वैशाली समाहरणालय हाजीपुर के प्रांगण में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली बिक्रेता दुकान के लिए प्रकाशित मेधा सूची पर दावा-आपत्ति के लिए कैम्प लगाया गया है ।
देश का दर्पण न्यूज संवाददाता रमेश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट बिहार वैशाली से
दावा-आपत्ति लेने के लिए लगाया गया कैम्प
वैशाली समाहरणालय हाजीपुर के प्रांगण में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली बिक्रेता दुकान के लिए प्रकाशित मेधा सूची पर दावा-आपत्ति के लिए कैम्प लगाया गया है ।
जिसमें अनुमंडलवार एवं प्रखंडवार काउंटर बनाये गए हैं। कैम्प में वरीय अधिकारियों के साथ सम्बंधित प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक भी उपस्थित रहेंगे।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी वैशाली अरुण कुमार सिंह के द्वारा बताया गया है कि बिहार लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के संकल्प ज्ञापांक 3222, दिनांक 21.जुलाई.2022 के निहित प्रावधानों के आलोक में वैसे आवेदक जिन्होने वर्ष 2018 में सार्वजनिक जन वितरण प्रणाली विक्रेता की नई अनुज्ञप्ति हेतु हाजीपुर, महुआ, एवं महनार अनुमंडल अंतर्गत आवेदन किया था। उनकी अनुमंडल पदाधिकारी, हाजीपुर, महुआ एवं महनार से अनुशंसा के साथ औपबंधिक मेधा सूची प्राप्त हुआ है। जिसे जिला चयन समिति से अनुमति के उपरान्त दावा / आपत्ति प्राप्त करने हेतु दिनांक 24.मई.2023 को प्रकाशित किया जाएगा। इस सूची को वैशाली जिला के आधिकारिक वेवसाईट https://vaishali.nic.in, जिला आपूर्ति कार्यालय के सूचना पट्ट, सभी संबंधित अनुमंडल कार्यालय के सूचना पट्ट एवं सभी संबंधित प्रखंड तथा नगर पंचायत / नगर परिषद के सूचना पट्ट पर देखा जा सकता है। इस सूची से असंतुष्ट आवेदक प्रकाशन के तिथि के 15 दिनों के भीतर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, वैशाली के समक्ष लिखित दावा आपत्ति समर्पित कर सकते है। इस हेतु स्थापित किये गये अनुमंडलवार / प्रखण्डवार काउन्टर पर दावा आपत्ति समाहरणालय सभागार, वैशाली (हाजीपुर) में 11.00 बजे से 03.00 तक लिया जाएगा। अंतिम निर्धारित तिथि दिनांक 09.जून.2023 के उपरांत किसी भी प्रकार का दावा-आपत्ति स्वीकार नही की जाएगी।
Comments
Post a Comment