ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का भव्य शुभारंभ; राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया उद्घाटन

ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का भव्य शुभारंभ; राजस्थान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया उद्घाटन
जयपुर, 

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में ‘ग्लोबल सोलर एक्सपो – राजस्थान 2025’ का शानदार आगाज़ हुआ। ईक्यू इंटरनेशनल मैगज़ीन और सी2जेड – सोलर एंड
डीकार्बनाइजेशन मार्केटप्लेस द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया। उद्घाटन समारोह में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा, राजस्थान पहले ही देश का नंबर–1 सोलर स्टेट बन चुका है, और अब राज्य बड़े पैमाने पर सोलर–हाइब्रिड, स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट्स में निवेश आकर्षित कर रहा है ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने कहा, प्रगतिशील नीतियों, बड़े सोलर पार्क्स और अत्याधुनिक ग्रिड इन्फ्रास्ट्रक्चर के कारण राजस्थान आने वाले समय में देश की सबसे बड़ी ग्रीन–एनर्जी हब बनने की दिशा में अग्रसर है एक्सपो के पहले ही दिन बड़ी संख्या में उद्योग प्रतिनिधि, निवेशक, नीति–निर्माता, तकनीकी विशेषज्ञ और स्टार्टअप्स पहुंचे। इस वर्ष एक्सपो में लगभग 2000 विज़िटर्स, 100 से अधिक प्रदर्शक कंपनियाँ और 75 से अधिक वक्ता शामिल हो रहे हैं, जिससे यह आयोजन नवीकरणीय ऊर्जा सेक्टर का राजस्थान में अब तक का सबसे बड़ा मंच साबित हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*