जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 28 डिटेन** जयपुर, 3 मई 2025



**जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चलाया विशेष अभियान, 28 डिटेन**

जयपुर, 3 मई 2025: जयपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ 2 मई 2025 को एक विशेष सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में जिले के जोबनेर, चन्दवाजी, मनोहरपुर, नरैना और शाहपुरा थाना क्षेत्रों में 28 बांग्लादेशी नागरिकों, जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, को डिटेन किया गया।

पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण श्री आनंद शर्मा (आईपीएस) ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर यह अभियान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री रजनीश पूनियां (आरपीएस) के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के लिए शाहपुरा, जोबनेर, जमवारामगढ़ और सांभरलेक के वृत्ताधिकारियों की देखरेख में विशेष टीमें गठित की गईं। इन टीमों ने होटलों, ढाबों, ईंट भट्टों, क्रेशरों और खदानों में तलाशी लेकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा।

अभियान के तहत थाना जोबनेर ने 10, चन्दवाजी ने 1, मनोहरपुर ने 6, नरैना ने 7 और शाहपुरा ने 4 बांग्लादेशी नागरिकों को डिटेन किया। डिटेन किए गए लोगों में अधिकांश बांग्लादेश के रंगपुर और दिनासपुर जिलों के निवासी हैं, जिनमें आलामीन, मोहम्मद नाजमुल, आसन हबीब, मगफुल आदि शामिल हैं। कुछ परिवारों के साथ बच्चों को भी डिटेन किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जयपुर ग्रामीण में इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि अवैध घुसपैठ पर अंकुश लगाया जा सके। डिटेन किए गए नागरिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*