राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री, मदरसा विद्यार्थियों को भी मिलेगी 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म
राजस्थान सरकार
मुख्यमंत्री जनसम्पर्क प्रकोष्ठ
मदरसा विद्यार्थियों को भी मिलेगी 2 सेट निःशुल्क यूनिफार्म
- 2.07 लाख से अधिक विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
- 15.34 करोड़ रुपए की स्वीकृति
जयपुर, 30 मई। राज्य के मदरसों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को भी 2 सेट निःशुल्क यूनिफॉर्म दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शिक्षा विभाग की तर्ज पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर संचालित मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
श्री गहलोत की स्वीकृति से मदरसों के कुल 2 लाख 7 हजार से अधिक विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित होगी। इसमें 15.34 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में मदरसों में भी निःशुल्क यूनिफॉर्म उपलब्ध कराने के संबंध में घोषणा की थी।.
Comments
Post a Comment