Posts

राजसमंद।कांकरोली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई हाउसिंग बोर्ड से चोरी हुई स्विफ्ट कार का खुलासावाहन चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, पाली-भीलवाड़ा से दो ईको कारें भी बरामद।

Image
https://youtu.be/dR-0-tM-7Aw?si=NxASjDeo44L0tP1N राजसमंद। कांकरोली थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई  हाउसिंग बोर्ड से चोरी हुई स्विफ्ट कार का खुलासा वाहन चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार,  पाली-भीलवाड़ा से दो ईको कारें भी बरामद। थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने दी जानकारी राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने ऑलोक स्कूल हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्ट डिज़ायर कार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए वाहन चोरी में लिप्त एक सक्रिय गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पाली व भीलवाड़ा जिलों से चोरी की गई दो ईको कारें भी बरामद की गई हैं। प्रार्थी सर्वजीत सिंह निवासी हनुमानगढ़ (हाल ऑलोक स्कूल के पास) ने 13 नवंबर को रिपोर्ट दी कि उनकी स्विफ्ट डिज़ायर कार (आरजे 13 सीए 8122) 12 नवंबर की रात घर के बाहर से चोरी हो गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देश, एएसपी महेंद्र पारीक व डीएसपी नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में SHO सरोज बैरवा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, रात्री गश्त बढ़ाई और संदिग्धों स...

डीडवाना में कस्टोडियन जमीनों को लेकर किसानों आंदोलनरत है और जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 16 दिनों से महापड़ाव जारी है।

Image
*डीडवाना जिला से मोहम्मद साकिर राजस्थान*  *डीडवाना से खबर* डीडवाना : कस्टोडियन जमीन मामले में मुख्य सचिव व शासन सचिव से मिले विधायक यूनुस खान ज्ञापन सौंपकर कस्टोडियन भूमि के वास्तविक कब्जाधारियों को विधिसम्मत अधिकार दिलाने की मांग सरकार ने संवेदनशीलता से विचार का दिया भरोसा कस्टोडियन भूमि मुद्दे पर कमेटी बनाएगी सरकार  एंकर - डीडवाना में कस्टोडियन जमीनों को लेकर किसानों आंदोलनरत है और जिला कलेक्ट्रेट के सामने पिछले 16 दिनों से महापड़ाव जारी है। इसी बीच विधायक यूनुस ख़ान ने आज दर्जनों किसानों के साथ मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास तथा राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम से मुलाकात कर कस्टोडियन भूमि पर बसे वास्तविक कब्जाधारियों को विधिसम्मत जमीनें आवंटन करने की मांग की।  इस दौरान विधायक यूनुस ख़ान ने बताया कि डीडवाना के शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में सैकड़ों परिवार पिछले कई दशकों से कस्टोडियन भूमि पर निवास और कृषि कार्य कर रहे हैं, किंतु उन्हें अब तक कानूनी स्वामित्व का अधिकार प्राप्त नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि इन परिवारों ने स्व...

नेता प्रतिपक्ष की एक्स पोस्ट पर पलटवार**नेता प्रतिपक्ष की राजनीति सोशल मीडिया पर टिकी**तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल**जोजड़ी नदी की समस्या का स्थायी समाधान कर रही सरकार, डीपीआर बनाने का वर्कऑर्डर हुआ जारी - डॉ. प्रेमचंद बैरवा*

Image
* नेता प्रतिपक्ष की एक्स पोस्ट पर पलटवार* *नेता प्रतिपक्ष की राजनीति सोशल मीडिया पर टिकी* *तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल* *जोजड़ी नदी की समस्या का स्थायी समाधान कर रही सरकार, डीपीआर बनाने का वर्कऑर्डर हुआ जारी - डॉ. प्रेमचंद बैरवा* *कांग्रेस ने किसानों को कर्ज तले दबाए रखा, अब दिखा रहे झूठी सहानुभूति* *हमारी सरकार में किसानों को मिल रही राहत, राम जल सेतु लिंक परियोजना किसानों के लिए वरदान - श्री सुरेश सिंह रावत* जयपुर, 29 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बिना जानकारी के झूठ की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी ट्वीट की कहानियां नहीं टिक सकती। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जूली को पता होना चाहिए कि जोजड़ी नदी की समस्या 15 साल से भी पुरानी है। हमारी सरकार ने इस समस्या के स्थायी समाधान के साथ ही प्रभावित खेतों और परिवारों के लिए कई कदम उठाए हैं। जूली ट्वीट में यह भी बता दें कि कांग्रेस ने इस समस्या के समाधान के लिए क्या किया। डॉ. बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार में पिछले वर्ष जल-प्रभावित 5 पंचायतों के ...

नेता प्रतिपक्ष की एक्स पोस्ट पर पलटवार**नेता प्रतिपक्ष की राजनीति सोशल मीडिया पर टिकी**तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल*

Image
* नेता प्रतिपक्ष की एक्स पोस्ट पर पलटवार* *नेता प्रतिपक्ष की राजनीति सोशल मीडिया पर टिकी* *तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी दावे फेल* *जोजड़ी नदी की समस्या का स्थायी समाधान कर रही सरकार, डीपीआर बनाने का वर्कऑर्डर हुआ जारी - डॉ. प्रेमचंद बैरवा* *कांग्रेस ने किसानों को कर्ज तले दबाए रखा, अब दिखा रहे झूठी सहानुभूति* *हमारी सरकार में किसानों को मिल रही राहत, राम जल सेतु लिंक परियोजना किसानों के लिए वरदान - श्री सुरेश सिंह रावत* जयपुर, 29 नवम्बर। उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बिना जानकारी के झूठ की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन तथ्यों के आगे कांग्रेस के फर्जी ट्वीट की कहानियां नहीं टिक सकती। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जूली को पता होना चाहिए कि जोजड़ी नदी की समस्या 15 साल से भी पुरानी है। हमारी सरकार ने इस समस्या के स्थायी समाधान के साथ ही प्रभावित खेतों और परिवारों के लिए कई कदम उठाए हैं। जूली ट्वीट में यह भी बता दें कि कांग्रेस ने इस समस्या के समाधान के लिए क्या किया। डॉ. बैरवा ने कहा कि हमारी सरकार में पिछले वर्ष जल-प्रभावित 5 पंचायतों के ...

ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का भव्य शुभारंभ; राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया उद्घाटन

Image
ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का भव्य शुभारंभ; राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया उद्घाटन जयपुर,  राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का शानदार आगाज़ हुआ। ईक्यू इंटरनेशनल मैगज़ीन और सी2जेड – सोलर एंड डीकार्बनाइजेशन मार्केटप्लेस द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया। उद्घाटन समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा, राजस्थान पहले ही देश का नंबर–1 सोलर स्टेट बन चुका है, और अब राज्य बड़े पैमाने पर सोलर–हाइब्रिड, स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में निवेश आकर्षित कर रहा है ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा, प्रगतिशील नीतियों, बड़े सोलर पार्क्स और अत्याधुनिक ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण राजस्थान आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी ग्रीन–एनर्जी हब बनने की दिशा में अग्रसर है एक्सपो के पहले ही दिन ...

पुरानी पेंशन बहाल, राज्य सरकार ने कर्मचारियों की जीत मानते हुए जारी किया स्पष्टीकरण आदेश

Image
  पुरानी पेंशन बहाल, राज्य सरकार ने कर्मचारियों की जीत मानते हुए जारी किया स्पष्टीकरण आदेश जयपुर, 26 नवंबर। राजस्थान में बोर्ड, निगम, राजकीय उपक्रम, स्वायत्त शासी संस्थाओं और विश्वविद्यालयों के हजारों कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। राज्य सरकार ने आज स्पष्ट किया है कि इन संस्थाओं में 31 अक्टूबर 2023 तक कार्यरत या सेवानिवृत्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ निरंतर मिलता रहेगा और इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। इससे पहले वित्त विभाग के 6 जून 2025 और 9 अक्टूबर 2025 के आदेशों में इन संस्थाओं की वित्तीय स्थिति का हवाला देकर GPF लिंक्ड पेंशन स्कीम लागू करने की कोशिश की गई थी, जिसे कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन को समाप्त करने की साजिश बताया था। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के नेतृत्व में कर्मचारियों ने इन आदेशों का तीव्र विरोध किया। प्रदेश भर में ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और आंदोलन चलाए गए। कर्मचारी महासंघ ने इसे राज्य सरकार की दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई करार देते हुए पुरजोर संघर्ष किया। आंदोलन की गंभीरता को देखते...

जयपुर: पंजाब के फिरोजपुर से आए गैंग ने ब्रह्मपुरी में हथियार दिखाकर कार लूटी, दो घंटे में शाहपुरा से महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Image
  जयपुर: पंजाब के फिरोजपुर से आए गैंग ने ब्रह्मपुरी में हथियार दिखाकर कार लूटी, दो घंटे में शाहपुरा से महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार **जयपुर, 23 नवंबर 2025 (विशेष संवाददाता):** राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात ने पुलिस को हाई अलर्ट पर ला दिया। पंजाब के फिरोजपुर जिले से आए तीन अपराधियों के गैंग ने ब्रह्मपुरी इलाके में एक कार चालक को हथियार दिखाकर उसकी कार और अंदर बैठे पालतू कुत्ते को लूट लिया। घटना के महज दो घंटे बाद ही पुलिस ने जीपीएस ट्रैकिंग के जरिए चोरी की गई कार को शाहपुरा में ढूंढ निकाला और गैंग की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार कर लिया। बाकी दो आरोपी फरार हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा घटना शनिवार सुबह ब्रह्मपुरी के एक पार्क के पास घटी। पीड़ित डेलन बर्मन एक स्कूल प्रशासक के लिए ड्राइवर हैं। वे मालिक के पालतू कुत्ते (चाउ-चाउ नस्ल का, जिसकी कीमत 25,000 से 1.25 लाख रुपये बताई जा रही है) को टहलाने ले जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट की, गैंग के सदस्यों ने उन्हें घेर लिया। एक आरोपी ने हथियार ता...