डीडवाना ,शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
*डीडवाना जिला राजस्थान
*डीडवाना ,शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत शिविर का आयोजन
फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
डीडवाना जिला मुख्यालय के राजकीय बागड़ जिला अस्पताल के तीसरे फ्लोर के सभागार में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में आमजन को शुद्ध आहार मिले इसके लिए शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत फोस्टेक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में खुदरा व्यापारी फास्ट फूड ठेला चालक हलवाई सहित सभी को यहां पर बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के तहत सभी को खाद्य पदार्थों को लेकर जानकारियां प्रदान की गई।हलवाइयों को बताया गया कि कोई भी खाद्य वस्तुओं से मिठाई बनाते समय अपने हाथों को अच्छी तरह से धोकर उसके बाद ही हाथों मे दस्ताने वगैरा पहनकर मिठाई बनानी चाहिए।साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए।मिलावट नहीं करनी चाहिए।इसी तरह फास्ट फूड थैला चालकों को भी सरकार की योजनाओं के तहत सरकारी नियमों की जानकारी दी गई।की क्या उन्हें विशेष तरह से ध्यान रखना है।अपने फास्ट फूड जो बनाते हैं। हाथ धोकर दस्ताने वगैरा पहनकर ही फास्ट फूड वगैरा आमजन को देने हैं।इसी के साथ खुदरा व्यापारियों को खुदरा सामग्री की पैकिंग वस्तुएं आती है।जिनमें कौन सी वस्तु खाने लायक नहीं होती है।कौन सी खाने लायक होती है।उन सभी को लेकर जानकारी दी गई।सभी को प्रशिक्षण दिया गया।साथ ही जो चीज डेट एक्सपायर हो जाती है। उनको नहीं रखना उनको नष्ट करने की हिदायत दी गई।विभिन्न विषयों को लेकर यह प्रशिक्षण दिया गया।खाद्य सामग्री खाद्य पदार्थों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण के तहत सभी आमजन को शुद्ध आहार मिले किसी तरह की मिलावट न मिले आमजन के स्वास्थ्य के साथ में किसी तरह का खिलवाड़ ना हो।इसका विशेष तौर पर ध्यान रखने की हिदायत दी गई। सभी को प्रशिक्षण दिया गया। कि क्या-क्या विशेष बातें हैं।जिनको उन्हें ध्यान रखना चाहिए। किन बातों का नियमों का पालन करना चाहिए।इन सभी को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। जिसमें समस्त व्यापारी वर्ग जो फास्ट फूड का काम करते हैं।हलवाई का काम करते हैं।एवं जो व्यापारी वर्ग खाद्य पदार्थ बेचते हैं।उन सभी को यहां बुलाकर प्रशिक्षण दिया गया।

Comments
Post a Comment