पिनाहट,बसई अरेला पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के ठिकाने पर मारा छापा,छापामार ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी पकड़ी

बसई अरेला पुलिस ने अवैध मिट्टी खनन के ठिकाने पर मारा छापा,छापामार ट्रैक्टर ट्रॉली जेसीबी पकड़ी

पिनाहट। बुधवार को जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से हो रहे अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर बसई अरेला पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।पुलिस ने एक ट्रैक्टर व एक जेसीबी को अवैध मिट्टी खनन करते हुए पकड़ लिया।पकड़े गए दोनों वाहनो को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई। वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनोटा रोड स्थित सबोरा नहर पुलिया के पीछे जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा बसई अरेला पुलिस को दी गई।मुखबिर की सूचना पर पुलिस अवैध खनन के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई के लिए पहुंची।जहां सबोरा नहर पुलिया के पीछे बड़ी संख्या में जेसीबी द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था। पुलिस की छापामार कार्रवाई देख खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।खनन माफिया अपने-अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे। जिस पर बसई अरेला पुलिस ने एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध मिट्टी खनन करते हुए दबोच लिया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर व जेसीबी चालक से अवैध खनन से संबंधित प्रपत्र मांग गये लेकिन कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाए।जिस पर पुलिस अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी व एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर थाने ले आई। वहीं पुलिस ने पूरी घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता