कोटा राजस्थान पुलिस ने भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।


देश का दर्पण

संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया

भैंस चोरी के मामले का खुलासा दो मुल्जिमान को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।

कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु चलाये गये विशेष अभियान के तहत 28 मई को थाना बुढादीत की पुलिस टीम द्वारा थाना बुढादीत के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303 (3) बी एन एस 2023 में मुल्जिमान 1. दिलखुश गोचर पुत्र हेमराज जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना बुढादीत जिला कोटा 2. नारायण मीणा पुत्र इन्द्रराज जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 4 बुढादीत थाना बुढादीत जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

टीम गठन व कार्यवाही: थाना बुढादीत जिला कोटा ग्रामीण के प्रकरण संख्या 80/2025 धारा 303(3) बी एन एस2023
,27 मई को दर्ज होकर जैर अनुसंधान है  पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण द्वारा सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्क्ड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रामकल्याण मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला कोटा ग्रामीण के निर्देशन में  शिवम जोशी वृताधिकारी वृत इटावा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रघुवीरसिंह हाडा उनि, के नेतृत्व में पुलिस थाना बुढादीत पर टीमों का गठन कर सम्पति संबंधी व चोरी के अपराधियों की धरपक्कड हेतु निदेर्शित किया गया था जिस पर पुलिस थाना बुढादीत टीम द्वारा भैंस चोरी प्रकरण में भैंसे चोरी करने वाले मुल्जिमान 1. दिलखुश गोचर पुत्र हेमराज जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी रामनगर थाना बुढादीत जिला कोटा 2. नारायण मीणा पुत्र इन्द्रराज जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी वार्ड नं 4 बुढादीत थाना बुढादीत जिला कोटा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है जिनसे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*