डीडवाना ,होटल में चल रही अनैतिक गतिविधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई। श्री कृष्णा होटल नुवा से अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 कैन, विभिन्न ब्रांड के देशी/अग्रेजी शराब के 34 पव्वे जप्त



*डीडवाना जिला  राजस्थान* 

*डीडवाना ,होटल में चल रही अनैतिक गतिविधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई।

 श्री कृष्णा होटल नुवा से अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 कैन, विभिन्न ब्रांड के देशी/अग्रेजी शराब के 34 पव्वे जप्त

शराब बिक्री के 3270 रूपये भी किये जप्त।

आरोपी प्रभूराम को किया गिरफ्तार।

 संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर 4 युवतियों व एक युवक को किया गिरफ्तार।


डीडवाना जिले के पुलिस थाना मौलासर में पुलिस ने मय जाप्ता द्वारा श्री कृष्णा होटल नूंवा में चल रही अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुऐ होटल से अवैध शराब जप्त की व संदिग्ध अवस्था में मिलने पर एक युवक व चार युवतियों को परिशांति भंग करने पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला डीडवाना-कुचामन के आदेशानुसार जितेन्द्रसिंह थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा थाना मौलासर क्षेत्र के होटल ढाबे चैक किये गये। सरहद नूवां दौलतपुरा-लोसल हाई-वे पर स्थित श्री कृष्णा होटल की चैकिंग के दौरान होटल में अवैध शराब 19 बीयर की बोतल व 9 केन, विभिन्न ब्रांड के 34 पव्वे मिले, जिस पर मुल्जिम प्रभुराम निवासी नान्दोली चांदावत व होटल संचालक मनोज के विरूद्ध होटल में अवैध शराब बेचना पाया जाने पर प्रकरण संख्या 68 धारा 20/54 आबकारी अधिनियम में पंजीबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।इसी क्रम में होटल चैकिंग के दौरान होटल पर एक शक्स व चार युवतीयां संदिग्ध अवस्था में मिलें जिनसे नाम-पता पूछा तो सभी अलग-अलग जगहों के रहने वाले पाये गये जिनसे होटल पर आने के संबंध में कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं देने व आवेश में आकर परिशांति भंग करने पर उतारू हो गये जिस पर उक्त गैर सायलान को धारा 128,170 बीएनएसएस में अदम अदकाल गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
 प्रभुराम पुत्र जीवणराम जाति मेघवाल उम्र 50 वर्ष निवासी नान्दोली चांदावत पुलिस थाना मकराना जिला डीडवाना-कुचामन ।
गिरफ़्तार गैर सायलानः-
 श्रवणराम पुत्र मुलाराम, जाति जाट, उम्र 30 वर्ष, निवासी भाडासर, पुलिस थाना मौलासर। सीमा पत्नी नन्दकिशोर, जाति रेगर, उम्र 33 वर्ष, निवासी पीलवा, पुलिस थाना पीलवा नीरू पुत्री धर्मपाल जाति मेघवाल उम्र 24 वर्ष निवासी खेडला पुलिस थाना सुरजगढ जिला झुंझुनू ।नूसुरया पुत्री सोईद जाति इस्लाम उम्र 19 वर्ष निवासी पाईका पारा कोलकाता पश्चिम बंगाल। सुमी सरकार पुत्री कोमल शंकर जाति सरकार उम्र 19 वर्ष निवासी पाईका पारा कोलकाता पश्चिम बंगाल ।


   (*बाइट 01डिप्टी धरम पूनिया*)

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*