जुरहरा, चोरी की केन्ट्रा बरामद तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चोरी की केन्ट्रा बरामद


तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जुरहरा, रेखचन्द्र भारद्वाज: जुरहरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के तहत चोरी की एक केन्ट्रा गाड़ी को बरामद करते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जुरहरा थानाधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार दिनांक 27.05.2023 को चोरी की एक केन्ट्रा की नम्बर प्लेट पर फर्जी नम्बर अंकित कर उपयोग में लेने पर आरोपीगण आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी ग्राम जीराहेडा थाना जुरहरा, हासिम पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा, समीन पुत्र कमालूद्वीन जाति मेव निवासी ग्राम खैरावा थाना जुरहरा के खिलाफ मामला दर्ज कर उपरोक्त कैन्ट्रा गाडी को ग्राम खैरावा से जप्त कर मुलजिमान की तलाश शुरू कर दी है।

जुरहरा थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 26.05.2023 को ग्राम खैरावा से मुखबीर की सूचना पर एक आयशर कैन्ट्रा गाडी को संदिग्ध अवस्था में मिलने पर धारा 102 जा.फौ. में जप्त किया गया था। जिसकी जॉंच एएसआई रणजीत सिंह से कराई गई तो ज्ञात हुआ है कि उपरोक्त कैन्ट्रा गाडी को आरोपीगण आशिक उर्फ आसिफ पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा, हासिम पुत्र कल्लू जाति मेव निवासी जीराहेडा थाना जुरहरा व समीन पुत्र कमालूद्वीन जाति मेव निवासी ग्राम खैरावा थाना जुरहरा द्वारा बाहर से लेकर आये थे। परन्तु पुलिस द्वारा चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान तथा सुदर्शन चक्र अभियान के दौरान गांवों में दी जा रही दबिश से घबराकर उपरोक्त आरोपीगण ने केन्ट्रा गाडी को ग्राम खैरावा में खडा कर दिया। पुलिस द्वारा गाडी के रजिस्ट्रेशन नम्बर को राजकॉप ऐप्प पर डालने से इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर तथा गाडी पर अंकित चैसिस नम्बर व इंजन नम्बर में भिन्नता पायी गई। थानाधिकारी ने बताया कि मुलजिमान द्वारा केन्ट्रा गाडी पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चोरी की गाडी को उपयोग में लेने पर मामला दर्ज किया गया है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

फोटो-01 पुलिस द्वारा बरामद की गई केन्ट्रा गाड़ी।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता