सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा।

श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज का मुख्य मेला आज भरेगा ।


(अर्जुन राम मुंडोतिया)
सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा। भँवरलाल जैन,पप्पूलाल, सुभाष जैन,अनिल जैन ने बताया कि रामधनी का कार्यक्रम 18 मई से शुरू हुआ। जो 28 मई को समापन होगा । इस बार बालाजी महाराज का मेला 34वा मेला भरेगा। श्री108 श्रीसीतारामदास जी महाराज (बलड़ाधाम लिचाना) सानिध्य में मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमें मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य कार्यक्रम सुबह 8:15 बजे से शुरू होगा। दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा इसके बाद पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। उसके बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आसपास के गांव के श्रद्धालुओं मेले देखने के लिए पहुंचेंगे। शनिवार को जिनमें रामधनी का कार्यक्रम चल रहा था । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क, ज्ञानराम बोचल्या जीवनपुरा,पूर्व सरपंच छितर मल मीणा,भिंवाराम गुल्या,रघुवीर सिंह,दानाराम राड़,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।



फोटो सुरेरा के श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज की फोटो है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता