धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


धौलपुर , 
धौलपुर जिले के सैंपऊ थाना क्षेत्र में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र में 2 मई को भारत फाइनेंस कंपनी के एसएम अशोक कुमार से 3 लाख 22 हजार की लूट की वारदात हुई थी। अशोक कुमार ग्रामीण इलाकों से कलेक्शन कर धौलपुर लौट रहे थे, तभी उमरारा गांव के पास बाइक सवार तीन अज्ञात युवकों ने टक्कर मारकर बैग, पर्स, टैबलेट और बायोमेट्रिक मशीन समेत कैश लूट लिया था,
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, धौलपुर एसपी सुमित मेहरड़ा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देशन में थानाधिकारी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने CCTV फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 6 मई को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,
तीनों आरोपियों ने लूट की वारदात कबूल कर ली है। आरोपी जयपाल से 1 लाख 17 हजार 800 और अरविंद से 37 हजार 220 रुपये बरामद किए गए हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है।
इसके बाद 7 मई को मुखबिर की सूचना पर चौथे आरोपी ध्रुव निवासी उमरारा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। सभी आरोपी न्यायिक रिमांड पर हैं और मामले की जांच जारी है।
धौलपुर पुलिस की ये कार्रवाई लूट के मामलों पर लगाम लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*