कुचामन व समीपवर्ती जिला के थाना क्षेत्रो में आई-20 कार से रात्रि में सो रही व राह चलती अकेली महिलाओं के आभूषण छीना-झपटी कर तोड़ कर ले जाना व पेट्रोल पम्प, होटल-ढाबो पर खड़ी ट्रक, बस में से डीजल चोरी करना व सुनसान ईलाको में अकेले व्यक्तियों को देखकर लूट करना व सड़क के किनारों से बकरीयां चोरी कर ले जान जैसी वारदातों का अंजाम देते है। उक्त गैंग ने जिला सीकर में काले रंग की थार गाडी व एक्सयुवी 300 ओरा जैसी लग्जरी गाडीयां किराये पर लेकर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दिया है।
(*बाइट 01 जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा*)




Comments
Post a Comment