सीतापुर।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
राकेश पाण्डेय/देश का दर्पण जनपद सीतापुर उत्तर प्रदेश
सीतापुर।मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सी०डी०रेशियों, ए० सी०पी०, के०सी०सी०, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद एवं स्टैण्डअप इण्डिया सहित बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि योजनाओं से सभी पात्रों का लाभान्वित किया जाये।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि बैंकों से नियमित रूप से समन्वय करते हुये यह सुनिश्चित किया जाये कि आवेदन अनावश्यक रूप से किसी स्तर पर लम्बित न रहें। साथ ही आवेदकों को आवश्यक जानकारियां भी उपलब्ध करायी जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि बैंक मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट आवेदनों में प्राथमिकता पर रूचि लें, बिना किसी कारण के किसी भी आवेदन को आस्वीकार न करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्यूआर कोड बनाये जाने के कार्य को भी तत्परतापूर्वक सुनिश्चित किया जाये।
आरसेटी के कार्यों की समीक्षा करते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि आरसेटी के माध्यम से स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास किये जायें तथा जरूरतमंदों को प्रशिक्षण देकर उन्हें बैंक से पात्रता के आधार पर लोन दिलाकर स्वरोजगार से जोड़ा जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वित्तीय साक्षरता कैम्पों का आयोजन व्यापक स्तर पर किया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें।
बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर, परियोजना निदेशक डूडा सुधीर गिरि सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment