तिसिऔता थाना क्षेत्र तिसिऔता बाजार से 200मीटर दूरी पर एक्सिक्स बैंक कर्मी से दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर दो मोबाइल एक बैंक टैब, पर्स , ए टी एम की लूट

एक्सिक्स बैंक कर्मी से पिस्टल के बल पर लूट।

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार 

 तिसिऔता थाना क्षेत्र तिसिऔता बाजार से 200मीटर दूरी पर एक्सिक्स बैंक कर्मी से दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर दो मोबाइल एक बैंक टैब, पर्स , ए टी एम की लूट की घटना का अंजाम चार अपराधी ने दिया है। घटना बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। घटना के संबंध एक्सिक्स बैंक कर्मी राहुल कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह तिसिऔता क्षेत्र में महुआ बैंक से आए थे।टिकौली गांव ग्राहक से मुलाकात कर अपने साथी प्रकाश कुमार के साथ महुआ एक्सीक्स बैंक लौट रहे थें। लौटने के क्रम में बाजार से 200मीटर की दूरी पर दो मोटर साइकिल से चार की संख्या में आए युवकों ने पिस्टल के बल पर बैग, दो मोबाइल, कंपनी का सिस्टम लूट कर पूरब प्राणपुर गांव की ओर निकल गया। घटना के बाद तिसिऔता थाना के पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता