पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना

*पुलिस मुख्यालय में राज्य स्तरीय साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना*

देश का दर्पण न्यूज
संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय स्तर पर साइबर क्राइम यूनिट की स्थापना की गई है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम डॉ रवि प्रकाश मेहरडा के अधीन इस यूनिट द्वारा निर्धारित कार्य सम्पादित किये जायेंगे। साइबर क्राइम यूनिट के कार्यों में मुख्यतः 7 बिंदुओं को निर्धारित किया गया है। इनमे साइबर अपराध जांच से संबंधित नीतिगत मामलों को तैयार करने के साथ ही साइबर क्राईम पुलिस थानों, 1930 हेल्पलाइन, सीसीपीडब्ल्यूसी आदि इकाइयों का पर्यवेक्षण करना शामिल हैं। यह यूनिट साइबर अपराध से संबंधित मामलों में केन्द्रीय व राज्य एजेंसियों के साथ समन्वय रखेगी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध के मामलों की जांच और साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित शिकायतों की निगरानी करने के साथ ही जागरूकता, अपराध विश्लेषण, अनुसंधान, सर्वेक्षण आदि के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम से संबंधित नीतियों का निर्माण और कार्यान्वय भी करेगी। यूनिट साइबर अपराध के आंकड़ों का विश्लेषण करेगी एवं साइबर अपराध की रोकथाम और पता लगाने पर पुरस्कार प्रदान करने से सम्बंधित कार्यों का भी सम्पादन करेगी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता