नशीली दवाईयां ले जाने के मामले का फरार आरोपी गिरफतार

नशीली दवाईयां ले जाने के मामले का फरार आरोपी गिरफतार
 
जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने नशीली दवाइयां ले जाने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 04 मार्च 2022 को तत्कालीन थानाधिकारी सन्तोष कुमार को करीब 2ः30 पीएम पर जरिये मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि गांव नौनेरा में एक ईको-वेन खडी है जिसमें बडी मात्रा में प्रतिबन्धित नशीली दवाई हो सकती हैं। अनुमान है यह यू0पी0/हरियाणा से बडी मात्रा में खेप लेकर राजस्थान सीमा में आए है। उक्त सूचना पर तत्कालीन थानाधिकारी मय जाब्ता गांव नौनेरा पहुंचे तो उक्त नम्बर की वेन खडी दिखाई दी। उक्त वेन का चालक पुुलिस को देखकर वेन को मौके पर ही छोडकर भागने लगा। पुलिस द्वारा उक्त चालक का पीछा किया गया परन्तु वह गांव की गलियों में भाग गया। पुलिस द्वारा वेन की तलाशी ली गई तो कार की पिछली सीट पर नशीली दवाइयां मिलीं। जिन्हें औषद्यि नियंत्रण अधिकारी जिला भरतपुर कपिल यादव ने प्रतिबन्धित मादक पदार्थ बताया। उक्त सम्बन्ध में नशीली दवाईयॉं जब्त कर फरार आरोपी वेन चालक के खिलाफ थाना जुरहरा पर मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच थानाधिकारी थाना कामां रामकिशन द्वारा की जा रही थी जांच के दौराने उक्त मामले के फरार आरोपी धमेन्द्र पुत्र राजवीरसिंह जाति ठाकुर उम्र 27 साल निवासी मीना नगर थाना कोसी कलां जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। 

फोटो-01 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता