बेलरायां चीनी मिल के बेगास में लगी आग मची अफरातफरी
बेलरायां चीनी मिल के बेगास में लगी आग मची अफरातफरी
देश का दर्पण/हैदर अली।
लखीमपुर खीरी।बेलराया चीनी मिल के बेगास सेंटर में बुधवार की दोपहर दो बजे आग लग गई। वहां ऊंची लपटें उठती देख अफरातफरी मच गई। भीड़ आग बुझाने में जुट गई लेकिन तेज .हवा के कारण आग का दायरा बढ़ता जा रहा है। सूचना पर थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास जारी है।बताया जा रहा है कि दोपहर करीब दो बजे अचानक मिल के बेगास से धुंआ उठता दिखा। लोग जब तक कुछ समझ पाता लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर मिल के आधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू करना मुश्किल हो गया। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी से आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
Comments
Post a Comment