धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार – 41 हजार रुपये का मायरा भरकर दी मानवता की मिसाल



धौलपुर से संजय कसाना की रिपोर्ट 

धौलपुर पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार – 41 हजार रुपये का मायरा भरकर दी मानवता की मिसाल

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में धौलपुर पुलिस न केवल अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि सामाजिक सरोकार निभाने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।बाड़ी कोतवाली थानाधिकारी अमित शर्मा के नेतृत्व में थाना बाड़ी के पुलिसकर्मियों ने एक सराहनीय पहल करते हुए थाना में अस्थाई रूप से कार्यरत कुक महेंद्र सिंह निवासी उमरेह की दो बहनों की शादी में मायरा भरकर भावनात्मक जुड़ाव और मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया,शादी समारोह में आमंत्रण मिलने पर थानाधिकारी  अमित शर्मा की प्रेरणा से समस्त स्टाफ ने आपसी सहयोग से 41,000 रुपये तथा वस्त्र आदि एकत्र कर मायरा स्वरूप भेंट किए। उप निरीक्षक हरवीर सिंह के साथ पुलिस टीम ने महेंद्र सिंह के घर पहुंचकर यह सहयोग प्रदान किया।
थाना स्टाफ ने कहा कि महेंद्र सिंह हमारे परिवार का हिस्सा है, और परिवार के सदस्य के साथ खड़े रहना हमारा कर्तव्य है। इस योगदान से समस्त पुलिसकर्मियों को आत्मीय संतोष एवं प्रसन्नता की अनुभूति हुई है।धौलपुर पुलिस का यह कदम समाज में मानवता और सहकारिता का संदेश देता है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*