राजस्थान राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास - राजस्व मंत्री

राज्य सरकार का यही प्रयास, जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हो हर नागरिक के पास - राजस्व मंत्री

जयपुर, 31 मई। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत कोदूकोटा में आयोजित महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए।

इस मौके पर श्री जाट ने कैंप में आए ग्राम वासियों को राज्य सरकार की 10 मुख्य योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आमजन को इन कैंपों के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपये तक का बीमा, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त रोजगार तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 एवं कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क मिलने का लाभ मिलेगा।

कैंप में लाभार्थियों को संबोधित करते हुए श्री जाट ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से सरकार गरीबों और जरूरतमंद परिवारों को संबल प्रदान कर रही है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आपको अपने घर के नजदीक कैम्पों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है, ऐसे में सभी जागरूक होकर इन कैम्पों का लाभ उठाएं।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*