पातेपुर महंत विश्व मोहन दास के सहयोग से मृतक वृद्धा का हुआ अंतिम संस्कार

पातेपुर महंत विश्व मोहन दास के सहयोग से मृतक वृद्धा का हुआ अंतिम संस्कार 

देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार 

पातेपुर : पातेपुर नगर पंचायत वार्ड 09 में दलित महिला को समाज से बहिष्कृत किए जाने के प्रकरण में पुलिस पर हुए हमले व पुलिस की कार्रवाई के भय से पूरे मोहल्ले के पुरुष और महिला घर छोड़कर भागे हुए हैं। बीती रात हाट में सब्जी बेचकर गुजर-बसर करने वाली 75 वर्षीया वृद्धा पार्वती देवी का निधन हो गया। दाह-संस्कार तो दूर अर्थी को कोई कंधा देने वाला भी गांव में नहीं था। इसकी जानकारी होने पर पातेपुर महंत विश्वमोहन दास ने पहल कर वृद्धा का दाह-संस्कार कराया। पातेपुर श्री राम जानकी मठ के महंत 
बाबा विश्वमोहन दास की पहल पर फुटबॉल खिलाड़ियों ने कंधा देकर वृद्ध महिला के शव को हाजीपुर पहुंचाया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष सनोज पासवान, टुनटुन सिंह, संजय राय, छोटे, रामचन्द्र राय अनिल शर्मा, मृतका के घर पहुंचे। वृद्धा के शव के पास एक-दो वही महिलाएं थी जिनका पुलिस पर हमला मामले में हुए एफआईआर में नाम नहीं था। पूरी बस्ती में सन्नाटा छाया हुआ था। महंत विश्वमोहन दास ने पातेपुर रामानंद दास फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की टीम को बुलाया। महंत ने कफ़न-लकड़ी का प्रबंध किया। फुटबॉल खिलाड़ियों ने वृद्धा की अर्थी को कंधा देकर न केवल श्मशान पहुंचाया बल्कि विधिवत दाह-संस्कार किया। बताया गया कि 75 वर्षीया पार्वती देवी  
हाट में सब्जी बेचकर गुजारा करती थी। पति राजा राम की पहले ही मौत हो चुकी है। एकमात्र पुत्र विजय राम नशेरी है। पोता 15 वर्ष का राजन कुमार दिल्ली रहता है। पोती काजल 17 वर्ष एवं छोटी पोती राज कल्याणी की परवरिश भी वृद्धा किया करती थी। हाजीपुर पहुंचे वृद्ध महिला के अंतिम संस्कार में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह, पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता