सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा।

श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज का मुख्य मेला आज भरेगा ।


(अर्जुन राम मुंडोतिया)
सुरेरा। बस स्टैंड पर स्थित श्री 1008 श्री पंचमुखी बालाजी महाराज आज मुख्य मेला भरेगा। भँवरलाल जैन,पप्पूलाल, सुभाष जैन,अनिल जैन ने बताया कि रामधनी का कार्यक्रम 18 मई से शुरू हुआ। जो 28 मई को समापन होगा । इस बार बालाजी महाराज का मेला 34वा मेला भरेगा। श्री108 श्रीसीतारामदास जी महाराज (बलड़ाधाम लिचाना) सानिध्य में मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा । जिसमें मारुति पंचकुडात्मक यज्ञ का भव्य कार्यक्रम सुबह 8:15 बजे से शुरू होगा। दोपहर 12:15 बजे तक चलेगा इसके बाद पूर्णाहुति का कार्यक्रम होगा। उसके बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ होगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। आसपास के गांव के श्रद्धालुओं मेले देखने के लिए पहुंचेंगे। शनिवार को जिनमें रामधनी का कार्यक्रम चल रहा था । इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सांवरमल बुरड़क, ज्ञानराम बोचल्या जीवनपुरा,पूर्व सरपंच छितर मल मीणा,भिंवाराम गुल्या,रघुवीर सिंह,दानाराम राड़,सहित ग्रामीण मौजूद रहे।



फोटो सुरेरा के श्रीपंचमुखी बालाजी महाराज की फोटो है

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*