जयपुर राजस्थान, कस्बा दूदू में वाल्मिकी बस्ती से कुल 49 नग सुअर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश*
जयपुर राजस्थान, कस्बा दूदू में वाल्मिकी बस्ती से कुल 49 नग सुअर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश*
देश का दर्पण न्यूज
श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.05.2025 को परिवादी श्री विमल वाल्मिकी निवासी दूदू ने पुलिस थाना दूदू पर रिपोर्ट दर्ज करवायी कि दिनांक 28.05.2025 को प्रातः 6 बजे के लगभग अज्ञात चोरों द्वारा एक पीकअप में मेरी व मेरे पडोसियों के पालतू 49 सुअरों को पीकअप में डालकर, लोगों को आता देखकर पीकअप व स्विफ्ट कार में चोरी कर फरार हो गयें, आदि रिपोर्ट पर अभियोग संख्या 121/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना दूदू में पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निकटतम सुपरविजन में व श्री दीपक खण्डेलवाल आरपीएस वृत्ताधिकारी दूदू के निर्देशन में श्री मुकेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी थाना दूदू के नेतृत्व में थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बडी लगन व मेहनत से कार्य करते हुये आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से घटना में शामिल मुलजिमान को नामजद करते हुए अभियुक्तगण शिवा उर्फ गौरव, संदीप उर्फ सन्या, राजू उर्फ तुलसी, सौरभ कुमार व निखिल उर्फ भूरया को डिटेन किया जाकर बाद अनुसंधान दिनांक 29. 05.2025 को रात्रि में गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट कार नं. RJ60 CB 3658 को बरामद किया गया है। अभियुक्तों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर प्रकरण हाजा के माल मशरूका बरामदगी हेतु अनुसंधान किया जा रहा है। इनके खिलाफ खेडली जिला अलवर, महुआ जिला दौसा व जयपुर शहर के विभिन्न थानो में प्रकरण दर्ज हैं, जिनसे और भी कई वारदात खुलने संभावना है।
Comments
Post a Comment