जयपुर राजस्थान ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग के 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाईकिल व रुपये किए बरामद*


जयपुर राजस्थान ग्रामीण पुलिस ने बावरिया गैंग के 02 शातिर चोर गिरफ्तार कर चोरी की दो मोटरसाईकिल व रुपये किए बरामद*

देश का दर्पण न्यूज

श्री आनन्द शर्मा आईपीएस उप महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24-25.05.2025 की रात्रि में गाँव चिलपली में एक मोटरसाईकिल व मोटरसाईकिल की डिग्गी में रखे पैरों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुराकर ले जाने के संबंध में परिवादी द्वारा रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर पुलिस थाना रायसर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। प्रकरण में आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माल बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर ग्रामीण श्री रजनीश पूनियाँ आरपीएस के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ श्री प्रदीप यादव आरपीएस के सुपरविजन में व थानाधिकारी रायसर श्री रघुवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा चोरी करने वाली बावरिया गैंग के अभियुक्त काना उर्फ गुन्नु व विक्रम उर्फ मुकेश उर्फ कोचा को दिनांक 27.05.2025 को डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया था, जिनका पीसी रिमांड प्राप्त कर आरोपियों की निशानदेही से चुरायी गई मोटरसाईकिल HF DELUXE नम्बर RJ 52SE 5485, रूपए व चोरी की वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल बिना नम्बरी हीरो स्प्लेण्डर प्लस को बरामद किया गया है। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के बारे में मालूमात किया तो उक्त मोटरसाईकिल कोटपुतली जिला कोटपुतली बहरोड़ से चोरी करना पाया गया है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*