बिहार के वैशाली जिले में अवैध बालू परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त

देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से

अवैध बालू परिवहन रोकने के लिए जिला प्रशासन सख्त

जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा गुगल मीट के माध्यम से की गयी। समीक्षा में बताया गया कि पिछले एक दिन में बालू के अवैध खनन एवं परिवहन रोकने के लिए कुल 122 छापेमारी की गयी है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि हाजीपुर-मुजफरपुर मार्ग, हाजीपुर-महुआ, हाजीपुर-लालगंज एवं बिदुपुर- महनार मार्ग पर लगातार पेट्रोलिंग करायी जा रही हैं। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खान निरीक्षकों के द्वारा बालू घाटों सहित अन्य मार्गो पर नजर रखी जा रही है।

अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर ने बताया कि कल सुबह के 10:00 बजे से रात्रि के 08:00 बजे तक 37 एवं रात्रि के 08:00 बजे से अगले सुबह 10:00 बजे तक कुल 35 छापेमारी करायी गयी है। हाजीपुर अनुमंडल अंतर्गत स्थित सभी थानों द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता दी जा रही है और सभी थाने विजीलेन्ट हैं। इसी प्रकार महुआ अनुमंडल अंतर्गत कुल 36 एवं महनार अनुमंडल अंतर्गत कुल 16 जगह छापेमारी करायी गयी है।

जिलाधिकारी के द्वारा गाँधी सेतु पुराना एवं नया गंडक पुल के पास लगाये गये सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी अनुश्रवण करने का निर्देश एसडीओ हाजीपुर को दिया गया।

गुगल मीट में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता विनोद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलअधिकारी एवं थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी वैशाली।.

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता