Posts

Showing posts from May, 2023

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय अनुकम्पा नियुक्ति के 13 प्रकरणों में शिथिलता

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय अनुकम्पा नियुक्ति के 13 प्रकरणों में शिथिलता जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजकीय कार्मिक की मृत्यु के उपरांत आश्रित द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन के 13 प्रकरणों में शिथिलता प्रदान की है। श्री गहलोत के इस संवेदनशील निर्णय से मृतक आश्रित परिवारों को संबल मिल सकेगा। श्री गहलोत ने कार्मिक की मृत्यु उपरान्त निर्धारित अवधि निकलने के बाद बालिग होने के उपरांत 3 वर्ष तक की विलम्ब अवधि में शिथिलन के 10 प्रकरण तथा आवेदक के 18 वर्ष की आयु पूर्ण नहीं करने के 3 प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए यह षिथिलता दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बीते करीब 4 साल में अनुकम्पा नियुक्ति के 1333 प्रकरणों में षिथिलता प्रदान कर आवेदकों को राहत प्रदान की जा चुकी है। इस अवधि में 3787 मृतक आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्तियां भी दी गई हैं। -----

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री ने मनसा माता पहाड़ी हादसे पर व्यक्त की संवेदना

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री ने मनसा माता पहाड़ी हादसे पर व्यक्त की संवेदना  जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में मनसा माता पहाड़ी पर दुर्घटना में श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।  श्री गहलोत ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति, परिजनों को दुख सहने की शक्ति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मृत्यु दुःखद है। मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा से नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ------

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री, मदरसा विद्यार्थियों को भी मिलेगी 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ मदरसा विद्यार्थियों को भी मिलेगी 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म - 2.07 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे लाभान्वित - 15.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति जयपुर, 30 मई। राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी 2 सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की तर्ज पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संचालित मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री गहलोत की स्वीकृति से मदरसों के कुल 2 लाख 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित होगी। इसमें 15.34 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के संबंध में घोषणा की थी।.

जयपुर (राजस्थान) महंगाई राहत कैंप आमजन को राहत प्रदान करने में मददगार - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

Image
महंगाई राहत कैंप आमजन को राहत प्रदान करने में मददगार - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री जयपुर, 31 मई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बचत, राहत व बढ़त के सपने को अंगीकार करने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैंप लगाए जा रहे हैं जो आमजन के जीवन में राहत की खुशहाली लाने का काम कर रहे हैं। श्री जूली ने यह बात बुधवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के कस्बा डेहरा में आयोजित महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई के दौर में राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाए गए इस कदम की प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर में सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन कैम्पों में सरकार की योजनाओं से प्रदेश के लाखों परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने आमजन को महंगाई राहत कैंप में 10 प्रमुख योजनाओं सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान कर कहा कि जागरूक रहकर इन योजनाओं का लाभ उठाएं। श्री जूली ने महंगाई ...

जयपुर (राजस्थान) महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार - प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय ः मुख्यमंत्री - विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों की महिलाओं से मुख्यमंत्री का संवाद

Image
महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार - प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय ः मुख्यमंत्री - विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों की महिलाओं से मुख्यमंत्री का संवाद जयपुर, 31 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजनाओं का ही परिणाम है कि आज राज्य में 96 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं तथा मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही राज्य सरकार का ध्येय है। इसी उद्देश्य के साथ प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गाें से आने वाली महिलाओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार मिला और आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम एकजुट हैं यही लोकतंत्र की खूबसूरती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्...

राजस्थान सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण

सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले में किया महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण जयपुर, 31 मई। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा की ग्राम पंचायत उंखलिया में आयोजित महंगाई राहत कैंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। उन्होंने आमजन को कैंप में दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। जिला कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार तक जिले में 3 लाख 36 हजार 221 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। जिले की पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ में 44 हजार 886, बेगूं में 25 हजार 793, भैंसरोडगढ़ में 24 हजार 596, भूपालसागर में 16 हजार 633, डूंगला में 19 हजार 277, बड़ी सादड़ी में 25 हजार 296, निंबाहेड़ा में 34 हजार 324, भदेसर में 25 हजार 793, कपासन में 21 हजार 803 र...

राजस्थान करौली जिला प्रभारी सचिव ने किया महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण

करौली जिला प्रभारी सचिव ने किया महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण जयपुर,31 मई। शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग एवं करौली जिला प्रभारी सचिव डॉ पृथ्वी राज ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सिटी पार्क के बाहर आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कैंप में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये साथ ही अधिक से अधिक लोगों को कैम्पों के प्रति जागरूक करने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने कैंप में उपस्थित कार्मिकों को सक्रिय रहकर कार्य करने, आमजन के लिए पेयजल, छाया सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जयपुर ( राजस्थान) महंगाई राहत कैम्प- आमजन को मिल रहा आर्थिक सम्बल, सुगम हो रहा जीवन

महंगाई राहत कैम्प- आमजन को मिल रहा आर्थिक सम्बल, सुगम हो रहा जीवन जयपुर, 31 मई। बढ़ती महंगाई की दुश्वारियों के बीच महंगाई राहत कैम्प आमजन का जीवन सुगम बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन कैम्पों में मिल रहे 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से परिवारों को आर्थिक सम्बल मिल रहा है जिससे उनके लिए जीवनयापन करना आसान हो रहा है। प्रदेश के एक करोड़ 37 लाख से ज्यादा परिवार अब तक इन कैम्पों के माध्यम से लाभान्वित हो चुके हैं। यह आंकड़ा इन कैम्पों की कामयाबी की कहानी स्वत: ही बयां कर रहा है। आसानी से चलेगी गुलाब सिंह के जीवन की गाड़ी बूंदी जिले के कुवांरती गांव निवासी 45 वर्षीय गुलाब सिंह ऑटो चला कर अपनी आजीविका चलाते हैं। महंगाई के इस दौर में रोजमर्रा की जरूरतों पर ही पूरी कमाई खर्च हो जाती है। ऐसे में उन्हें बच्चों की अच्छी शिक्षा की चिंता सताती है। कैंप में पहुंचकर जब उन्होंने रजिस्ट्रेशन करवाया तो उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से लाभान्वित किया गया। अब उन्हें अपने...

जयपुर (राजस्थान ) तेज आंधी व तूफान से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान से प्रभावित विद्युत आपूर्ती की समीक्षा आगामी दो-तीन दिन में क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को ठीक कर विद्युत आपूर्ती बहाल करें डिस्कॉम अभियन्ता- ऊर्जा मंत्री

तेज आंधी व तूफान से विद्युत तंत्र को हुए भारी नुकसान से प्रभावित विद्युत आपूर्ती की समीक्षा आगामी दो-तीन दिन में क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को ठीक कर विद्युत आपूर्ती बहाल करें डिस्कॉम अभियन्ता- ऊर्जा मंत्री जयपुर, 31 मई। पिछले दिनों राजस्थान के कई जिलों में आए बहुत तेज आंधी, तूफान व बारिश की वजह से विद्युत तंत्र को भारी नुकसान हुआ है और इस कारण विद्युत आपूर्ती भी प्रभावित हुई है। इस तूफान के कारण बड़ी संख्या में पोल, पावर ट्रांसफासर्मर, वितरण ट्रांसफार्मर व लाईनें क्षतिग्रस्त हुई है। इस आंधी व तूफान से तीनों डिस्कॉम को लगभग 200 करोड़ रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। डिस्कॉम के अभियन्ता व कर्मचारी दिन-रात युद्धस्तर पर कार्य कर विद्युत तंत्र को हुए नुकसान को ठीक करके प्रभावित बिजली आपूर्ती को बहाल करने के लिए जुटे हुए है और अधिकांश स्थानों पर वितरण तंत्र को ठीक करके विद्युत आपूर्ती बहाल भी कर दी गई है। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी की अध्यक्षता में बुधवार को विद्युत भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक में तेज आंधी व तूफान से विद्युत तंत्र को हुए नुकसान ...

राजस्थान मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का होगा निर्माण - 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का होगा निर्माण - जोधपुर में बनेगा नया डाक बंगला - तीनों कार्यों में 88 करोड़ रुपए की आएगी लागत

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एंड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का होगा निर्माण - 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का होगा निर्माण - जोधपुर में बनेगा नया डाक बंगला - तीनों कार्यों में 88 करोड़ रुपए की आएगी लागत जयपुर, 30 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 13 खण्ड कार्यालयों, जोधपुर में नवीन डाक बंगले तथा जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के निर्माण के लिए 88.60 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।  श्री गहलोत की इस स्वीकृति से जयपुर में सार्वजनिक निर्माण विभाग मुख्यालय परिसर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर रोड़ एण्ड बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन का निर्माण भी होगा। इसमें 53.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, जोधपुर में 14 करोड़ रुपए की लागत से नए डाक बंगले का निर्माण कराया जाएगा।   प्रदेश के नारायणपुर, तारानगर, बसेडी, फागी, मण्डरायल, चिड़ावा, जायल, सुल्तानपुर, सुजानगढ़, कठूमर, रामगढ़, वैर एवं नाथद्वारा सहित कुल 13 नवीन खण्ड कार्यालयों का निर्माण होगा। इनमें 20.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन तीनों ही कार्यों पर वर्ष 2023-24 में 35 करोड़...

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का हुआ शुभारम्भ, तम्बाकू फ्री कैम्पस, वार्ड, गांव बनाने पर करें फोकस - अतिरिक्त मुख्य सचिव

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदेश में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का हुआ शुभारम्भ, तम्बाकू फ्री कैम्पस, वार्ड, गांव बनाने पर करें फोकस - अतिरिक्त मुख्य सचिव       जयपुर, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस, 31 मई के उपलक्ष्य में झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशभर में तम्बाकू फ्री यूथ कैम्पेन का शुभारम्भ किया गया, साथ ही तम्बाकू निषेध विषय से जुड़े पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं अजमेर जिलों की तम्बाकू नियंत्रण इकाइयों को भी सम्मानित किया गया।       कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा कि तम्बाकू मुक्ति का यह अभियान निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने तम्बाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु संचालित की जाने वाली 60 दिवसीय कार्ययोजना में शिक्षा, स्थानीय ग्रामीण एवं शैक्षणिक निकायों के साथ विभिन्न विभागों की...

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय: मुख्यमंत्री - विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों की महिलाओं से मुख्यमंत्री का संवाद

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार  प्रत्येक गरीब परिवार का उत्थान  राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय: मुख्यमंत्री  - विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गों की महिलाओं से मुख्यमंत्री का संवाद  जयपुर, 31 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित योजनाओं का ही परिणाम है कि आज राज्य में 96 प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं तथा मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में भी गिरावट आई है। राज्य के प्रत्येक गरीब परिवार तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही राज्य सरकार का ध्येय है। इसी उद्देश्य के साथ प्रदेशभर में महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है।   श्री गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न अल्पसंख्यक वर्गाें से आने वाली महिलाओं से संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान में सभी वर्गों को समानता का अधिकार मिला और आजादी के 75 वर्ष बाद भी हम एकजुट हैं यही लोकतंत्र की खूबसूरत...

जयपुर (राजस्थान) ,मध्यस्थता विवाद निस्तारण का प्रभावी माध्यम: निदेशक, रालसा

मध्यस्थता विवाद निस्तारण का प्रभावी माध्यम: निदेशक, रालसा जयपुर, 31 मई। ‘मध्यस्थता वैकल्पिक विवाद निस्तारण का एक ऐसा प्रभावी माध्यम है, जिसमें विवादग्रस्त पक्ष साथ आकर स्वयं ही एक सर्वमान्य समझौता तैयार करते हैं।’ यह विचार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) के निदेशक श्री संजय कुमार ने बुधवार को व्यक्त किए। श्री कुमार रालसा की ओर से सेवानिवृत्त एवं सेवारत न्यायिक अधिकारियों व अधिवक्तागण के लिए आयोजित 40 घंटे के मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र को अध्यक्ष के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस मध्यस्थता प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल प्रतिभागीगण लाभान्वित हुए हैं, बल्कि आमजन तक भी मध्यस्थता के फायदे का संदेश पहुंचा है। रालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति श्री मनेन्द्र मोहन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए 40 घंटे के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरंभ 27 मई को हुआ था तथा इसका समापन 31 मई को दोपहर बाद हुआ। कार्यक्रम के अंत में विशिष्ट सचिव, रालसा श्री पुरुषोत्तम लाल सैनी ने से धन्यवाद ज्ञापित किया ।

स्टेटस रिपोर्ट ऑन ड्रिंकिंग वाटर क्वालिटी इन अरबन टाउन्स 2022-23'रिलीज 2025-26 तक सतही जल आधारित होगी 90 प्रतिशत पेयजल आपूर्ति -अति. मुख्य सचिव, पीएचईडी

Image
'स्टेटस रिपोर्ट ऑन ड्रिंकिंग वाटर क्वालिटी इन अरबन टाउन्स 2022-23'रिलीज 2025-26 तक सतही जल आधारित होगी 90 प्रतिशत पेयजल आपूर्ति -अति. मुख्य सचिव, पीएचईडी जयपुर, 31 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने कहा कि 2025-26 में प्रदेश के 1 करोड़ 7 लाख घरों में नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध होने लगेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी 75 प्रतिशत योजनाओं में सतही स्त्रोतों की उपलब्धता है। जल जीवन मिशन के तहत समस्त परियोजनाएं पूरी होने पर 2025 के अंत तक राजस्थान में 90 फीसदी पेयजल सतही स्त्रोतों से उपलब्ध होने लगेगा और भूजल पर निर्भरता 10 फीसदी रह जाएगी। डॉ. अग्रवाल बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के रसायनज्ञों की राज्य स्तरीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। डॉ. अग्रवाल ने 'स्टेटस रिपोर्ट ऑन ड्रिंकिंग वाटर क्वालिटी इन अरबन टाउन्स ऑफ राजस्थान 2022-23' भी रिलीज की। उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ रूपए की सतही जल आधारित पांच बड़ी पेयजल परियोजनाओं को मंगलवार को आयोजित एसएलएसएससी की बैठक में मंजूरी ...

राजस्थान सहकारिता मंत्री ने प्रतापगढ़ जिले में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया

Image
सहकारिता मंत्री ने प्रतापगढ़ जिले में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया जयपुर, 31 मई। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने बुधवार को प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पीथलवड़ीकला में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को संबोधित किया व लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। दूसरी ओर जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 16 हजार 726 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2847, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 3238, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 3238, मुख्यमंत्री नि:शुल्क कृषि बिजली योजना के 232, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना के 720, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के 3603, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के 633, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 1066, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 1146 व इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 03 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) रोड शो जोधपुर में गुरुवार को होगा आरडीटीएम का तीसरा प्रमोशनल टूरिज्म रोड शो

राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) रोड शो जोधपुर में गुरुवार को होगा आरडीटीएम का तीसरा प्रमोशनल टूरिज्म रोड शो जयपुर, 31 मई। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) के तीसरे संस्करण का आयोजन 14 से 16 जुलाई, 2023 तक जयपुर में होगा। इस संबंध में आरडीटीएम के तीसरे प्रमोशनल टूरिज्म रोड शो का आयोजन गुरुवार 1 जून को जोधपुर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में दोपहर 3 बजे से आयोजित होगा। यह आयोजन पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।  रोड शो में इनकी रहेगी उपस्थिति रोड शो में राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव, श्रीमती गायत्री राठौड़, इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए), प्रेसिडेंट एमेरिटस, जोधपुर के श्री गज सिंह, एफएचटीआर के अध्यक्ष श्री अपूर्व कुमार, एफएचटीआर के महासचिव, श्री मोहन सिंह मेड़तिया, राजस्थान एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (राटो) के अध्यक्ष, श्री महेंद्र सिंह राठौड़ और जोधाना होटल्स एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन (जारा) के अध्यक्ष, श्री जे.एम.बू...

राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष ने अलवर में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष ने अलवर में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन जयपुर, 31 मई। राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला योगी ने अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत धीरोडा में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को महंगाई राहत किट बांटे, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया। ———

राजस्थान राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष ने अलवर में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन

राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष ने अलवर में किया महंगाई राहत कैंप का अवलोकन जयपुर, 31 मई। राज्य विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्ध घुमंतु बोर्ड की अध्यक्ष, श्रीमती उर्मिला योगी ने अलवर जिले के राजगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत धीरोडा में महंगाई राहत कैम्प का निरीक्षण किया। उन्होंने लाभार्थियों को महंगाई राहत किट बांटे, साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया।

राजस्थान राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास - राजस्व मंत्री

राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास - राजस्व मंत्री जयपुर, 31 मई। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत कोदूकोटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए। इस मौके पर श्री जाट ने कैंप में आए ग्राम वासियों को राज्य सरकार की 10 मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आमजन को इन कैंपों के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक का बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त रोजगार तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलने का लाभ मिलेगा। कैंप में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री जाट ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार गरीबों और जरूरतमंद...

राजस्थान में पशुपालकों को उनके द्वार पर करेंगे पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित - शासन सचिव, पशुपालन पशुमित्र योजना के तहत 5000 बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

पशुपालकों को उनके द्वार पर करेंगे पशुपालन विभाग की योजनाओं से लाभान्वित - शासन सचिव, पशुपालन पशुमित्र योजना के तहत 5000 बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार जयपुर, 31 मई। राज्य में बेरोजगारी पर निरंतर प्रहार कर रोजगार के नए अवसर विकसित करने की दिशा में त्वरित कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में पशुपालन रोजगार एवं आय में वृद्धि के अवसर उपलब्ध करवाने वाला क्षेत्र बनकर उभर रहा है। इसी के मद्देनजर रखते हुए राज्य में पशुपालकों को बेहतर सुविधा के साथ युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के शासन सचिव श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा के अंतर्गत पशुपालकों को डोर स्टेप पर पशुपालन विभाग की विभिन्न सुविधाओं यथा टैगिंग, टीकाकरण, बीमा, पशुओं की नस्ल सुधार के लिए कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण आदि से लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से प्रदेश में पशुमित्र योजना की घोषणा की गयी थी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में पशुमित्र पशुपालन विभाग की विभिन्न सुविधाओं को पशुपालकों के द्वार पर उपलब्ध करवाएंगे, साथ ही ...

राजस्थानमुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति दौसा के लालसोट में खुलेगा पशु चिकित्सा महाविद्यालय - लालसोट का बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र अब पीएचसी में क्रमोन्नत

मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति दौसा के लालसोट में खुलेगा पशु चिकित्सा महाविद्यालय - लालसोट का बिलोना कलां उप स्वास्थ्य केन्द्र अब पीएचसी में क्रमोन्नत जयपुर, 31 मई। राज्य सरकार द्वारा दौसा जिले के लालसोट क्षेत्र में नवीन पशु चिकित्सा महाविद्यालय खोला जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महाविद्यालय खोेलने और संचालन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है। नवीन महाविद्यालय राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के संघटक के रूप में संचालित होगा। महाविद्यालय में प्रथम वर्ष के लिए अधिकतम 80 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। नवीन भवन का निर्माण पूरा होने तक महाविद्यालय अन्य राजकीय भवन या किराये के भवन में संचालित होगा। श्री गहलोत के इस निर्णय से डीन का एक, आचार्य के पांच, सह-आचार्य के चार, सहायक आचार्य के 19 पद, सहायक पुस्तकालाध्यक्ष, निजी सहायक, कनिष्ठ लेखाकार, क्लर्क ग्रेड-प्रथम, क्लर्क ग्रेड-द्वितीय के एक-एक तथा प्रयोगशाला सहायक के तीन पदों सहित 4 अन्य पद सृजित किए गए हैं। महाविद्यालय में नियमित कार्मिक उपलब्धता तक शैक्षणिक पदों को गेस्ट फैकल्टी/अर्जेंट टेम्परेरी बेसिस पर तथा अ...

राजस्थान,बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत

बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत जयपुर, 31 मई। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों के निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा। श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।

राजस्थान ,विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आएगी भारत निर्वाचन आयोग की टीम

विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आएगी भारत निर्वाचन आयोग की टीम जयपुर, 31 मई। प्रदेश में इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने भारत निर्वाचन आयोग की टीम जून माह में दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त श्री धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 15 और 16 जून को जयपुर आएगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की यह टीम मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं संबंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी। श्री गुप्ता ने बताया कि इस दौरान यह टीम जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करेगी। साथ ही चुनाव में कार्य करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसियों एवं विभागों, इनकम टैक्स (सीबीडीटी), नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), आबकारी, प्रवर्तन निदेशालय, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई), रेलवे पुलिस...

बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत

राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में  नहरी खालों को मिलेगी मजबूती - कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए स्वीकृत जयपुर, 31 मई। बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में पक्के नहरी खालों का निर्माण और क्षतिग्रस्त का जीर्णोंद्धार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने तीनों जिलों में कार्यों के लिए 162.95 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इस स्वीकृति के तहत हनुमानगढ़ के भादरा स्थित अमरसिंह ब्रांच, सिद्धमुख नहर व नोहर फीडर क्षेत्र और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में पुराने क्षतिग्रस्त खालों निर्माण में 112.95 करोड़ रुपए की लागत आएगी। बीकानेर के नहरी खालों की मरम्मत में 50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इससे जलधाराएं एवं भूमिगत नालियों का कार्य शीघ्र हो सकेगा। इससे पानी की बचत होने से खेतों को अधिक पानी मिलेगा।  श्री गहलोत द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में सिंचाई परियोजना के मरम्मत कार्य को लेकर घोषणा की गई थी।  ----

बाड़ी-दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल, दोनों बेटियों को दहेज रूपी दानवों ने मारा

Image
बाड़ी-दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल, दोनों बेटियों को दहेज रूपी दानवों ने मारा धौलपुर ( धर्मेन्द्र बिधौलिया)26 मई। जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के परशुराम धर्मशाला के पास धर्मेंद्र एक 30 वर्षीया विवाहिता को फाँसी लगाकर मारने का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष के पिता एवं अन्य परिजनों का कहना है कि उनकी पुत्री 30 वर्षीया गुड़िया को उनके ससुराली जनों ने फांसी लगाकर मार दिया। मृतका गुड़िया के पिता मुन्नालाल पुत्र रामनाथ ब्राह्मण निवासी ग्राम पार्टी का पुरा ने बताया कि उसने अपनी दो पुत्रियों गुड़िया व सपना की शादी प्रदीप व नीरज पुत्र महेश निवासी ग्राम जारगा थाना बसेड़ी के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सन 2010 में संपन्न की थी जो वर्तमान में परशुराम कॉलोनी बाड़ी में निवास करते हैं। मृतका गुड़िया के पिता ने बताया के गुड़िया के ससुराल वाले दहेज के लिए लालची हैं तथा शादी के करीब 2 महीने बाद से ही दोनों बच्चियों को दहेज के लिए तंग परेशान करते थे।  उक्त लोग जिनमें मृतका का पति प्रदीप व नीरज, सोनू पुत्र गण,मीरा पत्नी महेश जाति ब्राह्मण निवासी जरगा ऑल ...

पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। m

Image
पातेपुर में हुई अंबेडकर परिचर्चा। देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार पातेपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महागठबंधन के नेताओं ने संविधान के महत्व एवम बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों को लेकर परिचर्चा किया । इस अवसर पर राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि संविधान कितनी अच्छी क्यों न हो उसकी उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है। लालूजी के मुख्यमंत्री बनने के बाद समाज में सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों ने संविधान के महत्व को समझा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजय यादव पूर्व विधायक लाल बाबू राम, जिला परिषद् राम बाबू चौधरी,प्रखंड अध्यक्ष मकबूल अंसारी,अरुण राय, वशिष्ठ महतो, बांके लाल राय, समेत महागठबंधन के नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किया।

मारोठ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में पत्रकारों के साथ साजीशन बंधक बनाकर हुई मारपीट,

Image
मारोठ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में पत्रकारों के साथ साजीशन बंधक बनाकर हुई मारपीट, कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नरेश भुगासरा,ठेकेदार राजू राम जाट ने अपने भाइयों व सहयोगियों के साथ आपराधिक इरादे रखते हुए साजिश रच कर घटना को दिया अंजाम, पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के दौरान पत्रकारों के आई गंभीर अंदरूनी चोटें, घर पर रहकर ले रहे उपचार, निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 19 सुरेरा से कुचामन सड़क व अन्य सड़क निर्माण कार्यो में धांधली व अनियमितताओं के कवरेज को लेकर पत्रकारों से खफा थे पीडब्ल्यूडी एक्शन एवं ठेकेदार, साजीशन जान लेवा हुए हमले को लेकर पत्रकारों ने मारोठ थाने में कराया मामला दर्ज, ठेकेदार व एक्शन ने धनबल भुजबल व राजनीतिक संरक्षण के दम पर पत्रकारों के साथ मारपीट कर पत्रकारों के खिलाफ मारोठ थाने में दर्ज करवाए एसटी एससी सहित विभिन्न धाराओं में झूठे मुकदमे, मारोठ। मारोठ थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में शुक्रवार शाम को अपराधिक षड्यंत्र रचकर कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नरेश भुगासरा, राजूराम जाट ने अपने भाइयों और सड़क पर काम करने वाले श्रमि...

सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा।

Image
श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज का मुख्य मेला आज भरेगा । (अर्जुन राम मुंडोतिया) सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा। भँवरलाल जैन,पप्पूलाल, सुभाष जैन,अनिल जैन ने बताया कि रामधनी का कार्यक्रम 18 मई से शुरू हुआ। जो 28 मई को समापन होगा । इस बार बालाजी महाराज का मेला 34वा मेला भरेगा। श्री108 श्रीसीतारामदास जी महाराज (बलड़ाधाम लिचाना) सानिध्य में मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमें मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य कार्यक्रम सुबह 8:15 बजे से शुरू होगा। दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा इसके बाद पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। उसके बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आसपास के गांव के श्रद्धालुओं मेले देखने के लिए पहुंचेंगे। शनिवार को जिनमें रामधनी का कार्यक्रम चल रहा था । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क, ज्ञानराम बोचल्या जीवनपुरा,पूर्व सरपंच छितर मल मीणा,भिंवाराम गुल्या,रघुवीर सिंह,दानाराम राड़,सहित ग्रामीण मौजूद रहे। फोटो सुरेरा के श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज की फोटो है

बिहार वैशाली ,आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें - जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा

Image
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से आपसी समन्वय स्थापित कर पदाधिकारी विकास कार्यों को गति दें - जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा जिलाधिकारी यशपाल सिंह मीणा की अध्यक्षता में वैशाली समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई । जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर विकास कार्यों को गति दें। समन्वय समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यही होता है की कहीं गतिरोध हो तो उसे शीघ्रता से दूर किया जाए। जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभागों के कार्यो के साथ साथ कोर्ट के लंबित मामलों की समीक्षा की गई।     उद्योग विभाग की समीक्षा के क्रम में महाप्रबंधक उद्योग के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के तहत विभाग द्वारा 539 आवेदन स्वीकृत किया गया है। जिसमें 536 को प्रथम क़िस्त 483 को द्वितीय किस्त एवं 137 तृतीय किस्त का भुगतान किया गया है ।अभी तक 3 आवेदक संपर्क में नहीं आए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित लाभुकों के घर पर जाकर उनसे संपर्क स्थापित कर आवेदन प्राप्त करें और जांच कर उनके किस्तो...

राजस्थान दांतारामगढ़,सज्जा साज-सज्जा व पेंटिंग के सिखाए गुर

Image
सज्जा साज-सज्जा व पेंटिंग के सिखाए गुर (अर्जुन राम मुंडोतिया) दांतारामगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ दाता के तत्वाधान में चल रहे आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय दाता मे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सास जावे पेंटिंग रंगोली के गुर सिखाए शिविर 17 मई से 24 जून तक चलेगा शिविर संचालक बाबूलाल कुमावत ने बताया कि शिविर में विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें मेहंदी सिलाई स्पोकन इंग्लिश स्केटिंग कंप्यूटर पेंटिंग रंगोली वाद्य यंत्र इन सब प्रकार का प्रशिक्षण प्रशिक्षणार्थियों को दिया जा रहा है शिविर की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए श्री भवानी शंकर कुम्हार हीरालाल पवार नंदकिशोर राजोरिया राजेंद्र कुमार अजय कुमार संजय कुमार पितांबर लोरा अंकित कुमार दिनेश कुमार मनीषा कुमावत मनीषा कुमावत आदि अपनी सेवाएं प्रदान करें हैं

जुरहरा, चोरी की केन्ट्रा बरामद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Image
चोरी की केन्ट्रा बरामद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चोरी की एक केन्ट्रा गाड़ी को बरामद करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जुरहरा थानाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार दिनांक 27.05.2023 को चोरी की एक केन्ट्रा की नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर अंकित कर उपयोग में लेने पर आरोपीगण आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी ग्राम जीराहेडा थाना जुरहरा, हासिम पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा, समीन पुत्र कमालूद्वीन जाति मेव निवासी ग्राम खैरावा थाना जुरहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उपरोक्त कैन्ट्रा गाडी को ग्राम खैरावा से जप्त कर मुलजिमान की तलाश शुरू कर दी है। जुरहरा थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.05.2023 को ग्राम खैरावा से मुखबीर की सूचना पर एक आयशर कैन्ट्रा गाडी को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर धारा 102 जा.फौ. में जप्त किया गया था। जिसकी जॉंच एएसआई रणजीत सिंह से कराई गई तो ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त कैन्ट्रा गाडी को आरोपीगण आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा...

श्री सतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गयी

Image
श्री सतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गयी देश का दर्पण/हैदर अली। सिंगाही खीरी। आज ग्राम पंचायत नौरंगाबाद में पहले दिन श्री सतचंडी महायज्ञ कार्यक्रम में कलश यात्रा निकाली गयी इस यात्रा में महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण किया नौरंगाबाद की युवक मंगल दल कमेटी के तत्वावधान में यात्रा का आयोजन किया गया, इस कलस यात्रा के लिए लगभग एक घंटे से महिलाओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई, जो बुधवार सुबह 10 बजे शुरू हुई, नौरंगाबाद से सिंगाही होते हुए मोती पुर जौराहा सरयू नदी के लिए प्रस्थान हुई जहां पर महिलाओं ने सरयू नदी से कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई यात्रा के समापन पर सभी कलश को विधिविधान के साथ स्थापित किया गया इस अवसर पर सिंगाही आचार्य श्री सोनेलाल मिश्र जी प्रधान प्रतिनिधि यदुवेंद्र अवस्थी प्रधान रत्तीराम,राकेश कुमार तिवारी, ओमप्रकाश पाल, डॉ.पौरुष गुप्ता,रोहित तिवारी, चंद्रभूषण मिश्रा,दीपक कुमार अवस्थी,कीरत पाल शर्मा,संजय पाल, यज्ञ राज मौर्य नरेश यादव, ध्रुव कुमार यादव,अनुज कुमार, दया शंकर, श्री प्रकाश तीरथराम, रोशन लाल,बब्लू पंडित, रविन्द्र कौसिक दीक्षित,जय कुमार...

31 मई को युवा उत्सव में युवा दिखाएंगे हुनर* *प्रतियोगिताओ में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई*

*31 मई को युवा उत्सव में युवा दिखाएंगे हुनर* *प्रतियोगिताओ में आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई* देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी 24 मई। नेहरू युवा केंद्र लखीमपुर खीरी के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव का आयोजन 31 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में किया जाएगा। इसमें युवाओं को चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विधाओं में अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। इसमें चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर व फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला युवा अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक युवा 25 मई को शाम 05 बजे तक पंजीकरण ऑफलाइन व ऑनलाइन करा सकते हैं, ऑनलाइन पंजीकरण बेहद आसान है विभाग के व्हाट्सएप नंबर 7318170175 पर युवा उत्सव इंडिया @2047 लिख कर भेजने पर पंजीकरण का लिंक व क्यूआर कोड एवं प्रतियोगिताओं की पूर्ण जानकारी तत्काल मिल जाएगी। जिसे स्कैन करने पर गूगल फॉर्म खुलेगा। इसमें मांगी गई सूचनाएं भर कर के सबमिट करते ही पंजीकरण हो जाएगा। युवा उत्सव म...

मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति के साथ एक स्टार स्टडेड और अविस्मरणीय रात थी

Image
*मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति के साथ एक स्टार स्टडेड और अविस्मरणीय रात थी* देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। मुंबई। अचीवर्स अवार्ड्स 2023 ने लोगों की भावना और समाज की भलाई के लिए लोगों के साथ क्या हासिल किया जा सकता है और कैसे काम किया जाए, इसका जश्न मनाया। यह वास्तव में उन शानदार और सराहनीय कार्यों और इसके क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचानने का अवसर था। इस अवार्ड नाइट का आयोजन अहसान रेहान और रेड चेरी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था, यह इवेंट ताज सांताक्रूज़ मुंबई में हुआ था, इस उत्कृष्ट अवार्ड नाइट के लिए पीआर फॉर यू पब्लिक रिलेशंस द्वारा संचालित किया गया था। रेड चेरी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी 91.1FM, रेमी लॉर द्वारा संचालित, मार्केटिंग पार्टर द बिग बैंग टीबीबी, ऑडी मुंबई वेस्ट द्वारा संचालित | प्रतिष्ठित अवसर मनोरंजन, बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेताओं, निर्देशकों, निर्माताओं, गायकों और अन्य उद्योग क्रिएटिवों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करता है। शो के आयोजक और सीईओ अहसान रेहान ने कहा कि मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स उभरती और स्थ...

मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति के साथ एक स्टार स्टडेड और अविस्मरणीय रात थी

Image
मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स 2023 प्रसिद्ध हस्तियों की उपस्थिति के साथ एक स्टार स्टडेड और अविस्मरणीय रात थी देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। मुंबई। अचीवर्स अवार्ड्स 2023 ने लोगों की भावना और समाज की भलाई के लिए लोगों के साथ क्या हासिल किया जा सकता है और कैसे काम किया जाए, इसका जश्न मनाया। यह वास्तव में उन शानदार और सराहनीय कार्यों और इसके क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचानने का अवसर था। इस अवार्ड नाइट का आयोजन अहसान रेहान और रेड चेरी एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया था, यह इवेंट ताज सांताक्रूज़ मुंबई में हुआ था, इस उत्कृष्ट अवार्ड नाइट के लिए पीआर फॉर यू पब्लिक रिलेशंस द्वारा संचालित किया गया था। रेड चेरी एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत, रेडियो पार्टनर रेडियो सिटी 91.1FM, रेमी लॉर द्वारा संचालित, मार्केटिंग पार्टर द बिग बैंग टीबीबी, ऑडी मुंबई वेस्ट द्वारा संचालित | प्रतिष्ठित अवसर मनोरंजन, बॉलीवुड और टेलीविजन अभिनेताओं, निर्देशकों, निर्माताओं, गायकों और अन्य उद्योग क्रिएटिवों की एक बड़ी संख्या को आकर्षित करता है। शो के आयोजक और सीईओ अहसान रेहान ने कहा कि मुंबई अचीवर्स अवार्ड्स उभरती और स्थाप...

हिंदू बनकर युवती से की शादी, तीन साल बाद धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

Image
हिंदू बनकर युवती से की शादी, तीन साल बाद धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार  देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो। ।।सम्पूर्ण प्रकरण की जांच कराएंगे और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।महिला मेरे सामने पेश हुई थी। उसने शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच कराकर उचित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी---गणेश प्रसाद साहा, एसपी।। लखीमपुर-खीरी।बुधवार को पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र मे थाना भीरा क्षेत्र की पीड़िता पुलिस अधीक्षक आफिस पहुंची।महिला ने बताया कि वह अपने गांव में एक दुकान पर सामान लेने जाती थी। वहीं पर उसकी एक युवक से मुलाकात हुई। युवक ने अपना नाम राकेश बताया। इसके बाद युवक ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। 17 दिसंबर 2018 को राकेश बनकर युनुस उसे लेकर लखीमपुर आया और कोर्ट में स्टांप पर शादी का इकरारनामा करा लिया।इसके बाद उसे लेकर राजस्थान चला गया।वहां से करीब एक साल बाद विवाहिता को लेकर अपने गांव के घर वापस आ गया।आरोप है कि इस दौरान राकेश बने युनुस ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। ससुराल पहुंचने पर विवाहिता को यह पता चला कि जि...

लखीमपुर-खीरी।अवकाश लेकर घर जा रहे पुलिस लाइन में तैनात दरोगा की प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। द

Image
स्टेशन पर ट्रेन हादसे में दरोगा की मौत ।।पुलिस महकमे में शोक की लहर।। देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।अवकाश लेकर घर जा रहे पुलिस लाइन में तैनात दरोगा की प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दरोगा की मौत की खबर आते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। प्रयागराज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया है। इलाहाबाद के रहने वाले दरोगा रमाकांत द्विवेदी लखीमपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। वह अवकाश लेकर मंगलवार को पुलिस लाइन से घर के लिए रवाना हो गए। उनकी बेटी कानपुर में रहती है। वह रात कानपुर में रुके। बुधवार की सुबह कानपुर से प्रयागराज के लिए ट्रेन से रवाना हो गए। ट्रेन जब फाफामऊ स्टेशन पर पहुंची तो वह नीचे उतरने की कोशिश करने लगे।ट्रेन पूरी तरह से रुक नहीं पाई थी।इसी बीच वह ट्रेन से नीचे उतरने लगे।अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया।तभी ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया।आनन फानन जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना दरोगा के घर और खीरी पुलिस को दी।उ...

लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं

Image
प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है।" व्यक्तित्व विकास कार्यशाला देश का दर्पण/सुनहरा ब्यूरो। लखीमपुर-खीरी।सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल में बच्चो के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक तरह की कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।जिनमे सबसे प्रमुख कार्यशाला व्यक्तित्व विकास कार्यशाला रही,इस कार्यशाला में शारिक सर् द्वारा बच्चो को आत्मविश्वास हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है।प्रतिदिन की तरह दिन का प्रारंभ योगासन के साथ हुआ।बच्चो ने ताड़ासन के साथ अन्य प्रमुख आसान का अभ्यास किया। इसके बाद बच्चो ने अपनी मनपसंद गतिविधियां प्रारम्भ की।बच्चो ने टेबल टेनिस और बैडमिंटन का जमकर अभ्यास किया ।कथक और पाश्चात्य नृत्य में बच्चो ने सुंदर भाव भंगिमाएं प्रस्तुत की। बच्चो ने स्केचिंग के साथ बेकार समान से सुंदर सजावटी सामान बनाये।शिविर में आज विशेष अतिथि के रूप में जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री धर्म चंद्र जैन एवम महामंत्री श्री युवराज शेखर ने समर शिविर का भ्रमण किया।उन्होंने बच्चो के उत्साह की प्रशंसा की और कहा कि समर शिविर का उद्देश्य है कि हमारे बच्चे प्रत्येक परिस्थिति के लिए तैयार रहे साथ ही अपनी छ...

बजरंगबली के जयकारों के बीच जगह-जगह भंडारे

Image
बजरंगबली के जयकारों के बीच जगह-जगह भंडारे रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश     सीतापुर।ज्येष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर हनुमान मन्दिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ा। सुबह से मंदिरों में सुंदर कांड का पाठ, हनुमान चालीसा इत्यादि करते हुए भक्त भक्ति से भाव विभोर दिखाई दिए। बजरंगबली को बेसन के लड्डू का भोग लगाकर भक्तों ने आरती उतारी।     शंख ध्वनि व घंटे की आवाज से मंदिर के पूरे परिसर गूंजते दिखाई दिए। आरती पूरनपुर मन्दिर कमलापुर कस्बे के बड़े चौराहे पर के हनुमान मंदिर में और कमलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य के सामने में भक्तों ने भंडारे का आयोजन किया।जय हनुमान लला की दुष्ट दलन रघुनाथ कला की आरती के स्वर शाम तक मन्दिर परिसर से दूर- दूर तक सुनाई दिए। उधर भक्तों ने शहर के मार्गों के किनारे स्टॉल लगाकर आते-जाते लोगों को शरबत पिलाया।    देवेश त्रिपाठी जगत नारायण शुक्ल राज नारायण शुक्ल श्याम शुक्ल नैतिक शुक्ल रवि मिश्र आदि के मुख्य मार्गों पर पूरे दिन चले शर्बत व सब्जी पूड़ी के भंडारों में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

सीतापुर।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।

Image
बैंकर्स जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई सम्पन्न। राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश      सीतापुर।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।    बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सी०डी०रेशियों, ए० सी०पी०, के०सी०सी०, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं स्टैण्डअप इण्डिया सहित बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि योजनाओं से सभी पात्रों का लाभान्वित किया जाये।     उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि बैंकों से नियमित रूप से समन्वय करते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि आवेदन अनावश्यक रूप से किसी स्तर पर लम्बित न रहें। साथ ही आवेदकों को आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध करायी जाये।     मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि बैंक मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट आवेदनों ...

तीस दिनों में उन्चास हजार नौ सौ छाछठ आयुष्मान कार्ड बनाकर जिले ने बनाया रिकार्ड* - अब तक अड़तिस हजार छः सौ निन्यानबे लोगों ने लिया आयुष्मान कार्ड का लाभ। - रंग लाई मुख्य विकास अधिकारी की पहल।

Image
*तीस दिनों में उन्चास हजार नौ सौ छाछठ आयुष्मान कार्ड बनाकर जिले ने बनाया रिकार्ड* - अब तक अड़तिस हजार छः सौ निन्यानबे लोगों ने लिया आयुष्मान कार्ड का लाभ। - रंग लाई मुख्य विकास अधिकारी की पहल। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश  *सीतापुर*। सूबे के तमाम महानगरों को पछाड़ते हुए सीतापुर ने एक बार फिर बाजी मारी है। आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत बीते तीस दिनों में उन्चास हजार नौ सौ छाछठ आयुष्मान कार्ड बनाकर सीतापुर जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर जगह बनाई है। जबकि उन्नाव जिला पहले स्थान पर है।      जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं जन सेवा केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। इन केंद्रों पर कोई भी पात्र व्यक्ति अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रमिक बोर्ड से पंजीकृत पहचान पत्र, प्रधानमंत्री या फिर मुख्यमंत्री की चिट्ठी इत्यादि ले जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।    मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला ने बताया क...