मारोठ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में पत्रकारों के साथ साजीशन बंधक बनाकर हुई मारपीट,

मारोठ पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में पत्रकारों के साथ साजीशन बंधक बनाकर हुई मारपीट,


कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नरेश भुगासरा,ठेकेदार राजू राम जाट ने अपने भाइयों व सहयोगियों के साथ आपराधिक इरादे रखते हुए साजिश रच कर घटना को दिया अंजाम,

पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के दौरान पत्रकारों के आई गंभीर अंदरूनी चोटें, घर पर रहकर ले रहे उपचार,

निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 19 सुरेरा से कुचामन सड़क व अन्य सड़क निर्माण कार्यो में धांधली व अनियमितताओं के कवरेज को लेकर पत्रकारों से खफा थे पीडब्ल्यूडी एक्शन एवं ठेकेदार,

साजीशन जान लेवा हुए हमले को लेकर पत्रकारों ने मारोठ थाने में कराया मामला दर्ज,

ठेकेदार व एक्शन ने धनबल भुजबल व राजनीतिक संरक्षण के दम पर पत्रकारों के साथ मारपीट कर पत्रकारों के खिलाफ मारोठ थाने में दर्ज करवाए एसटी एससी सहित विभिन्न धाराओं में झूठे मुकदमे,



मारोठ। मारोठ थाना अंतर्गत ग्राम मुआना में शुक्रवार शाम को अपराधिक षड्यंत्र रचकर कुचामन पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल, पीडब्ल्यूडी ठेकेदार नरेश भुगासरा, राजूराम जाट ने अपने भाइयों और सड़क पर काम करने वाले श्रमिकों के साथ मिलकर मारोठ निवासी पत्रकार हितेश रारा (जैन) व पांचोंता निवासी पत्रकार गोपाल लाल कुमावत को अलग-अलग कमरों में बंधक बनाकर श्रमिकों के साथ मिलकर लात घुसो से जमकर मारपीट की साथ ही दोनो पत्रकारों के फोन छीन लिए हमले में दोनों पत्रकारो के गंभीर अंदरूनी चोट आई है। जिनका घर पर रहकर उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार हितेश रारा ने बताया कि हम निर्माणाधीन स्टेट हाईवे 19 सुरेरा से कुचामन एवं अन्य सड़कों के निर्माण में धांधली अनियमितताओं को लेकर पीडब्ल्यूडी एक्शन कैलाश गंगल से दूरभाष पर मामले में उनकी बाइट चाहि। एक्शन ने व्यस्तता का हवाला देते हुए एक डेढ़ घंटे पश्चात बात करने को कहा। पत्रकारों ने एक दो घंटे बाद एक्शन गंगल से बात की तो पत्रकारो को ग्राम मुआना स्टेट हाईवे 19 पर आकर शाम करीब 5:15 बजे मिलने की बात कही। एक्शन गंगल से दूरभाष पर बात होने के पश्चात दोनों पत्रकार अपनी गाड़ी से एक्सन के बताए गए स्थान पर पहुंच कर सड़क किनारे खड़े होकर अधिकारी गंगल का इंतजार करने लगे। कुछ समय पश्चात ठेकेदार की सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में ठेकेदार राजू राम जाट के साथ बैठकर एक्शन गंगल वहां पहुंचे और इंतजार कर रहे दोनों पत्रकारों से बातचीत करने लग गए। एक्स ई एन से बातचीत के दौरान पीडब्ल्यूडी ठेकेदार राजू राम जाट, नरेश भुगासरा एवं नरेश भुगसरा अपने भाई सहित वहा पहुंचे एवं पत्रकारों के पास ही स्थित उनके ऑफिस में चाय पानी पीने के लिए चलने को कहा। इस पर पत्रकारों ने अधिकारी से बाइट का उद्देश्य बताकर चाय पानी से इनकार कर दिया । ठेकेदार का इशारा पाकर सुनियोजित साजिश के तहत घात लगाकर छिपकर बैठे सड़क निर्माण के 15 से 20 श्रमिक वहा आकर पत्रकारों को जबरदस्ती ठेकेदार के में ऑफिस ले गए। पत्रकारों को अलग-अलग कमरों में बंद कर लात घुसो से मारपीट की गई। मारपीट के दौरान पत्रकार हितेश रारा जैन को एक्शन ने कहा कि " पूरी पत्रकारिता निकाल दूंगा आगे से ख्याल रखना अपना "। पत्रकारों ने बताया कि आरोपी भुजबल, धनबल एवं अपनी राजनेतिक रसूख की पहुंच दम पर मीडिया की आवाज दबाने की चेष्टा से सुनियोजित साजिश रच कर इस घटना को अंजाम दिया है। दोनों पत्रकारों को मारोठ पुलिस ने पहुंचकर मुक्त करवाया साथ ही पत्रकारों ने घटना की रिपोर्ट पुलिस को दी। 
"उल्टा चोर कोतवाल को डांटे" वाली कहावत यहां चरितार्थ होती नजर आ रही हैं। आरोपियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट कर उल्टा पत्रकारों के खिलाफ ठेकेदार द्वारा अपने श्रमिक से एससी/एस टी सहित पांच अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

इनका कहना है:- 

दोनों पक्षों के मामले दर्ज कर लिए गए हैं मामले की जांच कुचामन सीईओ कर रहे हैं।

राजकुमार थानाधिकारी मारोठ।



फोटु 1:- देर रात्रि घटनास्थल पर मौजूद मारोठ पुलिस।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता