पाली,मारवाड़ जंक्शन नरेगा मजदुरी रेट कम आने पर महिला नरेगा श्रमिकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
पाली,मारवाड़ जंक्शन नरेगा मजदुरी रेट कम आने पर महिला नरेगा श्रमिकों ने शुरू किया धरना प्रदर्शन
ऊपखण्ड कार्यालय पर किया जा रहा विरोध प्रदर्शन महिला नरेगा श्रमिक बैठी धरने पर
मारवाड़ जंक्शन पर आज नगर पालिका क्षेत्र में क्षेत्र की तादाद में महिला नरेगा श्रमिकों द्वारा उनके दो सप्ताह का नरेगा मजदुरी का भुगतान सरकारी रेट से कम आने पर आज विरोध प्रदर्शन शुरू किया
,इन महिला नरेगा श्रमिकों का कहना है कि सरकारी रेट 281 रुपए है और सही तरह से कार्य करने और लगन के कार्य करने के बाद भी उनके खातों में सरकारी रेट से पैसे मजदूरी का मानदेय नही किया ,
दो सप्ताह के मजदुरी के भुगतान में 140 रुपए के हिसाब से उनका भुगतान उनके खातों में किया गया
जिससे महिला श्रमिकों में आक्रोश फैल गया आज सैकड़ो की तादाद में महिला नरेगा श्रमिक उपखंड कार्यालय पहुंची और धरने पर बैठ गई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,
नरेगा महिला श्रमिकों का कहना है कि जब तक उनके मानदेय का खातों में सरकारी रेट से पैसे भुगतान नहीं किया जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
, इन महिला नरेगा श्रमिकों का कहना है कि तपति भीषण गर्मी में वह नरेगा में कार्य कर रही परंतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके मजदूरी का पैसा मानदेय कम रेट से भुगतान किया गया और सरकारी रेट से भुगतान नहीं किया गया और मात्र 140 रुपए के हिसाब से उनको मजदूरी की रेट से भुगतान किया,
सरकारी रेट 281 रुपये से उनका मानदेय नहीं दिया जाता तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा
बाईट
महिला नरेगा श्रमिक
Comments
Post a Comment