जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न
रायबरेली 24 मई, 2023
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनजागरूकता को प्रमुखता दी जाए तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधा रोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही सुरक्षित परिसरों वाले कार्योलयों तथा अन्य संस्थानाओं में बड़ी संख्या में पौधारोपण कराने के प्रयास किये जाएं।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव आज कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण, गंगा एवं पर्यावरण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थीं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी विभाग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में सिंचाई, मनरेगा सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिये कि यह तत्काल सर्वे शुरू कर पौधरोपण के लिए भूमि का चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि गंगा एवं सई नदी के उपयुक्त तटबंधों पर विशेष पौधारोपण किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की गौशालाओं के समीप चारे के पौधों का भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाए तथा गौशालाओं में छायादार वृक्षों के पौधों को भी विशेष रूप से लगाया जाए ताकि गोवंश को छाया मिल सके। उन्होंने उद्यान विभाग तथा वन विभाग को इस सम्बन्ध में विशेष निर्देश देने के साथ कहा कि समस्त विभागों से समन्वय स्थापित कर हर विभाग में एक नोडल अधिकारी नामित करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि पौधारोपण के उपरान्त उनकी सुरक्षा, सिंचाई तथा प्लास्टिक के अवशेष के डिस्पोजल की भी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने जिला पर्यावरण समिति के सदस्यों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि सभी स्कूलों की दीवारों पर, उपयुक्त स्थान पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित स्लोगन आदि की वॉल पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों की उपयुक्त दीवारों पर भी पर्यावरण संरक्षण सम्बन्धि वालपेटिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित जनजागरूकता अभियान चलाया जाए, जैसे कि खाना पकाने में कम रसोई गैस कैसे प्रयोग की जाए, प्लास्टिक का उपयोग दैनिक कार्यो में न्यूनतम कैसे किया जाए तथा बिजली पानी की बचत के उपायों को अपनाया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 05 जून, 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक व्यापक लाईफ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाए, जिसमें समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधान एवं सदस्यगण तथा नगरीय निकाय तथा अध्यक्ष समस्त संबंधित निकाय के सदस्यों एवं अधिकाधिक संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम एवं नगर निकायों में लाइफ गतिविधियों में परिसरों में स्वच्छता कार्यक्रम/प्लॉग रन, अमृत सरोवरों/तालाबों की सफाई, ठोस/द्रव अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाये।
Comments
Post a Comment