जयपुर ,पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व द्वारा घरों से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को किया गिरफ्तार*


जयपुर ,पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व द्वारा घरों से पानी की मोटर चोरी करने वाला शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को किया गिरफ्तार*

देश का दर्पण न्यूज

पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम आईपीएस जिला जयपुर पूर्व ने बताया कि जयपुर में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थानाजात को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री आशाराम चौधरी आरपीएस के निर्देशानुसार व श्री आदित्य पूनिया आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त, मालवीय नगर, जयपुर पूर्व के सुपरविजन में व श्री संग्राम सिंह पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना मालवीय नगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में थाना मालवीय नगर से टीम का गठन कर मुकदमा संख्या 172/25 धारा 303(2) बीएनएस में शातिर चोर अजय दिवाकर व खरीददार कुन्दन जाटव को धारा 305 (ए), 331 (4),317 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। मुलजिमान के कब्जे से 04 चोरी की पानी की मोटर बरामद की गई। दिनांक 28.05.2025 को मालवीय नगर ईलाके में स्थित जीएसआई कॉलोनी निवासी श्री कोमल सिंह चौधरी ने थाने पर एक रिपोर्ट दी, जिसमें अपने घर में उपर लगी हुई टंकी में पानी चढाने वाली मोटर चोरी हो जाना अंकित किया। जिसपर पुलिस थाना मालवीय नगर पर प्रकरण संख्या 172/25 धारा 303 (2) बीएनएस दर्ज किया गया। ईलाका थाना मालवीय नगर में मकानों में लगी पानी की मोटर चोरी होने की और भी शिकायत प्राप्त हो रही थी। इस पर उक्त सूचना एवं शिकायत को गंभीरता से लिया जाकर सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी रूप से कार्य किया गया तो पूर्व से गिरफ्तार शुदा मुलजिम अजय दिवाकर की पहचान हुई, जो इस प्रकार की वारदात करने का आदि है। इस पर आरोपी की तलाश कायम की गई एवं टीम द्वारा दिनांक 29.05.2025 को मुलजिम को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो मुकदमा हाजा की वारदात व अन्य स्थानों मॉडल टाउन, रेलवे कालोनी ईलाका थाना रामनगरिया से पानी की मोटर चुराना स्वीकार किया। जिसपर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मुलजिम अजय दिवाकर को धारा 305 (ए). 331 (4) बीएनएस व खरीददार कबाडी कुन्दन जाटव को धारा 317 (2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम अजय दिवाकर रात्रि के समय करीब 04 एएम से 05 एएम के आसपास रैकी कर मकानों की बाउन्ड्री कूदकर अन्दर घुस जाता है एवं पानी की मोटर को चोरी कर ले जाता है। जब लोग सुबह उठकर पानी की मोटर चलाते हैं, तब उन्हें घटना का पता लगता है। उसके पश्चात शातिर चोर अजय दिवाकर चोरी की गई पानी की मोटर को कबाडी कुन्दन चाटव को बेच देता है। मुलजिम की निशादेही से कुल 04 पानी की मोटर बरामद की गई।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*