मामूली मनमुटाव में पड़ोसियों ने महिला को मिट्टी का तेल डालकर उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

मामूली मनमुटाव में पड़ोसियों ने महिला को मिट्टी का तेल डालकर उतारा मौत के घाट, पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज


पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मार हिजरान गली में पड़ोसियों ने महिला पर मिट्टी का तेल डालकर माचिस से आग लगा दी। जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई। दिल्ली में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। वहीं परिजनों की तहरीर पर पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

 जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला हिजरान गली निवासी सुरेश सिंह कुशवाह पुत्र राम भरोसी निवासी मोहल्ला मार हिजरान गली ने थाना पिनाहट पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनका बड़ा बेटा दिलीप पायल व ड्राइवर का काम करता है। 13 मई रात्रि करीब 10:30 बजे मेरी पुत्र वधू जूली पत्नी दिलीप दरवाजे के बाहर बैठी हुई थी। तभी पड़ोस के ही सीतादेवी,राखी व अंजलि ने मनमुटाव के चलते रंजिश मानते हुए मेरी पुत्रवधू जूली पत्नी दिलीप के ऊपर मिट्टी का तेल डाल दिया। और माचिस की तीली से आग लगा दी। जिससे मेरी पुत्रवधू गंभीर रूप से झुलस गई। जिसे आनन-फानन में आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगरा में स्थिति बिगड़ने पर 20 मई को उसको गंभीर स्थिति में दिल्ली के सफरद गंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।जहां 23 मई की रात्रि करीब 10 बजे इलाज के दौरान मेरी पुत्र वधू जूली की मौत हो गई।मृतक जूली के ससुर सुरेश सिंह ने पड़ोस के ही सीता देवी पत्नी मुकेश,राखी पुत्री मुकेश व अंजलि पुत्री विष्णु पर मिट्टी का तेल डालकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।वहीं पिनाहट पुलिस ने मृतका के ससुर सुरेश सिंह की तहरीर पर पड़ोसियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.।और मामले की जांच में जुटी हुई है।
   वही इस मामले में थाना प्रभारी पिनाहट नीरज कुमार का कहना है कि ससुर की तहरीर पर पड़ोसियों खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता