राजगढ़ (अलवर)। राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।
राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 हजार रुपये का एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया कि 10 अप्रैल 2025 को परिवादी ने मामला दर्ज करवाया था की 9 अप्रैल को सांय करीब 6 बजे एक लड़का अपने दोस्तों के साथ टोल पर आया और टोल देने की कहने पर गाली-गलौच कर गाड़ी को भगा ले गया। इसके बाद 10 अप्रैल की मध्य रात्रि बजे के करीब एक गाड़ी में अपने साथ 4 अन्य साथियों के साथ आकर टोलकर्मियों पर जानलेवा हमला किया तो टोल पर तोड़फोड़ की, टोल मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस पर मामला दर्ज कर टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए दस हजार रुपये का ईनामी आरोपी कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया एवं घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है। जबकि इसी मामले में पूर्व में दस-दस हजार के दो आरोपी गोठड़ा कलां, बेहतूं कलां निवासी शौकीन खान, संजय खान एवं बाल अपचारी को निरुद्ध किया जा चुका है।


Comments
Post a Comment